मल्टीनेशनल कंपनी में आए दिन वैकेंसी निकलती रहती हैं। ऐसे में कई लोगों का ड्रीम होता है कि वह मल्टीनेशनल कंपनी में काम करें। मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए आपको कई बार इंटरव्यू देना होता है। अगर आप इन सभी इंटरव्यू को क्लियर कर लेती हैं तो आपकी जॉब पक्की है।
मल्टीनेशनल कंपनी की खासियत
मल्टीनेशनल कंपनी में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। कई कंपनियों में सैलरी के साथ ही पिक एंड ड्रॉप की सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं इन सबके साथ आपको भरपूर छुट्टियां भी मिलती हैं। ऐसे में आपकी लाइफ बैलेंस रहती है।
इंटरव्यू कितने राउंड का होता है
मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब प्राप्त करने के लिए आपको 2 से 3 राउंड का इंटरव्यू देना होगा। सबसे पहला HR राउंड होता है जिसमें वे आपकी सारी जानकारी आपसे लेते हैं। इसके बाद आपका रिटन टेस्ट होता है। इसके बाद आपकी मीटिंग डिपार्टमेंट के मैनेजर से होती हैं। इसके कुछ दिनों के बाद आपको बताया जाता है कि आपका सलेक्शनहुआ है या नहीं।
इसे भी पढ़ेंःमल्टीनेशनल कंपनी में जॉब छोड़कर ऐसे की आईएएस अपूर्वा यादव ने यूपीएससी की तैयारी
कुछ खास टिप्स जान लें
- अगर आप मल्टीनेशनल कंपनी का इंटरव्यू एक बार में क्लियर करना चाहती हैं तो आपको अपने कम्युनिकेशन पर ध्यान देना होगा।
- कई बार हम जॉब लेने के चक्कर में इंटरव्यूवर को गलत जानकारी दे देते हैं जिसके कारण बाद में हमें खुद दिक्कत होती है।
- इंटरव्यू में सवालों का साफ-साफ जवाब दें, ज्यादा घूमाकर बातें ना करें।
- बिना तैयारी के इंटरव्यू देने ना जाएं।
- वॉक-इन जॉब्स में अपने साथ रिज्यूम ले जाना ना भूलें।
इन चीजों को करें
- मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है लेकिन आप अपनी संभावना बढ़ाने के लिए कई कदम उठा सकते हैं।
- अपने कौशल और ज्ञान का निर्माण करें मल्टीनेशनल कंपनी आमतौर पर ऐसे उम्मीदवारों की तलाश करती हैं जिनके पास नौकरी संभालने के लिए सही कौशल और ज्ञान हो।
- आप अपनी रुचि के क्षेत्र में डिग्री या प्रमाणन प्राप्त करके, ऑनलाइन पाठ्यक्रम लेकर, कार्यशालाओं या सेमिनारों में भाग लेकर, और इंटर्नशिप या अंशकालिक नौकरियों के माध्यम से अनुभव प्राप्त करके अपने कौशल का विकास कर सकते हैं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों