आजकल लगभग हर घर में सोफे का इस्तेमाल किया जाता है। सोफा सेट घर के इंटीरियर डेकोरेशन का महत्वपूर्ण हिस्सा होता हैं ऐसे में इनकी देखभाल करना मुश्किल हो जाता है। सोफा का इस्तेमाल साल भर किया जाता हैं। ऐसे में सोफे कई बार काफी गंदे भी हो जाते हैं। चलिए जानते है कैसे घर में बिना किसी खर्च के इस दिपावली आप भी अपने सोफे को कर सकते हैं साफ।
वैक्यूम क्लीनर
अगर आपके घर में भी वैक्यूम क्लीनर है तो आप उनकी सहायता से आसानी से सोफे की सफाई कर सकते है। इससे सोफे की सतह पर जमी हुई धूल व मिट्टी बड़ी आसानी से साफ हो जाती हैं। आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना होता।
हैंड ब्लोअर
हैंड ब्लोअर की मदद से भी आप आसानी से फैब्रिक सोफे पर मौजूद निशान को आसानी से हटा सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले आप सूती कपड़े को पानी में अच्छे से भिगोकर निचोड़ लीजिए। अब इस कपड़े से निशान को अच्छे से पोंछ लीजिए।
फैब्रिक के सोफे की सफाई
फैब्रिक वाले सोफे की सफाई करने में थोड़ी मेहनत लगती हैं। सर्फ को 1 कटोरी गर्म पानी में अच्छे से मिला लें। इसमें दो छोटे चम्मच अमोनिया डालें। इसे अच्छें से मिला लें। फिर मैले हिस्से को साफ करें। गुनगुने पानी में स्पंज भिगोकर निचोडे और फिर से कपड़े को साफ करें। एक साथ पूरे कपड़े पर झाग न फैलाएं।
इसे भी पढ़ें:घर की सफाई में काम आएंगे ये 'क्विक और सेफ' क्लीनिंग हैक्स, आप भी करें ट्राई
सूखे ब्रश से ब्रश करें
साफ करने के बाद फैब्रिक थोड़ा सख्त हो जाता है। ऐसे में ब्रश करने से वह पहले की तरह ही नर्म हो जाता है। फैब्रिक के सोफे को ब्रश करना जरुरी है। फैब्रिक का सोफा देखने में भी काफी सुंदर होता है।
इसे भी पढ़ें:क्या आप जानते हैं कि टॉयलेट पॉट में पाउडर डालना आपके कितने काम आ सकता है? जानें बाथरूम हैक्स
वेल्वेट सोफे की सफाई
अगर आपके घर में वेल्वेट का सोफा हैं तो आपको उसे स्पंज या किसी मुलायम कपड़े की मदद से ही साफ करना चाहिए। पूरे सोफे को साफ करने से अच्छा यह हैं कि आप सोफे के उस भाग को ही साफ करें जो ज्यादा गंदा हैं।
लेदर सोफे की सफाई
लेदर सोफे साफ करना का आसान तरीका यह हैं कि आप मैन्युफैक्चरर द्वारा बनाएं गए क्लीनर का इस्तेमाल कर आप अपने घर के सोफे की सफाई आसानी से कर सकते हैं।
Recommended Video
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों