How to get rid of smell from jacket: बेटा या बेटी और मम्मी में संवाद:- बेटा-'मम्मी क्या आपने मेरी जैकेट को अच्छे से साफ नहीं किया था? इसमें में अभी भी बदबू आ रही है'। मम्मी का जवाब-'जैकेट को तो अच्छे से साफ किया था, पता नहीं क्यों जैकेट से बदबू आ रही है। तुम्हारे पापा भी यही बोल रहे थे'।
यह अक्सर देखा जाता है कि विंटर जैकेट को धोने के बाद भी कई बार गंदी बदबू आने लगती है। ऐसे में इसका एक कारण यह हो सकता है कि आप जैकेट को सही तरीके से नहीं धो रहे होंगे।
अगर आप भी इस समस्या से परेशान रहते हैं, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ बेहतरीन टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद विंटर जैकेट से कभी भी बदबू नहीं आएगी।
साफ करने का तरीका बदलें
जैकेट से बदबू आने का एक प्रमुख कारण ठीक से साफ न करना भी हो सकता है। ऐसे में आपको जैकेट को साफ करने का तरीका बदलना चाहिए। इसे लिए जैकेट को धोने वक्त कुछ चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे कभी भी बदबू भी नहीं आएगी।
इसे भी पढ़ें:सर्दियों में Wardrobe से आने वाली स्मेल को दूर करने के बेहतरीन उपाय
लैवेंडर ऑयल का करें इस्तेमाल
लैवेंडर ऑयल एक ऐसी चीज है, जिसके इस्तेमाल से जैकेट से लेकर स्वेटर और अन्य गर्म कपड़े को सुगंधित बना सकते हैं। अगर आपको लैवेंडर ऑयल पसंद नहीं हैं, तो आप किसी अन्य एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले पानी में डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से घोल लें।
- अब इसमें 1/2 चम्मच लैवेंडर ऑयल को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद जैकेट को घोल में डालकर 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 25 मिनट बाद जैकेट को रगड़कर साफ कर लें और धूप में रख दें।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
खाना बनाने या घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं, बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आपको बता दें कि बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से जैकेट से आने वाली बदबू को भी आसानी से दूर कर सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- सबसे पहले पानी में डिटर्जेंट पाउडर को डालकर अच्छे से घोल लें।
- अब इसमें 1/2 चम्मच बेकिंग को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसके बाद जैकेट को घोल में डालकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 20 मिनट बाद जैकेट को रगड़कर साफ कर लें और धूप में रख दें।
- बेकिंग सोड से बदबू भी चली जाएगी और जैकेट में लगे दाग भी आसानी से हट जाएंगे।
व्हाइट विनेगर आएगा काम
व्हाइट विनेगर का इस्तेमाल कई लोग क्लीनिंग में करते हैं। ऐसे में इसके इस्तेमाल से विंटर जैकेट से आने वाली बदबू को भी आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके लिए आपको अधिक मेहनत भी करने की ज़रूरत नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
- इसके लिए 2-3 लीटर ठंडे पानी में 1-2 चम्मच व्हाइट विनेगरको डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- अब मिश्रण में साफ जैकेट को डालकर लगभग 20-25 मिनट के लिए छोड़ दें।
- 25 मिनट बाद जैकेट को निचोड़कर धूप में रख दें।
इन टिप्स का भी ध्यान रखें
- जैकेट से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए आप नींबू का रस भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- जैकेट जब तक धूप में अच्छी तरह से न सुख जाए तब तक उसे फोल्ड करके न रखें।
- जैकेट में थोड़ी से भी नमी रहती है, तो बदबू आने लगती है।
- जैकेट को धोने के लिए आप सुगंधित डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों