herzindagi
How do I report a lost phone to the police in India

Lost Mobile Complaint: खो गया है फोन तो ऐसे करें ऑनलाइन कंप्लेंट

Lost Mobile: अगर आपका फोन कभी भी खो जाए तो आप ऑनलाइन कंप्लेंट कर सकते हैं। आइए जाते हैं ऑनलाइन कंप्लेंट करने के लिए आपको किन स्टेप्स को फॉलो करना है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-11-02, 12:48 IST

Lost Mobile: सड़क पर चलते हुए या बस से उतरते वक्त, कभी भी आपका फोन चोरी हो सकती है। ऐसी परिस्थिती में लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं, लेकिन कुछ खास फायदा नहीं मिलता है। इस आर्टिकल में जानें कि फोन चोरी होने पर आपको बिना घबराए कैसे ऑनलाइन कंप्लेंट करनी है। 

फोन चोरी होने पर क्या करें

Lost Mobile Complaint

आपको फोन चोरी होने पर सबसे पहले KYM <15 अंकों का IMEI नंबर > टाइप करना होगा और इसे 14422 पर भेजना होगा। ऐसा करने से आपके फोन की सारी जानकारी स्क्रिन पर आ जाएगी। 

इसे भी पढ़ेंः फोन को सालों तक करना है यूज तो ये ट्रिक्स आएंगे काम

CEIR पोर्टल पर करें कंपलेंट 

दूरसंचार केंद्र सी-डॉट की तरफ से एक सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर तैयार किया गया है। इसमें हर यूजर के मोबाइल का मॉडल नंबर, सिम नंबर और IMEI नंबर दर्ज होते है। चोरी के मोबाइल को ढूंढ़ने में सरकारी एजेंसी मोबाइल मॉडल और IMEI नंबर को मैच करती हैं। 

CEIR सिस्टम क्या है?

CEIR सिस्टम का उदेश्य गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रैक करना आसान बनाना है। इस सिस्टम की मदद से यूजर्स अपने चोरी हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे कोई और उस फोन का यूज न कर सकें। साथ ही वो इसके जरिए ब्लॉक फोन का स्टेटस चेक करते रहें। अगर उन्हें फोन मिल जाता है, तो वो इसी प्लेटफॉर्म के जरिए फोन का अनब्लॉक भी किया जा सकता है। 

CEIR पर कंप्लेंट करते वक्त इन चीजों की पड़ेगी जरूरत 

Lost Complaint

CEIR सेवा भारत के 37 राज्यों में उपलब्ध है। खोए या चोरी हुए स्मार्टफोन की रिपोर्ट करने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर, IMEI नंबर और मोबाइल का चालान जैसी जानकारी की आवश्यकता होती है। 

इसे भी पढ़ेंः पानी में फोन गिर जाए, तो इस ट्रिक की मदद से घर पर ही करें ठीक

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - Freepik      

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।