herzindagi
how to grow chandni flower at garden

गार्डन में बहुत आसानी से लगा सकते हैं चांदनी के फूल, जानें लगाने का सही तरीका

घरों में सजावट से लेकर पूजा के फूल तक, लोग कई तरह के पौधे और फूल अपने घर में लगाते हैं। फूल हमारे दैनिक पूजा से लेकर डेकोरेशन तक रोजमर्रा की कई चीजों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-10-09, 15:24 IST

गार्डनिंग करने के शौकीन लोग अपने घरों में खूब सारे पेड़-पौधे और फूल लगाते रहते हैं। गार्डनिंग करने वाले लोगों को यह अच्छे से पता होता है कि कौन सा फूल या पौधा कब और कैसे लगाना है। किसे कितनी देखभाल की जरूरत है और किसके लिए कौन सा खाद उपयुक्त है। ऐसे बहुत से लोग हैं जो गार्डनिंग में रूची तो रखते हैं, लेकिन उन्हें गार्डनिंग के विषय में जानकारी कम होती है। ऐसे में आज आपको चांदनी फूल के बारे में बताएं। खूबसूरत सफेद रंग के पांच से छः पंखुड़ी वाले इस फूल को डगर फूल के नाम से भी जाना जाता है। डगर का फूल बारह महीने खिलते रहता है, तेज ठंड और तेज धूप एवं गर्मी में इस फूल के पेड़ में कम फूल खिलने लगते हैं। देवी-देवताओं के पूजन और महिलाओं के गजरा के लिए इस फूल का उपयोग किया जाता है। तो चलिए बिना देर किए इस फूल को कैसे लगाना है इसके बारे में जानेंगे।

कैसे लगाएं चांदनी का फूल 

chandni flower

  • चांदनी या डगर फूल लगाने के लिए दो तरीके हैं एक तो आप बाजार या नर्सरी से चांदनी के छोटे पौधे ले आएं और उसे डायरेक्ट मिट्टी में लगाकर पौधे तैयार कर सकते हैं। वहीं दूसरा तरीका है कि आप किसी भी गुड़हल के पेड़ से 5-6 मजबूत डाली को काटकर 2-3 फीट लंबाई में काटकर रखें। डाली के कोमल पत्ते और भाग को काटकर अलग कर लें।
  • अब एक टब में मिट्टी और कोको पीट को मिलाएं। मिक्स करने के बाद 5-6 पॉलीथिन में आधा भरें। आधा में जब मिट्टी औरकोको पीट का मिक्स भर लें तब काटे हुए मजबूत डाली को सभी पॉलीथिन में तिरछा लगाएं।
  • तिरछा लगाने के बाद बचे हुए मिट्टी को अच्छे से भर दें और सभी पॉलीथीन में पानी डालकर आधा-धूप और आधा छांव वाले जगह पर रखें। रोजाना पानी डालते रहें। 15-20 दिनों बाद पौधे के सभी पत्ते झड़ जाएंगे और उसमें से छोटी-छोटी पत्ती आ जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Herbs Plants के लिए बेस्ट हैं 3 ये खाद, पौधों की ग्रोथ होगी अच्छी


chandni flower growing tips

  • जब चांदनी की डाली में पत्ती आ जाए तो आप इस तैयार पौधे को मिट्टी या गमले में लगा सकते हैं।
  • मिट्टी या गमले में लगाने से पहले पॉलीथिन को मिट्टी से निकालकर अलग कर लें।
  • अब जिस स्थान या गमले में पौधे लगाने वाले हैं वहां गड्ढा कर लें और मिट्टी में कोकोपीट मिलाकर पौधे को जमीन या गमले में रखकर मिट्टी से भर दें।
  • रोजाना पानी दें और मिट्टी में थोड़े-थोड़े दिनों में गोबर का खाद मिलाते रहें। 
  • बढ़ने के बाद चांदनी के पेड़ में खूब सारे फूल खिलते हैं, जिसे आप अकेले नहीं तोड़ सकते। 

इसे भी पढ़ें: गुड़हल के फूल में आ रही है चीटियां, तो इन हैक्स की लें मदद

 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।