इस समय अगर आप भी कमाई करने का कोई मौका देख रहे हैं तो आपको अमेजन दे रहा है सुनहरा मौका। आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे काम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप हर महीने 55 से 60 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हैं। आपने अमेजन ई- कॉमर्स कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा। इस नौकरी की खास बात यह है कि इस नौकरी में आप पर कोई बंदिश नहीं है। आप अपने हिसाब से फुल टाइम या पार्ट टाइम काम कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे
डिलीवरी बॉय
अमेजन डिलीवरी बॉय के बारे में तो आप जानते ही होंगे। अमेजन डिलीवरी बॉय का काम ये होता है कि ग्राहकों का पैकेज उन तक सही तरीके से पहुंचाना। बता दें कि डिलीवरी बॉय वेयर हाउस से पैकेज लेकर ग्राहकों तक पहुंचाता है।
ऑनलाइन कारोबार बढ़ रहा है
सभी जानते हैं कि देश में अब ऑफलाइन बिजनेस से ज्यादा ऑनलाइन बिजनेस हो रहा है। ऑनलाइन बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा डिलीवरी बॉय की मांग होती हैलेकिन डिलीवरी बॉय का काम भी आसान नहीं होता। एक डिलीवरी बॉय को करीब सौ से डेढ़ सौ पैकेज एक दिन में डिलीवर करना होता हैं।
इसे भी पढ़ें :Amazon Sale: सेल का उठाएं फायदा, अपने और घर के लिए इन बेस्ट सामानों पर
कितने घंटे का होता है काम
अगर समय की बात करें तो वह पूरी तरीके से डिलीवरी बॉय पर निर्भर करता है लेकिन अमेजन सुबह 7 बजे से लेकर रात की 8 बजे तक डिलीवरी की सर्विस देता है। ऐसे में कई डिलीवरी बॉय पांच से छह घंटे में ही अपना काम निपटा देते हैं।
अप्लाई कैसे करें
अगर आप भी अमेजन में डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं तो आपको अमेजन की ऑफिशल वेबसाइट की मदद से आवेदन करना होगा। इसकी सहायता से आप अप्लाई कर पाएंगे।
इसे भी पढ़ें :Amazon Great Indian Sale: ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर चल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, आप भी मौके का फायदा उठाएं
क्वालिफिकेशन क्या चाहिए
बता दें कि डिलीवरी बॉय बनने के लिए आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है। जैसे कि आपके स्कूल और कॉलेज का पासिंग सर्टिफिकेट होना चाहिए। साथ ही डिलीवरी करने के लिए आपके पास आपका खुद का बाईक या स्कूटर होना चाहिए।
कितना मिलेगी सैलरी
डिलीवरी बॉय को हर महीने 10-12000 हजार सैलरी दी जाती है। इसमें पेट्रोल का खर्च आपका होता है। लेकिन अगर एक डिलीवरी बॉय दिन के करीब सौ पैकेज को डिलिवर करता है तो हर एक प्रोडक्ट पर उसे 15 रुपये मिलता है। अगर कोई डिलीवरी बॉय महीने भर काम करता है और रोज सौ पैकेज डिलीवरी करता है तो आराम से वो 55-60000 हजार कमा सकता हैं।
अगर आप भी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन में काम करना चाहते है तो यहआर्टिकल आपके लिए है।
अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों