गर्मी के मौसम में गुड़हल के पौधे में आएंगे ढेरों फूल, करें ये आसान उपाय

गर्मी के मौसम में किसी भी पौधे की देखभाल करनी बहुत जरूरी है। यदि आप इनकी उचित देखभाल करते हैं तो इसमें ज्यादा से ज्यादा फूल आने लगते हैं।

 

hibiscus plant care summer gardening tips

घर में अलग-अलग तरह के फूल-पौधे लगाना भला किसे पसंद नहीं होता है। कई बार हम पूरी मेहनत से घर के बगीचे या गमले में पौधे लगाते हैं, लेकिन उनमें फूल ही नहीं आते हैं। दरअसल, हम पौधे लगा तो देते हैं, लेकिन उनकी उचित देखभाल नहीं कर पाते हैं। इसकी वजह से पौधों में फूल नहीं आ पाते। वहीं, कई बार इनकी पत्तियां भी पीली होकर गिरने लगती हैं।

ठीक से देखभाल न कर पाने की वजह से इन पौधों में कीड़े भी लगने लगते हैं, जो इन्हें खराब कर देते हैं। खासतौर पर गर्मी के मौसम में जब हम कुछ विशेष पौधे लगाते हैं, तो उनकी ठीक से देखभाल नहीं हो पाती है और ये फूल नहीं दे पाते हैं। इन्हीं पौधों में से एक है गुड़हल का पौधा। यह एक ऐसा पौधा है जिसमें इसके सही मौसम में ढेरों फूल आते हैं और आपका गार्डन हरा-भरा दिखाई देता है।

कुछ दिनों से मेरे गार्डन में लगे गुड़हल में भी फूल नहीं आ रहे थे और गर्मी में इनकी पत्तियां भी पीली पड़ रही थीं। इसलिए, मैंने ग्रेटर नोएडा की नेहा नर्सरी के प्लांट एक्सपर्ट ब्रिजेन्द्र सिंह से बात की। आइए आपको भी बताते हैं उनके कुछ ऐसे सीक्रेट्स जो आपके गुड़हल के पौधे में भी जान भर सकते हैं और गर्मी में भी आपका पौधा फूलों से भर जाएगा।

गर्मी में भी गुड़हल को चाहिए सूर्य का प्रकाश

hibiscus plat care tips

अपने बड़े फूलों के लिए प्रसिद्ध गुड़हल के पौधे को सभी कटी हुई शाखाओं पर फूल खिलने के लिए कम से कम 5-6 घंटे की सीधी धूप की आवश्यकता होती है। भले ही मई या जून की भीषण गर्मी क्यों न हो इस पौधे को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक की धूप में रखें।

इस मौसम में पर्याप्त धूप मिलती है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा फूल खिल सकते हैं। धूप से पौधों को पोषण तो मिलता ही है और इसके कीड़े भी दूर होते हैं। इस पौधे को खिलने के लिए पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा की आवश्यकता होती है और यदि इसे 1 से 2 घंटे की धूप मिलती है, तो उन्हें जरूरी ऊर्जा नहीं मिल पाती है।

गुड़हल के लिए जरूरी है सही मिट्टी

किसी भी पौधे की वृद्धि के लिए सही मिट्टी का होना जरूरी है। खासतौर पर यदि आप गुड़हल के पौधे के लिए सही मिट्टी का चुनाव नहीं करते हैं, तो इस पौधे की जड़ सूखने लगती है और इसमें पर्याप्त पोषण न मिलने की वजह से पौधा सूख जाता है। इस पौधे की ग्रोथ के लिए यह महत्वपूर्ण है कि मिट्टी चिकनी न हो। मिट्टी की पोषण क्षमता को बढ़ाने के लिए आप इसमें वर्मीकम्पोस्ट मिलाएं। वहीं, पौधे की जड़ को मजबूत करने के लिए, मिट्टी से अतिरिक्त जल का बाहर निकलना भी जरूरी है।

गुड़हल के लिए उचित पानी आवश्यक है

hibiscus plant

गुड़हल के पौधे की उचित ग्रोथ के लिए इसमें सही मात्रा में पानी डालना चाहिए। गर्मी के मौसम में पौधे की मिट्टी जल्दी सूखने लगती है और यदि आप इसमें पर्याप्त पानी नहीं देते हैं, तो इसकी जड़ें सूखने लगती हैं।

इससे पौधों की वृद्धि रुक जाती है। वहीं, इस पौधे में पानी की ज्यादा मात्रा भी इसकी जड़ों को सड़ा सकती है। यदि गुड़हल के पौधे में अधिक पानी दिया जाए, तो इसकी कलियां बन सकती हैं, लेकिन ये बिना खिले हुए ही नीचे गिर जाती हैं।

आपको गुड़हल के पौधे को पानी देने के लिए समय का भी सही ध्यान रखने की जरूरत होती है। गर्मी में दोपहर के समय पौधे में पानी देने से पानी भी गरम होने लगता है और इसकी मिट्टी में पौधे के खराब होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में गुड़हल में सुबह और शाम पानी दें।

इसे जरूर पढ़ें: 10 रुपये की यह चीज आपके गुड़हल के पौधे में उगा सकती है ढेरों फूल

गुड़हल के पौधे के लिए गमले का सही आकार

आम तौर पर गुड़हल का पौधा 10-12 इंच के गमले में पनपता है, अगर सभी उपाय आजमाने के बाद भी गुड़हल में फूल न आएं तो आपको उस पौधे को दूसरे गमले में रखने की आवश्यकता होती है। इसके लिए पौधे को उसके गमले से सावधानीपूर्वक हटा दें, जड़ों की जांच करें और यदि आवश्यक हो, तो जड़ों की छंटाई करके इसे दूसरे गमले में लगाएं।

गुड़हल के पौधे में कौन सी खाद डालें

which fertilizer is good for hibiscus

यदि आप घर के गमले में लगे गुड़हल के पौधे में प्राकृतिक खाद डालते हैं, तो उसमें ज्यादा से ज्यादा फूल आते हैं और पौधा हरा-भरा बना रहता है। आपको इसके लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की भी आवश्यकता नहीं होती है। यह आसानी से घर में ही तैयार हो सकती है।

इसे जरूर पढ़ें: गुड़हल के पौधों को हरा-भरा रखने के लिए डालें ये केमिकल फ्री खाद

गुड़हल के पौधे के लिए केले के छिलके से बनाएं खाद

  • यदि आपके गुड़हल में फूल नहीं आ रहे हैं, तो आपको केले के छिलके से बनी खाद का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटें और इसे एक कंटेनर में पानी भरकर रख दें। कंटेनर का ढक्कन बंद कर दें और इसे 3 दिन के लिए रखकर छोड़ दें।
  • तीन दिन के बाद खाद का ढक्कन खोलें और पानी को छिलकों से अलग कर दें।
  • इस खाद का इस्तेमाल गुड़हल के पौधों के लिए करें। इस खाद से गुड़हल का पौधा हरा-भरा रहेगा और इसमें ज्यादा से ज्यादा फूल खिलने लगेंगे।

यदि आप गर्मी के मौसम में इन तरीकों से गुड़हल के पौधे की देखभाल करेंगे तो उसमें ज्यादा से ज्यादा फूल खिल सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Images:Freepik.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP