Drying tips: हमारे घर में सोफा, काउच और बेड के पिलो को मिलाकर कम से कम 8-10 पिलो तो जरूर होंगे। पिलो की सफाई हर 15 से 20 दिनों में नहीं की जा सकती है। साथ ही पिलो को आप जब साफ करते हैं, तो गंदगी तो निकलती ही है, लेकिन उसे साफ करने के बाद सुखाना भी बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको पिलो सुखने के लिए कुछ तरीके बताएंगे, जिससे पिलो का पानी भी जल्दी निकल जाएगा और पिलो सूख भी जाएगा।
पिलो को ज्यादा साफ करना या सुखाना न पड़े इसलिए लोग पिलो और कुशन में कवर लगाकर रखते हैं। पिलो और कुशन में कवर लगाने से ये जल्दी गंदे नहीं होते हैं। वैसे भी मानसून चल रहा है, ऐसे में पिलो और कुशन को जल्दी सुखाना ज्यादा जरूरी है। यदि पिलो और कुशन को जल्दी न सुखाया जाए तो इनमें सीलन पड़ जाती है और नमी के कारण स्मेल आने लगती है।
वॉशिंग मशीन के ड्रायर से सुखाएं तकिया और कुशन
आप अपने वाशींग मशीन के ड्रायर में कुशन को साफ धोकर निचोड़ लें, फिर इसे वॉशिंग मशीन के ड्रायर में दो-तीन बार DRY करें। वॉशिंग मशीन के ड्रायर में सुखाने से तकिया के रूम में मौजूद एक्स्ट्रा पानी कम निचोड़ कर निकल जाए।
धूप दिखाकर कुशन और तकिया के नमी को दूर कर सकते हैं
वाशिंग मशीन से एक्स्ट्रा पानी को निचोड़ कर निकालने के बाद उसे तेज धूप में क्लिप लगाकर लटका दें। धूप की आंच में नमी और पानी दोनों ही जल्दी सूख जाती है। धूप में तकिया और कुशन को धूप दिखाने से इनमें नमी की बदबू नहीं आती है। तकिया और कुशन को सुखाने के लिए धूप ही सबसे बेस्ट है।
इसे भी पढ़ें: पुराने तकिए के कवर को फेंके नहीं, ऐसे करें इस्तेमाल
हेयर ड्रायर से भी सुखाएं कुशन और तकिया
तकिया और कुशन को आप Hair Dryer से भी सुखा सकते हैं। तकिया और कुशन को वॉशिंग मशीन के ड्रायर से सुखाकर धूप दिखाएं फिर हेयर ड्रायर ऑन कर ड्राई करना शुरू करें। ड्रायर की गर्म हवा से बहुत ही जल्दी नमी को सोखता है।
इन तीन तरीकों से आप अपने तकिया और कुशन को जल्दी सुखा सकते हैं। वैसे तो तकिया और कुशन में रुई होने के कारण जल्दी नहीं सूखाते हैं, इसके लिए आपको ज्यादा धूप की जरूरत होगी और कुशन के एक्स्ट्रा पानी को निचोड़ना बेहद जरूरी है।
इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: वेलवेट पिलो कवर की सफाई कैसे करें, जानें सही तरीका
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों