सर्दियों के मौसम में किचन की अलमारी में लगते हैं कीड़े, तो अपनाएं ये टिप्स

अगर सर्दियों के मौसम में किचन की अलमारी में छोटे-छोटे कीड़े अधिक लगने लगे हैं, तो आप उन्हें भगाने के लिए इन टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

how to get rid of pantry bugs in winter tips

'घर के साथ-साथ किचन का फर्श तो एकदम क्लीन है यार! हां, रोज-रोज सफाई जो होती है। लेकिन, ये क्या-किचन की अलमारी से तो कीड़े निकल रहे हैं? अरे, उधर की अलमारी से भी छोटे-छोटे कीड़े निकल रहे हैं। हां यार! इन सर्दियों के मौसम में इन छोटे-छोटे कीड़ों से मैं परेशान हो गई हूं। कई बार इन्हें भगाने की कोशिश की लेकिन, फिर चार से पांच दिनों के बाद आ जाते हैं'। ये शब्द या लाइन आपने किसी न किसी के घर में ज़रूर सुना होगा।

अक्सर सर्दियों के मौसम में हवा में नमी या सीलन होने की वजह से किचन की अलमारी को छोटे-छोटे कीड़े अपना घर बना लेते हैं। कई बार ऑयली जगह होने के कारण किचन अलमारी से कीड़े भागने का नाम भी नहीं लेते हैं। ऐसे में अगर आप भी सर्दियों के मौसम में किचन कैबिनेट में लगने वाले कीड़ों से परेशानी रहती हैं, तो आपको भी इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि, इस लेख में हम आपको कुछ आसान टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप उन्हें हमेशा के लिए भगा सकती हैं, तो आइए जानते हैं।

दालचीनी या लौंग का करें इस्तेमाल

how to get rid of pantry bugs in winter inside

जी हां, किचन में मौजूद दालचीनी और लौंग की मदद से किचन की अलमारी में लगने वाले छोटे-छोटे कीड़ों को आसानी से भगा सकती हैं। इसके इस्तेमाल से कुछ ही मिनट मे कीड़े भाग सकते हैं। इन दोनों की तेज और तीखी गंध के चलते कॉकरोच से लेकर छोटे-मोटे कीड़ों से आपको आजादी मिल सकती है। इसके लिए दालचीनी पाउडर में एक चम्मच बेकिंग सोडा और दो कप पानी मिलाकर एक स्प्रे बना लें और किचन की अलमारी में सप्ताह में कम से दो से तीन दिन छिड़काव करें। इससे कीड़े आसानी से कीड़े भाग जाएंगे। इसी तरह एक से दो चम्मच लौंग पाउडर को एक कप पानी में मिक्स करके किचन कैबिनेट में अच्छे से छिड़काव कर दें। इससे भी कीड़े आसानी से भाग सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:ड्रेन फ्लाइस कीटों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

कपूर का इस्तेमाल करें

get rid of pantry bugs in winter inside

जी हां, पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर भी सर्दियों के मौसम में लगने वाले कीड़ों को भगाने के लिए एक बेस्ट घरेलू उपाय हो सकता है। इसकी तेज गंध के चलते कुछ ही मिनट में सभी कीड़े भाग जाएंगे। इसके लिए सबसे पहले कपूर को पाउडर के रूप में बना लें। अब इसमें एक से दो चम्मच नीम का तेल मिक्स करके किचन की अलमारी के कोने में रख दें। इसकी तेज महक के चलते किचन कैबिनेट में कभी भी कीड़े नहीं आयेंगे। आप चाहें तो एक से दो कपूर को पेपर में अच्छे से लपेटकर भी अलमारी में रख सकती हैं। इससे भी कीड़े भाग सकते हैं।

मिट्टी के तेल का करें उपयोग

tips to get rid of pantry bugs in winter inside

जी हां, मिट्टी का तेल एक ऐसा पदार्थ है जिसकी मदद से आप किचन अलमारी से लेकर घर के किसी अन्य स्थान पर लगने वाले कीड़े को भी आसानी से भगा सकती हैं। दालचीनी, लौंग या कपूर से अधिक कारगर मिट्टी का तेल हो सकता है। हालांकि, इसके इस्तेमाल के बाद आप भी इसकी गंध से परेशानी हो सकती हैं लेकिन, कीड़े को भगाने के लिए ये एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए मिट्टी के तेल में कॉटन को अच्छे से भिगोकर अलमारी के सभी कोने में रखकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें। इस प्रक्रिया को सप्ताह में दो से तीन बार ज़रूर करें। आप देखेंगे कि कीड़े एकदम नहीं दिखाई दे रहे हैं। इसी तरह अन्य जगहों से कीड़ों को भगाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

how to get rid of pantry bugs in winter tips inside

बेकिंग सोडा एक ऐसा पदार्थ है जो सफाई करने से लेकर दाग हटाने और सर्दियों के मौसम में लगने वाले कीड़े को भगाने के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। इसके इस्तेमाल से कॉकरोच और ड्रेन फ्लाई आदि कीड़े भी आसानी से भाग सकते हैं। इसके लिए दो से तीन चम्मच बेकिंग सोडा को एक लीटर पानी में डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। मिक्स करने के बाद स्प्रे बोतल में भरकर किचन अलमारी में अच्छे से छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें। आप चाहें तो रात में छिड़काव करके छोड़ सकती हैं। इस मिश्रण में आप नींबू का रस भी मिक्स कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:चमचमाती किचन पसंद है तो ये 6 टिप्‍स आजमाएं, 10 मिनट में हो जाएगी साफ

विनेगर या हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का करें उपयोग

how to get rid of pantry bugs in winter know inside

जी हां, किचन की अलमारी से छोटे से लेकर बड़े कीड़ों को कुछ ही देर में भगाने के लिए विनेगर या हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड भी एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए विनेगर को स्प्रे बोतल में भरकर किचन अलमारी में एक से दो बार अच्छे से छिड़काव कर दें। इसी तरह दो चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड में एक से दो कप पानी डालकर स्प्रे तैयार कर लीजिए और किचन कैबिनेट में अच्छे से छिड़काव कर लें। इससे सर्दियों में लगने वाले कीड़ों से आपको जल्द निजात मिल सकती है। इसके अलावा आप नींबू रस या पुदीना और लेमनग्रास आदि को भी इस काम के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik,housecarpetcleaning.com)

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP