आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि कांच का टूटना Bad Luck होता है, लेकिन वास्तव में यह समय है आपके थोड़े क्रिएटिव होने का। भविष्य में क्या होगा और क्या नहीं, उसके लिए पहले से तो कुछ नहीं कहा जा सकता। पर अभी जो आपके हाथ में है, आप उसका कितना बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकती हैं, यह आपकी सोच पर ही निर्भर करता है। अमूमन जब कभी घर में कोई कांच या शीशा टूटता है तो महिलाएं उसे बेकार समझकर बाहर का रास्ता दिखा देती हैं, जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। यह पुराना टूटा हुआ कांच का टुकड़ा आपके भाग्य को बदले या ना बदले, लेकिन आपके घर का लुक पूरी तरह बदल सकता है और उसे पहले से भी कहीं अधिक खूबसूरत बना सकता है। इन बेकार टूटे शीशों को आप अपने घर में एक नहीं, बल्कि कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको टूटे हुए कांच के टुकड़ों की मदद से घर को एक नया रूप देने के कुछ आईडियाज के बारे में बता रहे हैं-
करें हैंग
अगर आपके पास कांच के कई सारे टुकड़े हैं तो आप उन्हें एक रॉड पर हैंग कर सकती हैं। वैसे तो यह यूं ही देखने में काफी अच्छे लगते हैं, लेकिन अगर आप अपने कमरे के लुक को और भी खूबसूरत बनाना चाहती हैं तो उस रॉड पर थोड़ी लाइटिंग की व्यवस्था भी करें। मार्केट में आपको लाइट की डिफरेंट स्टाइल लड़ियां आसानी से मिल जाएगी, आप इनका इस्तेमाल करें। यकीन मानिए, इसके बाद आपके कमरे का पूरा लुक ही बदल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:पुराने फर्नीचर को फेंकने की जगह कुछ इस तरह करें दोबारा इस्तेमाल
चिपकाएं ड्रॉअर पर
अगर आप अपनी ड्रॉअर को एक न्यू लुक देना चाहती हैं तो इसके लिए आप कांच के टूटे टुकड़ों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप अपनी ड्रॉअर से लेकर ड्रेसिंग टेबल के उपर इसे चिपकाएं। इससे प्लेन टेबल देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेगी और इससे आपके घर का लुक भी पहले से अधिक खूबसूरत बनेगा।वेस्ट चीजों से क्रिएटिव आइडिया अपनाएं और अपने गार्डन को खूबसूरत बनाएं
बनाएं वॉल आर्ट
घर में शीशा भले ही टूट गया हो, लेकिन फिर भी आपके कमरे की दीवारों को आसानी से सजा सकता है। इसके लिए आप टूटे हुए टुकड़ों को दोबारा दीवार के उसी हिस्से में चिपका दें। इससे आपको टूटे हुए कांच से एक बेहतरीन वॉल आर्ट मिलेगा, जो यकीनन काफी खूबसूरत लगेगा। इसके अलावा अगर आप चाहें तो दीवार पर कोई यूनिक डिजाइन बनाकर उसके उपर यह टूटे कांच के टुकड़े चिपकाएं। इससे आपको एक डिफरेंट स्टाइल में अपने कमरे की दीवार को सजा पाएंगी।
इसे भी पढ़ें:किचन के पुराने सामान की मदद से सजाएं अपना आशियाना
बनाएं डेकोरेटिव पीस
आप टूटे हुए कांच के टुकड़ों की मदद से एक नहीं बल्कि कई तरह से डेकोरेटिव पीस तैयार कर सकती हैं। मसलन, अगर आपे घर में कोई बाउल, बॉक्स वॉस या ट्रे है तो आप उसके उपर यह टूटे हुए कांच के टुकड़े चिपकाएं। इससे वह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेंगे। इसके बाद आप उस वॉस में फूल रखें या फिर बॉक्स को बतौर मेकअप ब्रश होल्डर इस्तेमाल करें। इससे ना सिर्फ आप टूटे कांच के टुकड़ों को इस्तेमाल कर पाएंगी, बल्कि यह देखने में भी काफी अच्छा लगेगा।EASY TIPS: पुराने जूतों को फेंके नहीं, ये 5 DIY तरीके से करें उनका दोबारा इस्तेमाल
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों