विंटर ओवर कोट हो गया है गंदा, इन तरीकों से घर पर करेंगी Dry Clean तो बाजार जाने का नहीं रहेगा झंझट

How To Dry Clean Old Dirty Winter Overcoat: आपका महंगा ओवर कोट गंदा हो गया है, तो उसे साफ करने के लिए अब आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। ओवर कोट को आप घर पर ही खुद से ड्राई क्लीन कर सकते हैं। आइए जानें, घर पर ओवर कोट को ड्राई क्लीन कैसे करें?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2024-12-29, 08:30 IST
how to dry clean old dirty winter overcoat
How do you clean a dirty winter coat:सर्दियां अपने चरम पर हैं, ऐसे में खुद को प्रोटेक्ट करने के लिए सिर से लेकर पैर तक बॉडी को ढकना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में बहुत से लोग ओवर कोट पहनना पसंद करते हैं। ओवर कोट काफी हद तक ठंड से बचाते हैं। जिन इलाकों में भयंकर ठंड होती है, वहां लोग इसे पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। इससे बॉडी को सर्द हवाओं से बचने में मदद मिलती है।

ओवर कोट पहनना तो आसान है, लेकिन इसका रखरखाव थोड़ा मुश्किल होता है। ये काफी भारी और महंगे होते हैं, तो इन्हें रोजाना धोना आसान नहीं होता। ओवर कोट को धोना सही नहीं माना। इन्हें ड्राई क्लीन ही करना चाहिए, लेकिन बार-बार कोट को ड्राई क्लीन करवाना काफी महंगा साबित होता है।

ऐसे में अपनी जेब का ख्याल रखते हुए आप इसे घर पर ही खुद से ड्राई क्लीन कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स बताएंगे, जिनसे आप घर पर ही ओवर कोट को ड्राई क्लीन कर सकते हैं। आइए जानें ओवर कोट को घर पर ही ड्राई क्लीन कैसे करें?

स्पॉट क्लीनिंग करें

do spot cleaning

घर पर कोट को ड्राई क्लीन करने के लिए सबसे पहले उसे केमिकल फ्री डिटर्जेंट की मदद से स्पॉट क्लीन करें। इस तरीके से कोट पर लगे छोटे-छोटे दाग साफ किए जा सकते हैं। जहां भी आपको दाग नजर आए, उन्हें एक-एक करके साफ करें। इसके लिए एक स्प्रे बॉटल में 1 चम्मच डिटर्जेंट के साथ पानी मिलाएं और दाग वाली जगहों पर सावधानी से छिड़कें। ध्यान रहे ज्यादा डिटर्जेंट का इस्तेमाल ना करें।

ठंडे पानी से करें साफ

clean with cold water

स्पॉट क्लीनिंग करने के बाद कोट को एक पानी, लिक्विड डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा के घोल में डालकर धो लें। इसे ज्यादा रगड़ें नहीं। ध्यान रहे इसे वॉशिंग मशीन में भूलकर भी ना धोएं। ऐसा करने से कोट पर रोएं आ जाएंगे।

पानी में अच्छे से क्लीन करें

डिटर्जेंट और बेकिंग सोडा के घोल में धोने के बाद इसे ठंडे पानी में 3-4 बार धोएं। इससे इसमें मौजूद सारी गंदगी आसानी से बाहर आ जाएगी। साथ ही इसकी गंदी महक भी दूर होगी। ध्यान रहे इसे पानी में तब तक धोना है, जब तक इसमें से गंदगी निकलना बंद ना हो जाए।

कोट को कैसे सुखाएं

how to dry coat

धोने के बाद कोट का एक्स्ट्रा पानी निकालने के लिए इसे निचोड़े नहीं। इसे मशीन में डालकर सुखाने की भी गलती ना करें। इसका एक्ट्रा पानी निकालने के लिए इसे तौलिए में लपेटकर छोड़ दें। इसके बाद इसे एक हैंगर पर टांगकर ही धूप में सुखाएं। इससे आपका कोट फ्री में ही घर पर ड्राई क्लीन हो जाएगा।

यह भी देखें- जानिए विंटर में लॉन्ग कोट को स्टाइल करने के कुछ अमेजिंग आइडियाज

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Freepik/Her Zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP