विदेश में नौकरी पाने के लिए ऐसे ढूंढें सही एजेंट

विदेश में नौकरी करने के लिए कई लोग एजेंट की भी सहायता लेते हैं। ऐसे में आपको कुछ बातों को जान लेना चाहिए। 

 

how to find job in foreign

विदेश में नौकरी करना हर किसी का सपना होता है। अगर आपका भी यह सपना है कि आप विदेश में नौकरी करें तो कई लोग नौकरी की तलाश करने के लिए एजेंट की सहायता लेते हैं। सही एजेंट के माध्यम से आपको आसानी से नौकरी मिल सकती हैं। हालांकि इन दिनों कई लोग नकली एजेंट बनकर भी आपको नौकरी देने का वादा करते हैं। इन लोगों से आपको बचकर रहना चाहिए।

कैसे मिलेगी विदेश में नौकरी

धोखाधड़ी की घटना को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने लोगों को धोखाधड़ी से बचने के लिए कहा है कि वह केवल रजिस्टर्ड भर्ती एजेंटों आरए की सुरक्षित और कानूनी सेवाओं का उपयोग करें। विदेश की मानें तो आपको विदेश में नौकरी प्राप्त करने के लिए सरकारी वेबसाइट www.emigrate.gov.in पर जाना होगा।

विदेश मंत्रालय ने जारी किया वेबसाइट

apply in mnc

इस वेबसाइट के माध्यम से आप आरए की हर हरकत को नोटिस कर सकती हैं। सबसे पहले आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको रिक्रूटिंग एजेंट्स का एक ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। इस ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको कई एजेंट्स मिल सकते हैं। उनके बारे में जानने के बाद आपको उन्हे हायर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें-इन टिप्स से मिलेगी अच्छी नौकरी

एजेंट्स कितने पैसे करते हैं चार्ज

सबसे बड़ी बात होती हैं कि एजेंट्स नौकरी दिलवाने के लिए कितने पैसे चार्ज करते हैं। एजेंट्स किसी भी व्यक्ति से महज 30 हजार रुपये चार्ज करते हैं। इसके अलावा आपको जीएसटी देना होगा। अगर आपसे कोई इससे अधिक राशि मांगता है तो आपको उनके खिलाफ कंप्लेंट फाइल करना चाहिए।(इन कंपनियों में होती है हर महीने हायरिंग)

यह भी पढ़ें-LinkedIn की मदद से चाहिए नौकरी तो इन टिप्स को करें फॉलो

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP