प्याज और लहसुन से ऐसे तैयार करें छिपकली, मच्छर और कीड़े भगाने का स्प्रे

बरसात के मौसम में घर के हर कोने में कीड़े-मकोड़े, मच्छर, कॉकरोच और छिपकली देखने को मिलते हैं। इसकी वजह से न सिर्फ डर बल्कि बीमारी का भी  बना रहता है 

 
how to get rid of insects

सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम में कीड़े-मकोड़ों का प्रकोप देखने को मिलता है। गर्मी और सर्दी में जहां केवल मच्छर का ही खतरा रहता है। लेकिन बरसात के मौसम में हर प्रकार के कीड़े-मकोड़ों जैसे दीमक, कॉकरोच, कनखजूरा, छिपकली और सांप जगह-जगह पर देखने को मिल जाते है। इस दौरान ये लोगों को काफी परेशान करते हैं। अगर आपके घर के आस-पास या कमरे में नमी ज्यादा है तो यकीनन छिपकली, कॉकरोच और सुबह-शाम काटते मच्छर इन दिनों ज्यादा परेशान करते हैं। इस लेख में आज हम आपको इन जीवों को भगाने का घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं।

लहसुन का स्प्रे आएगा काम

How to get rid lizard with garlic

हम सभी के किचन में लहसुन आराम से मिल जाता है। प्याज और लहसुन की तेज गंध के कारण छिपकली और अन्य कीड़े इससे दूर रहते हैं।

  • कीड़ों को दूर भगाने के लिए सबसे पहले लहसुन को छिल लें।
  • अब लहसुन को पीसकर उसमें पानी मिलाकर लिक्विड बनाकर बोतल में भरें।
  • घर में जहां पर कीड़े-मकोड़े अधिक दिखाई पड़ते हैं, वहां पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें- बरसात में बाथरूम-किचन की सिंक से घुस आए हैं केंचुए, इन हैक्स से पाएं छुटकारा

सरसों का तेल और प्याज का करें इस्तेमाल

  • इन कीड़ों को दूर करने के लिए सबसे पहले एक प्याज को लें।
  • अब इसके ऊपर के हिस्से को काटकर उसमें छेद करें।
  • इसके बाद इसमें रूई की बत्ती बनाकर तेल में डुबोकर फंसा दें।
  • अब इसे कमरा और हाल में जलाकर रख दें।
  • इसकी तेज गंध से मच्छर, कॉकरोच, छिपकली का आना बंद हो जाएगा।
  • इसके अलावा प्याज को पानी में उबालकर उसका पानी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बरसाती कीड़ों को भगाने के लिए क्या करें?

Garlics spray for remove lizard

  • बरसाती कीड़ों को बाय-बाय बोलने के लिए सबसे पहले लहसुन की 3 कलियां, कटी हुई, 1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ) और 1 लीटर पानी लें।
  • अब लहसुन और प्याज को ब्लेंडर में डालकर पेस्ट तैयार करें।
  • अब स्प्रे बोतल में पेस्ट को पानी के साथ मिलाएं।
  • सामग्री को मिलाने के लिए बोतल को अच्छी तरह से हिलाएं।

उपयोग करने का तरीका

  • छिपकलियां- प्रवेश बिंदुओं, दीवारों और उन जगहों पर स्प्रे करें जहां वे दिखाई देती हैं।
  • मच्छर- उन जगहों पर स्प्रे करें जहां वे मौजूद हैं,जैसे पानी के पास या अंधेरे कोनों में।
  • बारिश के कीड़े- उन्हें दूर भगाने के लिए दीवारों, खिड़कियों और दरवाजों पर स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें- मानसून में नमी और उमस के कारण किचन के कोने में जम रही है फफूंदी तो ऐसे करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik, Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP