फ्लोर मैट होना बहुत ज्यादा जरूरी है, क्योंकि नीचे की गंदगी को बिस्तर तक न पहुंचाने में मदद करते हैं। हालांकि, समय के साथ, फ्लोर मैट में कई तरह की बदबू आ सकती है। अगर आपके घर में पेट्स हैं, तो इनके कारण भी फ्लोर मैट्स गंदे हो सकते हैं। मानसून में इनसे ज्यादा बदबू आती है।
फ्लोर मैट्स को धोया भी जाता है, लेकिन बारिश के मौसम में नमी होने से वे सूख नहीं पाते हैं और उनसे ज्यादा बदबू आने लगती है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप फ्लोर मैट्स को बिना धोए कैसे सुखा सकते हैं।
फ्लोर मैट से बदबू क्यों आती है?
कई कारणों से फ्लोर मैट से बदबू आ सकती है। आइए आपको ऐसे कुछ फैक्टर्स बताएं जो बदबू का कारण हो सकते हैं-
- अगर फ्लोर मैट गीला हो जाए और सही ढंग से सूखे नहीं, तो इससे गंदी बदबू आ सकती है। इतना ही नहीं, कई बार मैट में फफूंद भी लग जाती है।
- जमा हुई गंदगी, खाने के कण और मिट्टी बैक्टीरिया का कारण बन सकते सकते हैं जो बदबू पैदा करते हैं।
- कई बार हार्श केमिकल उत्पादों के कारण भी बदबू आती है। ये मैट्स को साफ तो कर देते हैं, लेकिन उसके बाद मैट में से बदबू आने लगती है।
- अगर आपके घर में पेट्स हैं, तो उनके बाल जगह-जगह पर लगते हैं और उनके बार-बार यूरिन करने से भी मैट से बदबू आ सकती है।
1. बेकिंग सोडा आएगा काम
बेकिंग सोडा सफाई के लिए एक प्रभावी और प्राकृतिक दुर्गन्धनाशक है। यह गंध को प्रभावी ढंग से बेअसर करने में मदद कर सकता है। यह बदबू को अब्सॉर्ब कर सकता है और बिना धोए आपका मैट साफ हो सकता है।
क्या करें-
- फ्लोर मैट को आंगन में फैला लें और उसके ऊपर मुट्ठी भर बेकिंग सोडा छिड़क दें।
- इसे मैट में कम से कम 30-45 मिनट तक पड़ा रहने दें। अगर मैट्स से बदबू ज्यादा आ रही है, तो उसे रात भर के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद वैक्यूम क्लीनर से मैट को साफ कर लें। यह मैट की सफाई अच्छी तरह से करता है।
2. सिरके का घोल आजमाएं
सफेद सिरका एक और बेहतरीन प्राकृतिक दुर्गन्धनाशक है। यह कई तरह की बदबू को बेअसर कर सकता है। इसे मैट में डालकर उसे धोने की आवश्यकता नहीं है।
क्या करें-
- एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में सफेद सिरका और पानी मिलाएं।
- फ्लोर मैट पर सिरके के घोल को अच्छी तरह से छिड़ककर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद मैट को हवा में सूखने दें। सूखने पर सिरके की गंध गायब हो जाएगी।
3. एसेंशियल ऑयल का करें इस्तेमाल
एसेंशियल ऑयल की तेज गंध मैट्स से आ रही बदबू को दूर ही नहीं करती, बल्कि किसी तरह की बदबू को दूर करने में भी बहुत मदद करती है।
क्या करें-
- आप अपना पसंदीदा कोई भी एसेंशियल ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। तेल का एक छोटा चम्मच स्प्रे बोतल में डालें और उसमें आधा गिलास पानी डालकर अच्छी तरह से हिलाएं।
- फ्लोर मैट को धूप वाले क्षेत्र पर रखें और उसके ऊपर एसेंशियल ऑयल और पानी का मिश्रण स्प्रे करें।
- इसे धूप या हवा में सूखने दें। तेल और पानी हवा में इवेपोरेट हो जाएगा और मैट की बदबू भी दूर हो जाएगी।
4. एक्टिव चारकोल कर सकता है मदद
एक्टिव चारकोल एक शक्तिशाली स्मेल अब्जॉर्वेंट होता है। इसका उपयोग बेकिंग सोडा की तरह किया जा सकता है। यह भी गंदी बदबू को दूर करने के लिए लोकप्रिय है।
क्या करें-
- फ्लोर मैट पर और उसके आस-पास एक्टिव चारकोल पाउच रखें।
- मैट को 3-4 घंटों या रात भर के लिए छोड़ दें।
- चारकोल गंदी बदबू को सोख लेगा। आप अगले दिन पाउच को हटाकर फेंक सकते हैं। इसके बाद मैट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
5. ड्रायर शीट हैं अच्छा विकल्प
क्या आपको पता है कि वॉशिंग मशीन में इस्तेमाल होने वाली ड्रायर शीट भी आपके काम आ सकती है। इससे भी आप मैट की बदबू को आसानी से दूर कर सकते हैं।
क्या करें-
- फ्लोर मैट के नीचे और ऊपर ड्रायर शीट रखें और उन्हें एक-दो दिन के लिए धूप में छोड़ दें।
- ड्रायर शीट बदबू को सोख लेगी और मैट से बदबू आना बंद हो जाएगी।
6. सूरज की रोशनी में सुखाएं फ्लोर मैट्स
अगर आप मैट को धोना नहीं चाहते हैं, तो आप तेज धूप में और खुली हवा में मैट को सुखाने रख सकते हैं। तेज धूप में प्राकृतिक कीटाणुनाशक गुण होते हैं और ताजी हवा गंध को दूर करने में मदद कर सकती है।
क्या करें-
- अपने फ्लोर मैट को सीधे धूप में बाहर लटकाएं या रखें।
- उन्हें कई घंटों के लिए छोड़ दें। ध्यान रखें कि ऐसा तभी करें जब तेज धूप हो।
- सूरज की रोशनी और ताजी हवा गंध को खत्म करने और बैक्टीरिया या मोल्ड को मारने में मदद करेगा।
अब इन टिप्स की मदद से आप भी फ्लोर मैट्स को बिना धोए साफ कर सकते हैं। आप मैट्स और कार्पेट्स की सफाई कैसे करते हैं, हमें जरूर बताएं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया, तो इसे लाइक करें और फेसबुक पर दोस्तों के साथ शेयर करें। ऐसे ही क्लीनिंग टिप्स जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों