घर सजाना, मिठाईयां और परिवार के साथ टाइम स्पेंड करना ही त्योहारों की असली रौनक है। त्योहार के मौके पर हर महिला अपने घर को सजाती है। घर की साज-सजावट हम अक्सर लिविंग रूम से शुरू करते हैं। क्योंकि किसी भी घर का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन लिविंग रूम होता है।
नवरात्रि और दिवाली के मौके पर सबसे ज्यादा मेहमान आते हैं, ऐसे में लिविंग रूम को डेकोरेट करना जरूरी हो जाता है। लेकिन अगर लिविंग रूम का साइज छोटा हो तो डेकोरेशन के समय बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। आज हम आपको ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो लिविंग रूम को खूबसूरत बनाने के साथ स्पेस भी ज्यादा दिखाने में मदद कर सकते हैं।
नवरात्रि पर ऐसे सजाएं लिविंग रूम, छोटा कमरा भी दिखेगा बड़ा
फर्नीचर
नवरात्रि के मौके पर अपने पुराने फर्नीचर को नए तरह से सेट करके भी कमरे को बड़ा दिखा सकती हैं। अगर आपके सोफा गंदे हो गए हैं, तो उनपर कवर लगा सकती हैं। सोफा के लिए ऐसे कवर का चुनाव करें जिसपर ज्यादा भारी-भरकम प्रिंट ना हो। क्योंकि हैवी प्रिंट वाला कवर आपके कमरे को भरा-भरा दिखा सकता है। गंदे सोफा की सफाई घरेलू टिप्स की मदद से की जा सकती है।
इसे भी पढ़ें: अपने घर को हेरिटेज लुक देने के लिए आजमाएं ये 5 टिप्स
लिविंग रूम का साइज ध्यान में रखकर ही फर्नीचर खरीदना चाहिए। लिविंग रूम के लिए ऐसा फर्नीचर खरीदना चाहिए, जो देखने में ज्यादा बड़ा नहीं हो। छोटा और हल्का फर्नीचर ही आपके कमरे को स्पेशियस दिखाने में मदद कर सकता है। अगर आप नया फर्नीचर नहीं ले रही हैं और
दीवारों पर रैक
छोटे लिविंग रूम को डेकोरेट करते समय सावधानी बरतने की जरूरत होती है। अगर आपका लिविंग रूम बहुत ज्यादा भरा हुआ लगता है तो आप दीवारों पर रैक लगाकर इसे ऑर्गनाइज कर सकती हैं। लिविंग रूम में लकड़ी का रैक या शीशे की शेलव्स भी लगा सकती हैं। यह देखने में खूबसूरत और कमरे को स्पेशियस दिखाने में मदद करती हैं।
लाइटिंग
घर को डेकोरेट करने में लाइटिंग बहुत अहम होती है। अगर आप घर में हल्के रंग की लाइट्स लगाती हैं तो यह कमरे को स्पेशियस दिखाने में मदद करती हैं। वहीं डार्क कलर की लाइट्स की वजह से कमरे के कोनों में अंधेरा हो जाता है, जिससे स्पेस कम नजर आता है।
लिविंग रूम को डेकोरेट करते समय साइड लैंप्स की जगह आप वॉल लैम्प और वॉल फिक्सर लगा सकती हैं। घर में नेचुरल लाइट बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए, इससे कम से कम दिन में बल्ब जलाने की कोशिश नहीं करेगी।
फोटो वॉल
छोटे लिविंग रूम में ज्यादा बड़ी और हैवी प्रिंट वाली पेंटिग्स को लगाने से बचना चाहिए। बड़ी पेंटिंग्स और फोटोज की वजह से पूरी दीवार कवर हो जाती है, जिससे कमरा छोटा दिखाई देता है। हैवी पेंटिग्स और बड़ी फोटोज की जगह आप छोटी या मीडियम साइज की कई फोटोज लगा सकती हैं। फोटो वॉल बनाते समय सिंपल फ्रेम्स का चुनाव करें, इससे फोटोज मेन अट्रैक्शन रहती हैं और लिविंग रूम एलिगेंट नजर आता है।
इसे भी पढ़ें: इन 5 डेकोरेशन टिप्स की मदद से अपने घर को दें नया लुक
पौधों से सजावट
लिविंग रूम में सोफा, सेंटर टेबल के अलावा ज्यादा हैवी फर्नीचर रखने से बचना चाहिए। हैवी डेकोरेशन आइटम्स की जगह आप लिविंग रूम में पौधे भी रख सकती हैं। पौधे कमरे को खूबसूरत बनाते ही हैं, साथ ही यह ऑक्सीजन भी देते हैं। नवरात्रि और दीवाली के दिनों में मौसम बदलता है, जिसकी वजह से नॉर्थ इंडिया में पॉल्यूशन बढ़ जाता। इन दिनों में लिविंग रूम में पौधे रखना आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है।
डार्क कलर पेंट
त्योहारों में अपना घर कलर करवा रही हैं तो छोटे लिविंग रूम को बड़ा दिखाने के लिए डार्क कलर की मदद ले सकती हैं। दरअसल, डार्क कलर कमरे को डेप्थ देते हैं। वर्टिकल लाइन का कॉम्बिनेशन भी लिविंग रूम को बड़ा दिखा सकता है। अगर आप चाहें तो एक वॉल पर डार्क कलर और अन्य पर लाइट का कॉम्बिनेशन रख सकती हैं। यह देखने में खूबसूरत के साथ-साथ कमरे को बड़ा भी दिखाता है।
नवरात्रि के दिनों में लिविंग रूम को कैसे सजाया जा सकता है, यह आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों