पुराने तकिए की रुई को घर पर ऐसे करें ठीक, जानें अमेजिंग हैक्स

अगर आपके तकिए खराब होने लगे हैं तो आप इन्हें फेंकने की जगह इस लेख में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।   

how to fix old pillows in hindi

तकिए कमरे को खूबसूरत लुक देने के साथ-साथ घर को क्लासी बनाने का भी काम करते हैं। मगर लगातार इस्तेमाल के बाद वो धीरे-धीरे दबने लग जाते हैं और एक वक्त के बाद रुई पूरी तरह से खराब हो जाती है। रुई फटने या फिर इसके टुकड़े बनने के बाद हम इनका इस्तेमाल रात को सोते समय भी नहीं कर पाते।

कई बार ऐसा होता है कि नए तकियों में से भी स्मेल आने लगती है या तकियों पर धूल-मिट्टी जम जाती है। ऐसे में हमारे पास तकियों को फेंकने का ऑप्शन ही बचता है। अगर अब आपको ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप तकिए की रुई को ठीक कर सकते हैं।

हालांकि, तकियों को ठीक करना काफी मेहनत का काम है, लेकिन कुछ चीजों के इस्तेमाल से आपका समय और मेहनत दोनों बच सकते हैं, कैसे? आइए जानते हैं।

करें ये काम

How to fix old pillows

तकिया एक समय के बाद दब जाता है लेकिन हम इसे ठीक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको तकिए के अंदर की कॉटन या फार्म को बाहर निकालना है और दबी हुई रुई या फार्म को दोनों हाथों से खोलना है। ऐसा करने पर फार्म पहले जैसी फुल जाएगी। अब इसे वापस तकिए में डाल दें और कवर चढ़ा दें। ऐसा करने से तकिया नया जैसा लगता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-पुराने कपड़ों से मिनटों में बनाएं तकिया, बस फॉलो करें ये स्टेप्स

नई रुई को करें ऐड

कई बार तकिए की रुई एक तरफ हो जाती है और तकिए सख्त हो जाते हैं। ऐसे में हम सख्त रुई को भी नई रुई बीच में दबाकर तकिया ठीक कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको मार्केट से नई रुई खरीदकर लानी है। फिर तकिए का कवर उतारना हैं और तमाम रुई बाहर निकालकर टुकड़ों को अलग-अलग करना है।

अब तमाम रुई के टुकड़ों को नई रुई के बीच में फिल करें और वापस कुशन कवर में डाल दें। बस आपका तकिया बिल्कुल नया जैसा हो जाएगा। (कुशन कवर खरीदते समय इन चार बातों का रखें ध्यान)

रुई को भिगोकर करें दोबारा इस्तेमाल

How to reuse old pillow cotton

तकिए को ठीक करने का यह बेस्ट ऑप्शन है। रुई भीगने से न सिर्फ आपका तकिया नया हो जाएगा बल्कि रुई एक जैसी भी हो जाएगी। इस टिप को अपनाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है।

बस तकिए से रुई निकालनी हैं और एक टब में पानी डालकर लगभग 4 घंटे के लिए भिगोकर रखना हैं। 4 घंटे बाद पानी से रुई को पानी से निकालें और सूखने के लिए छोड़ दें। फिर रुई को एक साथ करें और तकिए में दोबारा भर दें।

कपड़े से ऐसे बनाएं नया तकिया

घर पर तकिया बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक एक्स्ट्रा कपड़े को तकिए के आकार में काटना है। एक्स्ट्रा कपड़े को तकिए के आकार में काटने के बाद उसे सुई-धागे की मदद से सिल दें। आपको कपड़े को बस सिर्फ एक तरफ से खुला छोड़ना है। इसके बाद इस कपड़े में कॉटन या फार्म डाल दें। दोनों चीजें आपको मार्केट से आसानी से मिल जाएंगी।

अगर आप चाहें तो तकिए में घर के हल्के-फुल्के कपड़े भी भर सकती हैं। हालांकि, कपड़ों से बना तकिया आरामदायक नहीं होता है। इसके बाद आपका तकिया तैयार हो जाएगा।

इसे ज़रूर पढ़ें-मैले पड़ चुके तकियों को मशीन में ऐसे करें साफ, नहीं होंगे खराब

पुराना तकिया साफ करने का तरीका

How to make pillows from clothes

पुराने तकिए को बिना धोए साफ करने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे तकियों के बीच जमी गंदगी आसानी से बाहर निकल जाएगी और ज्यादा वक्त भी नहीं लगेगा। इसे साफ करने के लिए सबसे पहले तकिए का कवर उतारें और वैक्यूम क्लीनर से साफ कर लें। मगर आपको हल्का वैक्यूम चलाना है नहीं तो आपके तकिए फट जाएंगे।

उम्मीद है कि आपको ये हैक्स पसंद आए होंगे। अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP