Garden Tips: गार्डन से स्लग कीड़े को दूर रखने के लिए अपनाएं ये नेचुरल तरीके

अगर आप भी गार्डन से स्लग कीड़ों को हमेशा के लिए भगाना चाहती हैं तो ये नेचुरल तरीके आपके काम के लिए हो सकते हैं।

easy tips to get rid of slugs from garden

अगर आप गर्डिंग करना पसंद कर करती हैं तो गार्डन में लगने वाले स्लग कीड़े को भगाने के बारे में भी ज़रूर जानती होंगी? अगर नहीं, तो ये लेख आपके काम के लिए हो सकता है। अक्सर बरसात के दिनों में स्लग कीड़े पौधों के लिए बेहद ही नुकसानदायक होते हैं। यह पौधों, उसकी पत्तियां और फूलों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में समय रहते गार्डन एरिया से इस कीड़े को दूर रखना बहुत ज़रूरी हो जाता है।

हम आपको नेचुरल तरीके से तैयार कीटनाशक स्प्रे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से स्लग कीड़े को हमेशा के लिए भगा सकती हैं। यहीं नहीं घर पर तैयार इस स्प्रे की मदद से आप स्टोर रूम, बालकनी आदि जगहों पर लगने वाले बरसाती कीड़ों को भी आसानी से भगा सकती हैं, तो आइए जानते हैं-

गार्डन से कीड़े-मकोड़ें भगाए

tips to get rid of slugs from garden

कई महिलाएं पौधों से स्लग कीड़ों को भगाने के लिए तरह-तरह के कीटनाशक स्प्रे मार्केट से लाकर इस्तेमाल करती हैं, लेकिन, स्लग कीड़े भागते तो नहीं है, इससे पौधे ज़रूर मर जाते हैं। ऐसे में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड, नींबू रस और बेकिंग सोडा आदि की मदद से तैयार स्प्रे से आप आसानी से इस कीड़े को भगा सकती हैं। इस स्प्रे की मदद से स्लग भी आसानी से भाग जाएंगे और पौधे भी नहीं मरेंगे। इस स्प्रे का इस्तेमाल अन्य कीड़ों को भगाने के लिए भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:वेस्ट चीजों से क्रिएटिव आइडिया अपनाएं और अपने गार्डन को खूबसूरत बनाएं

ऐसे बनाएं स्लग कीड़े को भगाने के लिए नेचुरल कीटनाशक स्प्रे

how to get rid of bugs from home

अन्य दिनों के मुकाबले बरसात के दिनों में स्लग कीड़े गार्डन में कुछ अधिक ही दिखाई देते हैं। ये कीड़े पौधों, उसकी पत्तियां और फूल और फलों को भी अपना शिकार बना लेते हैं। ये कीड़े कभी-कभी घर की दीवारों पर भी चढ़ने लगते हैं और बालकनी तक भी पहुंच जाते हैं। आपको बता दें कि इस नेचुरल स्प्रे के छिड़काव से कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है।(बरसाती कीड़े-मकोड़ें भगाने के उपाय)

सामग्री की ज़रूरत

  • हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड-3 चम्मच
  • पानी-आवश्यकतानुसार
  • बेकिंग सोडा-2 चम्मच
  • नींबू का रस-2 चम्मच
  • स्प्रे बोतल-1

बनाने का तरीका

how to get rid of slugs from garden inside

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड और पानी को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण में बेकिंग सोडा और नींबू रस डालकर मिला लें और स्प्रे बोतल में भर लें।
  • स्प्रे बोतल में भरने के बाद बोतल को चार से पांच मिनट के लिए हिला-डुला लें ताकि सभी मिश्रण अच्छे से मिल जाए।

इस्तेमाल करने के तरीका

keep aways slungs from garden

  • तैयार कीटनाशक स्प्रे को पौधे के पत्तों, फूल और फल पर आच्छे से छिड़काव कर दें। इसकी तेज गंध से स्लग कीड़े कभी भी पौधे के करीब भी नहीं आएंगे।
  • इसके अलावा पौधे के आसपास की जगहों पर भी इसका छिडकाव कर दें। इससे पौधे तक पहुंच ही नहीं पाएंगे।
  • इस स्प्रे की मदद से आप स्टोर रूम या फिर घर के किसी अन्य हिस्सों में भी कीड़ों को भगाने के लिए छिड़काव कर सकती हैं।
  • इसके अलावा इस स्प्रे की मदद से आप बरसाती कीड़े-मकोड़ें को भी आसानी से भगा सकती हैं।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP