How do You Get the Rotten Smell Out of a Cooler: मानसून की शुरुआत हो चुकी है। इसके बाद, भी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं। मानसून में कूलर चलाने से कई तरह की समस्याएं भी झेलनी पड़ती हैं। इस मौसम में कूलर चलाने से ह्यूमिडिटी के साथ-साथ तेज गंध की भी समस्या होती है। बारिश के दिनों में कूलर के पानी और घास से अजीब-सी मछली जैसी गंध आने लगती है।
बारिश के दिनों में कूलर से आने वाली बदबू के कारण कमरे में बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। बाजार में कई तरह के कूलर स्मेल रिमूवर मिलते हैं, लेकिन ये बहुत ही महंगे होते हैं। ऐसे में आप बदबू को दूर करने के लिए घर पर ही एक देसी हैक आजमा सकते हैं। आइए जानें, बारिश के मौसम में कूलर की बदबू को कैसे दूर करें?
यह भी देखें- इस मौसम में कूलर से आने लगी है बदबू तो ऐसे करें देसी जुगाड़
अगर आपके कूलर से बदबू आने लगी है, तो उसे दूर करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेकिंग सोडा और विनेगर को अच्छे से मिला लें। ध्यान रहे, इसे गीला नहीं बनाना है। इसका सूखा हुआ पाउडर ही दिखना चाहिए। अब इसमें किसी भी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद इसमें 6-7 सूखी हुई नीम की पत्तियां भी डाल लें। अब इस मिश्रण एक पतले सूती कपड़े के मिश्रण में डाल लें।
मानसून में कूलर से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए अपनी तैयार पोटली को कूलर के पानी में डाल दें। इसे डालने के बाद आपको कूलर की दुर्गंध से राहत मिल सकती है।
यह भी देखें- कूलर वाटर टैंक से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के अपनाएं ये ट्रिक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।