आजकल देशभर में बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बन रही है। जमीन इतनी महंगी हो गई है कि लोग खरीद नहीं सकते। इसलिए लोग बस फ्लैट ही खरीद पाते हैं। भले ही फ्लैट में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हो, लेकिन कई ऐसी चीजें है, जिसमें आपको संतोष करना पड़ता है।
जैसे आप बालकनी ले सकते हैं। कम जगह की वजह से अधिकतर फ्लैट्स में बालकनी छोटी बनाई जाती है। लेकिन कई लोग होते हैं, जिन्हें बालकनी सजाने का बेहद शौक होता है। लेकिन उन्हें समझ नहीं आता कि आखिर वह इस छोटी सी बालकनी की सजावट कैसे करें।
दरअसल, छोटी बालकनी में अगर आप गमले रखेंगे, तो यह पूरी तरह से भर जाएगा। इसमें आपको खड़े होने की भी जगह नहीं बचेगी। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे आसान आइडिया बताएंगे, जिससे बिना गमलों के आप अपनी बालकनी सजा सकते हैं।
प्लास्टिक की बोतल या हैंगिंग गमलों का करें इस्तेमाल
अगर आप छोटी बालकनी में गमले नहीं रख पा रहे हैं, तो छोटे-छोटे बोतल काटकर आप फूलों के गमले तैयार कर सकते हैं। इसमें आपका कोई खर्चा भी नहीं आएगा और आप बालकनी भी सजा पाएंगे। इस तरह से यह आपकी बालकनी में कोई जगह नहीं लेंगे। (इस तरह सजाएं अपना घर)
आप रस्सी की मदद से इन बोतल को बांधे और इसमें रंग-बिरंगे पौधे लटका दें। इसके सिवा आप ग्रिल पर लटकाने वाले छोटे हैंगिंग गमले भी लगा सकते हैं। यह गमले आपके ग्रिल पर बाहर की तरफ लटकाए जाएंगे। इस तरह आपका बालकनी को फूलों से सजाने का सपना भी पूरा हो जाएगा और बालकनी में जगह भी बच जाएगी।
इसे भी पढ़ें- इन छोटे-छोटे आईडियाज की मदद से सजाएं अपनी बालकनी
बीयर की खाली बोतल से सजाएं बालकनी
इसके सिवा अगर आप अपने घर की छोटी बालकनी को लाइटों से भी सजा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप बीयर की खाली बोतल या कांच की वेस्ट बोतल को अच्छे से धो लें। इसके बाद बोतल को सुखा लें।
अब बोतल को तारों की मदद से बालकनी में ऊपर की तरफ लटका दें। इस तरह बालकनी में आपकी जगह भी बची रहेगी और यह जगह भी नहीं लेगा। (घर सजाने का स्मार्ट आइडियाज मैटेलिक डेकोर)
इसे भी पढ़ें: कम बजट में घर सजाना चाहती हैं तो ये 4 आइडियाज हैं सिर्फ आपके लिए
इस तरह के टेबल का करें इस्तेमाल
अगर आप अपने घर की छोटी बालकनी को पौधों से ही सजाना चाहते हैं, तो आप इस तरह के सीढ़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आप लाइन से ऊपर से नीचे की तरफ एक कोने में गमले सजा सकते हैं। यह आपकी बालकनी में जगह भी कम लेंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों