अपने घर को डेकोरेट करते समय अक्सर हम सभी कारपेट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। लेकिन समय के साथ ना केवल कारपेट गंदा हो जाता है, बल्कि उसमें से अजीब सी महक भी आने लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने कारपेट को मेंटेन करने के लिए उसे साफ करने के साथ-साथ बदबू को भी दूर करें। इसके लिए कारपेट फ्रेशनर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
आजकल मार्केट में कारपेट फ्रेशनर आसानी से अवेलेबल हैं। इतना ही नहीं, कारपेट फ्रेशनर को घर पर भी बनाया जा सकता है। अमूमन यह माना जाता है कि कारपेट फ्रेशनर की मदद से चुटकियों में कारपेट से आने वाली बदबू को दूर किया जा सकता है। यह यकीनन सच है। लेकिन कारपेट फ्रेशनर से मैक्सिमम बेनिफिट पाने के लिए जरूरी है कि आप इसे सही तरह से इस्तेमाल करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि कारपेट फ्रेशनर का इस्तेमाल करते समय आपको किन-किन बातों का खासतौर पर ख्याल रखना चाहिए-
सोच-समझकर चुनें कारपेट फ्रेशनर
आजकल मार्केट में कई तरह के कारपेट फ्रेशनर मिलते हैं और लोग उन्हें बिना सोचे-समझे ही खरीद लाते हैं। जबकि आपको पहले यह जरूर चेक करना चाहिए कि आप जिस फ्रेशनर का इस्तेमाल कर रहे हैं, वह आपके कारपेट के लिए सही है या नहीं। खासतौर से, अगर आपका कारपेट नेचुरल फाइबर या सेंसेटिव मैटीरियल से बना है तो इसका ध्यान रखना और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है।
वैक्यूम करें कारपेट
कभी भी कारपेट फ्रेशनर का इस्तेमाल सीधे ही कारपेट पर ना करें। बल्कि इससे पहले कारपेट को जल्दी से वैक्यूम करें। इससे धूल और गंदगी हटाने में मदद मिलती है और कारपेट फ्रेशनर ठीक उसी जगह पर सेटल हो जाता है, जहां पर आप चाहते हैं।
सही तरह से स्प्रिकंल करें
जब आप कारपेट फ्रेशनर का इस्तेमाल कर रही हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि आप फ्रेशनर को हल्के से स्प्रिकंल या स्प्रे करें। अगर आप पाउडर का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो छलनी का इस्तेमाल किया जा सकता है। कभी भी एक ही जगह पर बहुत अधिक कारपेट फ्रेशनर को स्प्रिंकल ना करें।
दोबारा करें वैक्यूम
कारपेट फ्रेशनर का इस्तेमाल करने से पहले और बाद में वैक्यूम करना जरूरी होता है। एक बार जब आप कारपेट फ्रेशनर को स्प्रिंकल करते हैं तो उसके बाद इसे 20-30 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें। इससे फ्रेशनर कारपेट पर मौजूद किसी भी तरह की महक को सोख लेता है और अपनी खुशबू छोड़ता है। इसके बाद आप कारपेट को अच्छी तरह से वैक्यूम करें। वैक्यूम करने के बाद किसी भी तरह की महक और कारपेट फ्रेशनर के कण भी निकल जाते हैं।
यह भी पढ़ें-Railway Stations Board Facts: रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर आखिर क्यों लिखी होती है समुद्र तल की ऊंचाई?
ज़रूरत अनुसार करें इस्तेमाल
कारपेट फ्रेशनर का इस्तेमाल कब और कितनी बार किया जाना चाहिए, इसे लेकर किसी तरह का कोई नियम नहीं है। आप इसे अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं। मसलन, ज़्यादातर घरों में कारपेट फ्रेशनर का इस्तेमाल हफ़्ते में एक बार ही करना काफ़ी माना जाता है, लेकिन अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं या ज़्यादा लोग आते-जाते हैं, तो आप इसे अधिक बार भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Mooli Growing Tips: साग और पराठे खाने के हैं शौकीन, प्लास्टिक बास्केट में ऐसे ग्रो करें मूली
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों