बेहद काम के हैं नींबू के छिलके, इन 10 तरीकों से करें इस्तेमाल

आमतौर पर हम नींबू के रस का उपयोग करते हैं और उसके छिलके को फेंक देते हैं, लेकिन आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कई तरीकों से कर सकती हैं।
Priyanka Singh

नींबू के रस में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं। खाने के अलावा इसका इस्तेमाल हम ब्यूटी रूटीन या फिर अन्य चीजों में भी करते हैं, लेकिन क्या रस के अलावा इसके छिलके भी काफी उपयोगी होते हैं। बेस्ट क्लीनर होने के साथ-साथ नींबू के छिलके को बदबू दूर करने और अन्य चीजों में भी किया जाता है। इसलिए अगर आप नींबू के छिलके को फेंक देती हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें, क्योंकि यह बेहद काम के हैं।

इस आर्टिकल में आज हम बताएंगे कि नींबू के छिलके का इस्तेमाल किन-किन कामों में किया जा सकता है। नींबू के छिलके के ये 10 हैक्स आपके कई काम को आसान बना देंगे। कई लोग इसे स्टोर कर के रखते हैं, ताकी जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किये जा सकें। 

1 स्किन लाइटनर

नींबू एक नैचुरल स्किन लाइटनर है क्योंकि इसमें साइट्रिक एसिड होता है जो एक ब्लीचिंग एजेंट है। ब्यूटी रूटीन में नींबू का रस अक्सर इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन इसके छिलके फेंकने को बजाय आप स्किन लाइटनर के रूप में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप चाहें तो अपनी कोहनी, एड़ी को रिफ्रेश और स्किन साफ करने के लिए छिलकों का इस्तेमाल कर सकती हैं यह पोर्स को टाइट करने का काम करते हैं।

10 कटिंग बोर्ड की सफाई

घर पर सब्जी काटने के लिए हम अक्सर कटिंग बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में इसे सिर्फ पानी से साफ करने के बजाय नींबू के छिलके का इस्तेमाल करें, क्योंकि इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। कीटाणुरहित करने के बाद सतह पर नींबू के छिलके को रब करें और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें, फिर इसे साफ कर दें।

2 चीटियों को भगाएं

किचन में आने वाली चीटियों से अगर आप परेशान हैं तो नींबू के छिलकों का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए आप नींबू के छिलके को खिड़की, दरवाजे और अन्य जगहों पर जहां से चीटी आती हैं, उन जगहों पर रख दें। नींबू के छिलके के इस्तेमाल से चीटियां किचन में नहीं आएंगी।

3 दाग हटाएं

कॉफी मग में अगर दाग लग गए हैं तो उसे हटाने के लिए नींबू के छिलके का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए नींबू के छिलके के एक भाग को दाग वाले कॉफी मग में डालें और पानी डाल दें। अब इसे एक घंटे के लिए छोड़ दें और फिर वापस कपड़े से साफ कर दें। 

4 माइक्रोवेव क्लीनर

क्लीन करने के लिए माइक्रोवेव सेफ बाउल को आधे पानी से भर दें और उसमें नींबू के टुकड़ों को मिलाएं। अब इसे 5 मिनट तक गर्म करें, जब तक इसमें उबाल न आने लगे। उबलने के दौरान पानी से भाप आएगी। कुछ देर बाद गर्म पानी के बाउल को बाहर निकाल लें और एक साफ कपड़े से माइक्रोवेव को साफ कर दें। इससे गंदगी और बदबू दोनों ही गायब हो जाएँगी।

 

5 स्टील पॉलिश

तांबा, पीतल और स्टील के बर्तन हम खूब इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में नींबू के छिलके को इन्हें पॉलिश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नमक में एक नींबू के टुकड़े को डुबो दें। आप चाहें तो इसमें बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। नींबू के छिलके को प्रभावित जगहों पर रब करें और पांच मिनट के लिए छोड़ दें। अब गुनगुने पानी से इसे साफ कर दें।

6 लेमन पील पाउडर

नींबू के छिलकों के पाउडर का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जाता है। नींबू के छिलकों को सबसे पहले धोएँ और फिर इन्हें सुखा कर ब्लेंड कर दें। अब इसे किसी एयर टाइट कंटेनर में रख दें, और जरूरत पड़ने पर आप इसे इस्तेमाल कर सकती हैं।

7 लेमन शुगर

नींबू के छिलके के पाउडर को चीनी में मिक्स कर आप इसे ट्विस्ट दें सकती हैं। इस मिश्रण को एक जार में स्टोर कर लें। फ्लेवर या फिर ब्यूटी रूटीन में लेमन शुगर पाउडर का इस्तेमाल अक्सर किया जाता है।

 

8 बदबू करें दूर

घरों में इस्तेमाल होने वाले डस्टबीन या फिर फ्रिज से बदबू भगाने के लिए नींबू के छिलके का उपयोग कर सकती हैं। इसके लिए डस्टबीन में कचरा फेंकने से पहले उसमें नींबू के छिलके को डाल दें। वहीं अगर फ्रिज से बदबू आती है तो इसके लिए भी नींबू के छिलके का उपयोग करें। नींबू का छिलका फ्रिज से आने वाली बदबू को अब्सर्ब करता है।

9 स्‍टोव टॉप ह्यूमिडिफायर

सर्दियों में कमरा शुष्क गर्मी से भर जाए तो पानी के एक बर्तन में नींबू के छिलकों को डालें और हवा को नम और सुगंधित करने के लिए सबसे कम स्टोव-टॉप सेटिंग को सेट कर दें। इससे हवा में नमी बनी रहेगी और आप रिफ्रेश महसूस करेंगी।

Lemon Women And Life Life Hacks Kitchen hacks Easy Hacks Beauty Hacks