herzindagi
Gamle Me Badam Ka Podha Kaise Lgaye

छोटे से गमले में भी उगा सकते हैं बादाम का पौधा, माली से जानें आसान ट्रिक

Gamle Me Badam Ka Podha Kaise Lgaye: क्या आप भी अपने घर के गार्डन में एक गमले में ही बादाम का पौधा लगाना चाहते हैं? आप कुछ आसान टिप्स की मदद से ही बादाम का पौधा एक छोटे गमले में भी उगा सकते हैं। आइए जानें, गमले में बादाम का पौधा कैसे लगाएं?
Editorial
Updated:- 2025-03-04, 20:06 IST

How To Grow Almond Plant In Small Pots: बादाम को सेहत के लिए बहुत ही अच्छा माना जाता है, लेकिन बाजार में इनके दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में एक गार्डनर अपना दिमाग लगाने से भला कैसे पीछे रह सकता है। गार्डनर हमेशा हर चीज खुद से उगाना पसंद करते हैं। इसका इस्तेमाल हलवा बनाने से लेकर शेक तक कहीं भी किया जा सकता है। बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि बादाम का पौधा केवल पहाड़ों में ही उगाया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। अच्छी देखभाल के साथ आप इस पौधे को अपने गमले तक में उगा सकते हैं। 

अगर आप भी बाजार से महंगे बादाम खरीदकर थक चुके हैं, तो अब आपको भी इसे घर पर ही उगाना चाहिए। आज हम आपको घर पर छोटे गमलों में ही बादाम का पौधा लगाने का सबसे आसान तरीका बताएंगे। माली की बताई इस ट्रिक से आपका बहुत बड़ा काम आसान होने वाला है। आइए जानें, क्या बादाम के पेड़ गमलों में उगाए जा सकते हैं? 

यह भी देखें- पौधों में नहीं आ रहे हैं फूल तो अपनाएं बादाम के छिलके का ये देसी नुस्खा

बादाम का बीज तैयार करें

Prepare the Almond Seed

गमले में पौधा लगाने के लिए सबसे पहले बादाम का बीज तैयार करें। इसके लिए 6-7 अच्छी क्वालिटी के साफ बादाम लें। इसे सूती कपड़े में गीला करके लपेट लें। इसके बाद, इसे लपेटकर एयरटाइड कंटेनर में डालें। बादाम को अंकुरित होने तक उसी कंटेनर में रखें। अंकुरण होते ही बीज तैयार हो जाएगा। 

मिट्टी तैयार करें

अब एक बड़े साइज के गमले में साफ मिट्टी भरें। मिट्टी की चुनाव सोचकर करें। अगर मिट्टी ठीक ना हो, तो पौधा बेकार हो सकता है। 70 प्रतिशत मिट्टी और 30 प्रतिशत नेचुरल खाद को मिक्स करें। अब गमले के निचले हिस्से में छेद करें। पानी की निकासी का खास ख्याल रखें। अब मिट्टी और खाद के मिश्रण को गमले में भर लें। 

बीज की ऐसे करें बुआई

मिट्टी में 2 से 3 इंच की गहराई में अंकुरित बादाम के बीज दबा दें। ध्यान रहे बीज का अंकुरित हिस्सा मिट्टी में नीचे की ओर रहना चाहिए। बीच लगाते ही पानी डालें। मिट्टी में जहां-जहां आपने बादाम का बीज लगाया है, इसे किसी प्लास्टिक के बर्तन से ढककर रखें। जब तक गमले में पौधा ना निकल आए, तब तक इसे ढकना होगा। 

इन बातों का भी रखें ख्याल

Take care of these things too

  • बादाम का बीज मिट्टी में लगाने पर उसे रोज दिन में 2 बार पानी दें। 
  • बादाम के पौधे वाले गमले में 6 से 8 सप्ताह के बीच में खाद जरूर डालें। 
  • बादाम का बीज मिट्टी में हल्के हाथों से लगाएं। अंकुरण कहीं से भी खराब ना हो, वरना पौधा सही से नहीं उगेगा।

यह भी देखें- घर पर इस तरह उगाएं बादाम का पौधा, नहीं पड़ेगी मार्केट से खरीदने की जरूरत

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Her Zindagi/Canva

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।