सर्दियों का मौसम शुरू होने वाला है, इसकी वजह से घर में पैक किए गए कंबलों को अब बाहर निकाला जा रहा है। हालांकि, कुछ घरों में इसका इस्तेमाल शुरू भी हो गया है। वहीं काफी दिनों से घर में पैक कंबलों को निकालने के तुरंतबादइस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससेस्किन इंफेक्शन का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, इन कंबलों में ना सिर्फ गंदगी जमी हुई होती है बल्कि खटमल भी अंदर अपना घर बना लेते हैं। इसलिए इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर चेक कर लें।
कुछ महिलाएं कंबल को साफ करती हैं, ताकि खटमल से छुटकारा मिल सके। हालांकि, सिर्फ साफ करना ही उपाय नहीं है बल्कि इसके साथ कुछ और भी तरीके आजमाने होंगे। यही नहीं, कई महिलाओं को ऐसा लगता है कि खटमल सिर्फ बेड या फिर बिस्तर में छिपे होते हैं, जबकि वो कंबल में भी मौजूद होते हैं, ऐसे में इससे छुटकारा आसानी से पाया जा सकता है, आइए जानते हैं-
अगर आपने कंबल को अच्छी तरह धोने के बाद उसे पैक किया था और इसके बावजूद उसमें खटमल छिपे हुए हैं तो सबसे पहले इसे तेज धूप दिखाएं। कोशिश करें कि कंबल को तार पर टांग कर 4 से 5 घंटे के लिए धुप दिखा दें। बीच में आकर कंबल को उलट-पलट भी करते रहें, ताकि जिस जगह पर धूप नहीं लगी है, वहां आसानी से लग जाए। अब कंबल को सॉफ्ट ब्रश की मदद से एक बार अच्छी तरह क्लीन कर लें। इसके बावजूद आपको लगे कि इसे फिर से क्लीन करने की आवश्यकता है तब वॉशिंग मशीन या फिर हाथों से धोएं।
इसे भी पढ़ें:बनारसी साड़ी को धोते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगी खराब
कुछ कंबल काफी पतले होते हैं, गर्मियों में उसे भी पैक कर दिया जाता है। ऐसे में कंबलों को तुरंत इस्तेमाल करने के बजाए, क्लीन कर लें। आप इसे गर्म पानी में डिप कर नॉर्मल डिटर्जेंट या फिर शैंपू से क्लीन कर सकती हैं। इसके बाद जब इसे रिंस कर रही हो, तब पानी में पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल को मिक्स कर दें। एक बाल्टी पानी में कम से कम 15 से 20 बूंद एसेंशियल ऑयल जरूर मिक्स करें।
कंबलों को अच्छी तरह धूप दिखाने के बाद सभी को एक जगह फोल्ड कर के रख दें। अब इन कंबलों में पुदीने के पत्तों को बीच-बीच में रख दें। इस तरह इसकी खुशबू से बचे हुए खटमल मर जाएंगे। दरअसल, सर्दियां शुरू होने से पहले कंबल काफी दिनों तक पैक रहते हैं। ऐसे में इन्हें सिर्फ धूप दिखाना ही नहीं बल्कि साफ करना भी बहुत जरूरी है। वहीं कंबलों में मौजूद पुदीने के पत्तों को 1 दिन बाद बदल दें।
इसे भी पढ़ें:यह संकेत बताते हैं कि आपका हाउसप्लांट नहीं है हैप्पी
ज्यादातर महिलाएं सर्दियां खत्म होने के बाद कंबल को अच्छी तरह धोने के बाद उसे पैक करतीहैं। इसके बावजूद उसमें कीड़े-मकोड़े देखने को मिल जाते हैं। ऐसे में आप कोशिश करें कि एक होममेड स्प्रे तैयार करें। इसके लिए पहले एक स्प्रे बॉटल लें और उसमें बेकिंग सोडा, नीम एसेंशियल ऑयल, विनेगर और थोड़ा पान डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस स्प्रे को कंबल में छिपे खटमल पर स्प्रे कर दें। कुछ देर खुली जगह पर कंबल को फैलाकर रखें और उसके 2 घंटे बाद धूप दिखाएं, ताकि यह सुख भी जाए और खटमल पूरी तरह मर भी जाएं।
कंबल से खटमल को भगाने के लिए आप ये तरीके आजमा सकती हैं। साथ ही, आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें कमेंट कर जरूर बताएं और इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी हर जिंदगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।