Get Rid of Mosquitoes from Home: घर में साफ-सफाई रखने के बाद भी मच्छर-मक्खी जाने का नाम नहीं लेते हैं। बदलते मौसम में तो यह परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में लोग मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए मार्केट से तरह-तरह के प्रोडक्ट खरीदते हैं जो कुछ खास कमाल नहीं कर पाते हैं।
दरअसल मच्छर को भगाने के लिए मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट कुछ देर के लिए बचाव कर पाते हैं लेकिन उसके बाद असर खत्म हो जाता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे उपाय जिनकी मदद से आपके घर के मच्छर बिना किसी खर्च के छूमंतर हो जाएंगे। चलिए जानते हैं कैसे।
नींद भगाने के साथ-साथ मच्छर भगाने के लिए भी कॉफी पाउडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बस घर में मौजूद ऐसे हर हिस्से में कॉफी डालनी है जहां पानी एकत्रित हो। साथ ही आप सुखी हुई कॉफी बीन्स को जलाकर भी मच्छर भगा सकते हैं। इसका धुंआ हर एक मच्छर को भगा देता है।
इसे भी पढ़ेंःछिपकली को घर से भगाने के लिए अपनाएं ये उपाय
मच्छर भगाने के लिए आप धुएं की भी मदद ले सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक दीपक लेकर उसमें गोबर के कंडे डालने हैं। अबगोबर के कंडों पर कपूर का एक टुकड़ा रख जला दें। ऐसा करने से पूरे घर में धुआं हो जाएगा और मच्छर पहले से काफी कम। मच्छरों को भगाने का यह तरीका काफी पुराना है।
मच्छरों को भगाने के आप घर पर स्प्रे भी बना सकते हैं। इसके लिए केवल आपको नारियल और नीम का तेल चाहिए। दोनों तेल की कुछ बूंदों को आधे कप पानी में मिलाकर लिक्विड तैयार कर लें। अब इस लिक्विड को किसी स्प्रे बोतल में डालें और पूरे घर में स्प्रे कर दें। कुछ हफ्तों तक लगातार ऐसा करने से मच्छर भाग जाते हैं।
मच्छर भगाने के लिए आप नीम और नारियल के तेल के साथ-साथ लहसुन से भी एक स्प्रे तैयार कर सकते हैं। आपको बस लहसुन छीलकर उसे किसी भारी चीज की मदद से पीसना है। 4 से 5 लहसुन को पानी में मिलाकर तैयार किया गया स्प्रे भी मच्छर भगाने में आपकी मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ेंःपौछा लगाते वक्त पानी में मिलाएं ये चीजें, चमक उठेगा फर्श
अगर आपके घर से भी मच्छर जाने का नाम नहीं ले रहे हैं तो आप इन टिप्स की मदद लें। साथ ही घर से जुड़ी किसी और परेशानी से बचने के लिए इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।