ट्रॉली बैग के पहिए से आ रही है आवाज, इन हैक्स की मदद से करें फटाफट सही

आज के समय सफर के दौरान हम सभी अधिकतर ट्रॉली बैग का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में कई बार बैग के पहिए से आवाज आने लगती है, जिसे सुनकर गुस्सा आती है। चलिए जानते हैं इसे सही करने का तरीका।  
Easy way fix noisy wheels

ट्रॉली बैग का इस्तेमाल करते समय रखें इन बातों का ध्यान

How to Fix Trolly Bag Noisy Wheels

ट्रॉली बैग में हैंडल के साथ-साथ व्हील भी मौजूद होते हैं ताकि अधिक दूरी होने पर उन्हें बिना थके खींचते हुए सफर कर सकें। पहिए पर चलते समय हमें कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। कई बार लोग उबड़-खबड़ वाली जगह पर भी बैग को खींचते हुए लेकर जाते हैं। ऐसा करने से बैग में लगे व्हील जल्दी खराब हो जाते हैं। खराब रोड पर बैग को उठाकर लें जाएं। हद से ज्यादा सामान न भरें।

पहिए से आ रही आवाज को इन हैक्स से करें दूर

Trolley Bag Cleaning Tricks

  • खराब रोड़ व सीढ़ी पर रगड़ते हुए बैग को घसीटने से इस पर लगे पहिए घिस जाते हैं। अगर आपके बैग में लगे पहिए से आवाज आ रही हैं तो इसे सही करने के लिए सबसे पहले बैग में भरे सामान को खाली कर लें।
  • खाली करने के बाद बैग को फर्श पर चलाते हुए चेक करें कि किस तरफ से आवाज आ रही हैं। इसके बाद बैग में लगे हुए सभी पहियों को साफ करें।
  • गंदे होने पर डिटर्जेंट और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को पानी में डालकर घोल तैयार करें। अब इस घोल को कपड़े की मदद से व्हील पर लगाकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए क्लीन करें।
  • अब इन्हें साफ कपड़े से पोंछ कर सुखाएं। सूखने के बाद चिकनाहट के लिए सरसों का तेल या फिर जेली का इस्तेमाल करें।
  • अगर बैग में लगा पहिया टूट गया है तो उसे चेंज कराएं। इसके अलावा पहियों के बीच जमी गंदगी को साफ करने के लिए हल्की नुकीली सामान का प्रयोग करें।

इसे भी पढ़ें- बाथरूम में रखी इस एक चीज से मिनटों में साफ करें ट्रॉली बैग पर लगे दाग

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP