मानसून आते ही कीड़े-मकोड़ों के साथ मेंढक भी घर में घुस आते हैं। मेंढक से कई लोगों को डर लगता है, ऐसे में उन्हें भगाना काफी मुश्किल हो जाता है। हालांकि, मेंढक घर के अंदर तभी आते हैं, जब आस-पास पानी का स्त्रोत हो या घास हो। वहीं घर में कई ऐसे हिस्से ऐसे होते हैं जहां मेंढक आ सकते हैं, जैसे पानी की टंकी, छत, टॉयलेट या फिर गार्डन एरिया।
कई लोग मेंढक को हाथ से उठाकर फेंकते हैं, यह तरीका सही नहीं है। आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सिंपल और आसान तरीके बताएंगे, जिसकी मदद से मेंढक को आसानी से भगाया जा सकता है। जहां भी आपको मेंढक दिखे आप यह तरीके आजमा सकती हैं।
नमक का इस्तेमाल
मेंढक भगाने के लिए नमक का उपयोग किया जा सकता है। आप नमक का इस्तेमाल दो तरीके से कर सकते हैं, सूखा और घोल बनाकर। ध्यान रखें कि आपको नमक मेंढक के ऊपर नहीं छिड़कना है, इससे उन्हें नुकसान पहुंच सकता है। मेंढक भगाने के लिए नमक को आसपास की जगहों पर छिड़कना है।
- घर में अगर मेंढक आ जाते हैं तो पोंछा लगाते वक्त उसमें नमक का इस्तेमाल करें। अब इस पानी के घोल से पोंछा लगाएं। इससे मेंढक घर के अंदर नहीं आएंगे।
- पानी की टंकी या फिर गार्डन एरिया में मेंढक आते हैं तो आसपास में नमक का छिड़काव कर दें। कई बार टंकी में मेंढक चले जाते हैं, ऐसे में आप टंकी के चारों तरफ नमक का छिड़काव कर सकते हैं।
कॉफी के इस्तेमाल से भगाएं मेंढक
नमक की तरह आप कॉफी का भी इस्तेमाल मेंढक भगाने के लिए किया जा सकता है। बता दें कि बारिश के मौसम में अक्सर गार्डन एरिया या फिर जहां पानी और घास हो, वहां आसानी से मेंढक आ जाते हैं। इसे भगाने के लिए कॉफी पाउडर को गर्म पानी में मिक्स कर घोल तैयार कर लें। अब इस घोल का छिड़काव गार्डन एरिया या फिर जहां मेंढक आते हैं वहां कर दें। इसका उपयोग आप पौधों के आसपास भी कर सकते हैं, इससे कोई नुकसान नहीं होगा। हालांकि गर्म पानी इस्तेमाल कर रही हैं तो तापमान का ख्याल रखें। पानी को अधिक नहीं उबालना है।
कमरे में आ जाए मेंढक तो ऐसे भगाएं
घर में अगर गार्डन एरिया है तो पूरी संभावना है कि मेंढक घर में भी आ सकते हैं। ऐसे में इसे भगाने के लिए आप नींबू और सिरके का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसको तैयार करने के लिए आपको मात्रा का ध्यान रखना होगा।
सामग्री
- पानी- 3 से 4 ग्लास
- नींबू- 2 से 3
- सिरका- 2 कप
विधि
एक बड़े से बर्तन में पानी लेकर उसमें सिरका मिक्स कर दें, इसके बाद नींबू (नींबू के छिलके का इस्तेमाल) काटकर उसका रस मिलाएं। जब घोल तैयार हो जाए तो उसे एक स्प्रे बॉटल में भरकर इस्तेमाल कर सकती हैं।
ध्यान रहें कि इस घोल को आपको पौधों पर अप्लाई नहीं करना है। अगर मेंढक कमरे में आ जाएं तो उसे आसपास किसी एक जगह पर छिड़काव करना है, इससे वह तुरंत भाग जाएंगे। इस मिश्रण से मेंढक को सिर्फ भगाना है मारना नहीं।
इसे भी पढ़ें:Easy Tips: लैमिनेटेड फ्लोर की सफाई के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल
बारिश के मौसम में भोजन की तलाश के कारण मेंढक घास और पानी वाले क्षेत्रों में आ जाते हैं। ऐसे में जहां भी कीड़े-मकोड़े इकट्ठा होते हैं, वहां मेंढक आसानी से आ जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि बारिश के मौसम में इसकी सफाई पहले से ही कर दी जाए। आप चाहें तो इसके लिए ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। एक बर्तन में ब्लीचिंग पाउडर लें और उसका छिड़काव उन सभी जगहों पर कर दें, जहां मेंढक आते हैं। पानी की टंकी, गार्डन एरिया, या फिर नाली, आदि जगहों पर आप सूखे ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Recommended Video
घर में मेंढक आने पर यहां बताए गए तरीकों को एक बार जरूर ट्राई करें। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह की अन्य हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों