टूटे हुए कांच की मदद से ऐसे सजाएं घर

आमतौर पर हम टूटे हुए शीशे को बेकार समझकर कूड़े के ढेर में फेंक देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आप इसकी मदद से अपने घर को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे।

 
broken mirror

Reuse Idea: अगर कोई आपसे पूछे कि क्या आप टूटे हुए मिरर को बेकार समझ कर कबाड़ में फेंक देते हैं, तो शायद आपका जवाब होगा हां। हमारे घरों में कई ऐसे सामान मौजूद होते हैं जिनका हम दोबारा से इस्तेमाल कर घर के कामों में ला सकते हैं। लेकिन सही आइडिया न होने के कारण हम इन्हें कचरा समझकर बेच या फेंक देते हैं। चाहे वह प्लास्टिक की बोतल या घर में टूटे हुए फर्नीचर हो। लेकिन आपको बता दें कि आप इन सभी सामानों का इस्तेमाल कर घर को सजा सकती हैं। जी हां, घर को सजा सकती हैं। इस आर्टिकल में आज हम आपको टूटे हुए मिरर से घर को सजाने के टिप्स देने जा रहे हैं।

टूटे हुए शीशे और फ्रेम का ऐसे करें इस्तेमाल

how to decorate home with mirror

हम सभी अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शीशा का इस्तेमाल बाल कंघी करने मेकअप करने के लिए करते हैं। हाथ से अचानक फिसल कर गिर जाने की वजह से शीशा टूट जाता है। टूटने के बाद हम इस मिरर को कूड़े में फेंक देते हैं। आपको बता दें कि आप इस फ्रेम और शीशे को फेंकने के बजाय को घर को सजाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसके लिए आप फ्रेम में फंसे हुए शीशे को हटाने के बजाय उसे आराम से फ्रेम के अंदर ही हिलाते-डुलाते सही करें। अब अपने पसंदीदा कलर की मदद से शीशे को पेंट करें। अगर शीशा ज्यादा हिल रहा है तो ग्लू की मदद से उसे फिक्स कर दें। कलर करने के बाद फ्रेम को भी अपने हिसाब से डेकोरेट करें। तैयार होने के बाद आप इस मिररको वॉल डेकोरेशन के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

वॉल मिरर के टूटने पर ऐसे करें डेकोरे

reuse broken mirror for home decoration

आज के समय अधिकतर लोग अपने बाथरूम व कमरे में वॉल मिरर लगवाना पसंद करते हैं। कई बार अचानक शीशे चिटक जाते हैं। ऐसे में लोग इन शीशों को दीवार से निकलवा देते हैं क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि टूटा हुआ शीशा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसे में आप इस टूटे हुए मिरर का इस्तेमाल सिंपल वॉल को डेकोरेट करने के लिए कर सकती हैं। इसके लिए पेंसिल की मदद से अपना मनपसंद फ्लावर, बर्ड व अन्य डिजाइन बनाएं। डिजाइन बनाने के बाद सावधानी के साथ ग्लू की मदद से शीशे को उस पर पेस्ट करें।

इसे भी पढ़ें-डिस्पोजेबल रेज़र को फेंकने की जगह ऐसे करें बार-बार इस्तेमाल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image credit- Freepik, Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP