मार्च का महीना शुरू होने जा रहा है। इसके साथ ही अब गर्मियों का मौसम शुरू हो जाएगा। अभी इन दिनों सुबह-शाम की हल्की सर्दी है। वहीं दिन के समय में पड़ने वाली तेज धूप में बेहद गर्मी का एहसास होने लगता है। ऐसे में बहुत लोगों ने वुलन कपड़े रखकर गर्मी के कपड़े निकालने शुरु भी कर दिए होंगे। महीनों से सूटकेस में बंद पड़े कपड़ों में अजीब सी बदबू आने लगती है। जिसके चलते बदबूदार कपड़ों को पहनने के भी मन नहीं करता है। यह स्मेल सीलन या बंद रहने के कारण हवा की कमी और बैक्टीरिया की भी हो सकती है। ऐसे में हम सभी कपड़ों को धुलने लगते हैं, लेकिन इतने सारे कपड़े धोना आसान बात नहीं होती है।
यदि आपके भी महीनों से बंद पड़े कपड़ों में से गंध आ रही है तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं। जिनकी मदद से आप अपने कपड़ों की गंदी बदबू को दूर करके उनको खुशबूदार बना सकती हैं। आइए जानें इनको करने का तरीका।
यदि आपके भी गर्मियों वाले कपड़ों में से स्मेल आ रही है तो आप उसके लिए फैब्रिक फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह आपको आसानी से मार्केट में कई तरह के फ्रेग्नेंस में मिल जाएंगे। इनकी कीमत भी ज्यादा नहीं होती है। इसको आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकती हैं। इनको आप खरीदकर अपने उन स्मेल वाले कपड़ों पर डालें और कुछ देर के लिए सूटकेस बंद कर दें। थोड़ी देर बाद जब आप खोलेंगी तो आपको कपड़ों में से महक आने लगेगी। आप फैब्रिक फ्रेशनर घर पर भी तैयार कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: कपड़े से आती है पसीने की बदबू, इन तीन तरीके से पाएं छुटकारा
कॉफी बीन्स भी आपके कपड़ों की गंदी बदबू को दूर करने में मदद कर सकती है। इसके लिए आपको एक कॉफी बीन्स को एक पतले कपड़े में रखकर बांधकर पोटली बना लेनी है। इसके बाद आप इसको अपने कपड़ों के बीच में रख दें। कॉफी बीन्स आपके कपड़ों की सारी स्मेल को और नमी को सोख लेंगे। जिससे कपड़ों में से स्मेल गायब हो जाएगी।
आप एसेंशियल ऑयल की मदद से भी अपने कपड़ों को महका सकती हैं। इनको भी आप या तो घर में बना सकती हैं और या फिर मार्केट से खरीद सकती हैं। इसके लिए आपको एक सूती रुमाल लेकर उसमें एसेंशियल ऑयल को डालना है। इसको आप दो तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं। पहला आप इस रुमाल को कपड़ों के बीच में रख दें या फिर सभी कपड़ों पर इसको रगड़ दें।
यह सबसे आसान और सरल तरीका है। इसके लिए आपको अपने सभी कपड़ों को जहां अच्छी धूप आती हो वहां करीब दो दिन धूप दिखानी है। धूप की तेज किरणें कपड़ों में से बैक्टीरिया, सीलन और हर तरह की बदबू को दूर आकर देंगी।
ये भी पढ़ें: कारपेट फ्रेशनर का इस्तेमाल करते समय इन छोटे-छोटे टिप्स का रखें ध्यान
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।