herzindagi
 how to get more fruit from guava tree

अमरूद के पौधे पर फूल आने के बाद भी नहीं लग रहे फल? इस एक सफेद चीज को पानी में घोल कर करें इस्तेमाल

बागवानी का शौक रखने वाले लोग अपने बगीचे में सीजनल फल लगाना पसंद करते हैं। अगर आपने अपने बगीचे में अमरूद का पौधा लगा रखा है लेकिन इस पर फल नहीं आ रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है।
Editorial
Updated:- 2024-12-05, 18:59 IST

सर्दी के मौसम में बाजार में अमरूद का फल हर-तरफ दिखाई देता है। इसके अलावा आपने अगर गौर किया हो, तो वर्तमान में अधिकतर लोग अपने घर में अमरूद का पौधा लगाना पसंद करते हैं ताकि उन्हें केमिकल फ्री फल खाने को मिल सकें। लेकिन कई बार खास देखभाल के बाद भी पौधे पर फल और फूल उस हिसाब से नहीं आते है जैसा हम चाहते हैं। इसके पीछे का मुख्य कारण पौधे पर लगने वाला रोग है।

लेकिन अगर आप सही समय पर प्लांट में होने वाली समस्या का समाधान कर दें, तो इसे लंबे समय तक हेल्दी और फल देने वाला बनाया जा सकता है। अगर आपके पौधे पर लगे फूलों को पौधे खराब कर दे रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको एक ऐसे हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप इसमें ढेर सारे फल पा सकती हैं।

पौधे पर नहीं आ रहे फल तो क्या करें?

guava tree care

अगर आपके बगीचे में लगे अमरूद के पौधे पर फल नहीं आ रहे हैं, तो आप देखें कि इसमें किसी प्रकार के कीड़े या रोग तो नहीं लगा है। इसके बाद आप उस हिसाब से पौधे का इलाज करें। प्लांट में फूल आने के बाद भी अगर फल नहीं आ रहे हैं, तो इसके लिए सबसे पहले पेड़ की जड़ों की बेहतर तरीके से सफाई करें।

इसे भी पढ़ें- सर्दियों में भी अपराजिता के पौधे से सूख कर नहीं गिरेंगी पत्तियां, अगर डालेंगी घर की बनी ये खाद

ध्यान रखें कि वहां पर किसी प्रकार की गंदगी या खरपतवार तो नहीं उगे हैं। इसके बाद चूना को पानी में डालकर घोल तैयार करें। इसके बाद जड़ में इसका घोल डालें। वहीं पेड़ में फूल लग जाने के बाद गोबर से बनी खाद को डालें। साथ ही नीम की पत्तियों से तैयार घोल बनाकर पौधे पर स्प्रे करें। इससे कीड़े दूर रहेंगे।

घर पर कैसे तैयार करें नीम की पत्तियों से पेस्टिसाइड?

homemade pesticide for guava

पौधों की देखभाल के लिए हम सभी बाजार में बिकने वाले पेस्टिसाइड पर निर्भर होते हैं। लेकिन आप इसे घर पर तैयार कर एक्सट्रा पैसा खर्च करने से बच सकती हैं। इसके लिए आपको नीम की पत्तियों की जरूरत होगी। सबसे पहले पत्तियों को इकट्ठा लेकर पानी भरे छोटे कंटेनर में भरकर 48 घंटे के लिए छोड़ दें।

इसके बाद इसे छानकर स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर छिड़कें। इसके अलावा आप मिट्टी में डालने के लिए नीम की पत्तियों का पाउडर बनाकर तैयार कर सकती हैं। इसके लिए पत्तियों को सुखाकर बारीक पीस कर पाउडर बना लें। अब आप इसे हफ्ते या महीने में 2-4 चम्मच में मिट्टी मिलाएं।

इसे भी पढ़ें- Tomato Plant Care: मार्केट वाली खाद नहीं, गार्डन में मौजूद यह 1 चीज टमाटर के पौधे के लिए हो सकती है टॉनिक.. जानिए कैसे?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

Image credit-Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।