herzindagi
ways to get rid of diwali crackers smell

दिवाली के बाद घर से नहीं जा रही पटाखों की बदबू तो अपनाएं ये टिप्स

<span style="font-size: 10px;">How to Fragrant Home Naturally: दिवाली के बाद घर से आ रही बदबू से बचने के लिए अपनाएं ये हैक्स।&nbsp;</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-25, 11:03 IST

How to Fragrant Home Naturally: दिवाली से पहले हम सभी अपने घर की साफ सफाई में लगे रहते हैं। वहीं दिवाली के बाद भी घर की साफ-सफाई जारी रहती है। अक्सर पटाखों की बदबू दिवाली के बाद पूरे घर में फैल जाती है।

दरअसल दिवाली के दौरान बजाए जाने वाले पटाखों में से एक साथ ढेर सारा धुआं निकलता है जिसकी वजह से पूरे घर से बदबू आती है। हालांकि कुछ टिप्स और हैक्स अपनाकर आप इस बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं इस बारे में विस्तार से।

रखें वेंटिलेशन का ध्यान

घर को किसी भी तरह की गंध से दूर रखने के लिए सबसे जरूरी है वेंटिलेशन रखना। पटाखों की बदबू से छुटकारा पाने के लिए आप भी अपने घर की सारी खिड़की और दरवाजे खोल कर रखें। साथ ही बाथरूम और रसोई का एग्जॉस्ट फैन भी चलाकर रखें। इससे पूरे घर में मौजूद किसी भी तरह की बदबू काफी हद तक खत्म हो जाती है।

इसे भी पढ़ेंःघर को खुशबूदार बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, महक उठेगा कोना-कोना

बनाएं स्प्रे

home smell hacks

आप घर को खुशबूदार बनाने के लिए स्प्रे भी तैयार कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस 1 कप पानी में इसेन्शियल ऑइल की कुछ बूंदें मिलाकर लिक्विड तैयार करना है। अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालकर पूरे घर में स्प्रे करें। इससे बदबू खुद ब खुद छूमंतर हो जाएगी और घर का वातावरण बढ़िया हो जाएगा।

बदल दें चादर

बहुत बार बदबू चादर में समा जाती है। इस वजह से भी पूरे घर से बदबू आने लग जाती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा ही है तो आप अपने घर की चादर बदल दें। अगर इसी वजह से पटाखों की बदबू आ रही होगी तो वो बंद हो जाएगी।

करें फूलों का इस्तेमाल

flowers for fragnnat

नेचुरल तरीके से घर को खुशबूदार बनाने के लिए आप तरह-तरह के फूल भी यूज कर सकते हैं। आपको बस फूलों को कुछ देर के लिए पानी में रखना है। आप अब इस पानी को पूरे घर में स्प्रे कर दें। इसके अलावा आप फूलों को घर के अलग-अलग हिस्सों में टांग कर भी घर को खुशबूदार बना सकते हैं।

रूम फ्रेशनर

इन सभी बिंदुओं के अलावा आप घर में रूम फ्रेशनर छिड़के दें। इससे पटाखे की बदबू गायब हो जाती है और बढ़िया खुशबू आती है। आपको मार्केट से 100 रुपये में बढ़िया रूम फ्रेशनर मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ेंःगुलाब के फूलों से इस तरह बनाएं नेचुरल रूम फ्रेशनर स्प्रे

तो ये थे कुछ बिंदु जिनकी मदद से आप अपने पूरे घर को पटाखों समेत किसी भी तरह की बदबू से छुटकारा दिला सकते हैं। अगर आप साफ-सफाई से जुड़ा कोई और प्रश्न करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।