herzindagi
How To Get Rid Of Mouse

चूहों ने कर दिया है नाक में दम, इंटरनेट की इस वायरल ट्रिक की मदद से पाएं राहत

How To Get Rid Of Mouse: अगर आपके घर में भी चूहों ने आतंक मचा रखा है और आपकी नाक में दम कर दिया है, तो अब आप इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक शानदार हैक की मदद से चूहों का खात्मा कर सकते हैं। आइए जानें, चूहों को कैसे भगाएं?
Editorial
Updated:- 2025-05-13, 11:27 IST

How do I permanently get rid of my mouse: चूहों की समस्या ऐसी है, जो साल के 12 महीने तंग करती है। मौसम कोई भी हो, चूहे अपना आतंक दिखाने से पीछे नहीं हटते। हर मौसम में चूहे घर के अंदर अपना डेरा जमा ही लेते हैं। इनकी वजह से घर की खाना भी दूषित हो जाता है। अगर गलती से किचन में खाना खुला रह गया, तो ये खाने को भी खराब कर सकते हैं। कई बार तो चूहे महंगे कपड़े भी खराब कर देते हैं। ऐसे में हर कोई चाहता है कि चूहों से छुटकारा मिल जाए। 

घर में बार-बार चूहे दिख जाए, तो नाक में दम हो जाता है। अगर आप भी चूहों से परेशान हो चुके हैं, तो आप एक आसान ट्रिक की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप इंटरनेट पर वायरल हो रही एक ट्रिक की मदद ले सकते हैं। आइए जानें, चूहों को भगाने की वायरल ट्रिक...

यह भी देखें- Hacks:नाली के रास्‍ते घर में घुस रहे हैं चूहे तो ये 5 उपाय आएंगे काम

क्या-क्या चाहिए सामान?

What items do you need

  • गेहूं का आटा
  • चीनी
  • देसी घी
  • फिनाइल की गोली
  • डिटर्जेंट पाउडर

पहले करें चूहों को अट्रैक्ट 

चूहों को भगाने के लिए सबसे पहले उनको अट्रैक्ट करना जरूरी है। इसके लिए गेहूं के आटे में चीनी और घी मिलाकर आटा गूंथ लें। आटा गूंथकर तैयार कर लें। ध्यान रहे, आटा बहुत ज्यादा टाइट नहीं होना चाहिए। आटे को थोड़ा सॉफ्ट ही बनाएं। इसके बाद, इसकी छोटी-छोटी लोइयां तोड़ लें। 

चूहों को भगाने के लिए करें ये काम

इंटरनेट पर वायरल वीडियो के अनुसार, चूहों को भगाने के लिए आपको एक मिश्रण तैयार करना होगा। इसके लिए फिनाइल की गोली और डिटर्जेंट पाउडर मिला लें। इन दोनों चीजों को पीस लें। अब आटे की बॉल्स में इस मिश्रण को भर लें। इसकी स्टफिंग ही चूहों को भगाने का काम करेगी। अब इन तैयार बॉल्स को अपने घर के हर कोने में रख दें। 

कैसे करें आटे की बॉल्स का इस्तेमाल

How to use dough balls

चूहों से राहत पाने के लिए इन आटे की बॉल्स को उन जगहों पर रखें, जहां भी चूहे ज्यादा आते हैं। जैसे ही चीनी और घी वाली आटे की बॉल्स को देखकर चूहे उन्हें खाएंगे, उनके मुंह में फिनाइल की गोली और डिटर्जेंट पाउडर का घोल जाएगा। इसे खाने के बाद चूहे परेशान होकर आपके घर से बाहर भागेंगे। इस ट्रिक से चूहे वापस आपके घर में आने से पहले कई बार सोचेंगे। 

यह भी देखें- घर में मचाया हुआ है चूहों ने आतंक, इस्तेमाल करें ये घरेलू चीजें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:her zindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।