herzindagi
How to Get Rid of Bad Smell From Air Cooler

मानसून में कूलर से आने लगी है तेज बदबू? 10 रुपये वाले इस हैक से करें दूर...वरना कमरे में बैठना होगा मुश्किल

How to Get Rid of Bad Smell From Air Cooler: बारिश के दिनों में कूलर चलाने से ना केवल चिपचिपाहट होती है, बल्कि इससे तेज बदबू भी आने लगती है। कूलर की बदबू से कमरे में बैठना भी मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी कूलर की बदबू से परेशान हैं, तो इसे एक हैक से दूर कर सकते हैं। आइए जानें, कूलर की बदबू से कैसे छुटकारा पाएं? 
Editorial
Updated:- 2025-06-30, 13:08 IST

How do You Get the Rotten Smell Out of a Cooler: मानसून की शुरुआत हो चुकी है। इसके बाद, भी गर्मी कम होने का नाम नहीं ले रही है। गर्मी से बचने के लिए लोग एसी और कूलर का इस्तेमाल करते हैं। मानसून में कूलर चलाने से कई तरह की समस्याएं भी झेलनी पड़ती हैं। इस मौसम में कूलर चलाने से ह्यूमिडिटी के साथ-साथ तेज गंध की भी समस्या होती है। बारिश के दिनों में कूलर के पानी और घास से अजीब-सी मछली जैसी गंध आने लगती है। 

बारिश के दिनों में कूलर से आने वाली बदबू के कारण कमरे में बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। बाजार में कई तरह के कूलर स्मेल रिमूवर मिलते हैं, लेकिन ये बहुत ही महंगे होते हैं। ऐसे में आप बदबू को दूर करने के लिए घर पर ही एक देसी हैक आजमा सकते हैं। आइए जानें, बारिश के मौसम में कूलर की बदबू को कैसे दूर करें?

यह भी देखें- इस मौसम में कूलर से आने लगी है बदबू तो ऐसे करें देसी जुगाड़

क्या-क्या चाहिए?

  • बेकिंग सोडा
  • विनेगर
  • एसेंशियल ऑयल
  • नीम के पत्ते
  • सूती कपड़ा

कूलर की बदबू को दूर करने वाला मिश्रण

Cooler odor remover mixture

अगर आपके कूलर से बदबू आने लगी है, तो उसे दूर करने के लिए सबसे पहले एक बाउल में बेकिंग सोडा और विनेगर को अच्छे से मिला लें। ध्यान रहे, इसे गीला नहीं बनाना है। इसका सूखा हुआ पाउडर ही दिखना चाहिए। अब इसमें किसी भी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे मिला लें। सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद इसमें 6-7 सूखी हुई नीम की पत्तियां भी डाल लें। अब इस मिश्रण एक पतले सूती कपड़े के मिश्रण में डाल लें। 

कूलर की बदबू कैसे दूर करें?

मानसून में कूलर से आने वाली बदबू को दूर करने के लिए अपनी तैयार पोटली को कूलर के पानी में डाल दें। इसे डालने के बाद आपको कूलर की दुर्गंध से राहत मिल सकती है। 

इन बातों का भी रखें ख्याल

Take care of these things too

  1. कूलर की बदबू को दूर करने के लिए कूलर का पानी साफ रखना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में हफ्ते में एक बार पानी जरूर बदल लें। 
  2. कूलर के पानी में कुछ बूंदे केरोसिन ऑयल की डाल लें। इससे भी गंदी बदबू दूर हो सकती है। 
  3. एक सूती की पोटली में कपूर की गोलियां, फिटकरी का टुकड़ा और नीम के पत्ते डालकर कूलर में रख दें। इससे भी पानी की गंध दूर होगी।

यह भी देखें- कूलर वाटर टैंक से आने वाली बदबू से छुटकारा पाने के अपनाएं ये ट्रिक्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।