अगर ऑफिस में कोई आपको करता है पसंद तो ऐसे करें सिचुएशन से डील

अगर आपका ऑफिस में आपका बॉस या कोई कलीग आपको पसंद करता है, लेकिन आपके मन में ऐसा कुछ भी नहीं है तो आप इन टिप्स को अपनाकर उन्हें मना कर सकती हैं। जिससे उन्हें बुरा भी नहीं लगेगा।

how to deal a crush on office

ऑफिस किसी भी इंसान के लिए उसके दूसरे घर से कम नहीं होता है। हम अपने दिन का एक लंबा वक्त ऑफिस में बिताते हैं। ऐसे में अधिकतर लोगों से हमारी दोस्ती हो जाती है। हो सकता है कि कुछ लोग हमें पसंद करें तो कुछ नापसंद। कई बार ऑफिस में हमारा किसी व्यक्ति से बेहद खास रिश्ता बन जाता है या फिर किसी इंसान के लिए हम बेहद खास हो जाते हैं। अगर वह इंसान आपका बॉस ही हो तो।

कभी-कभी बॉस हमें पसंद करने लगता है, लेकिन हमारे मन में ऐसी कोई फीलिंग्स नहीं होती हैं। ऐसे में बॉस को मना करना काफी मुश्किल हो जाता है। आप कभी नहीं चाहेंगी कि आपके एक स्टेप से आपकी नौकरी पर बन आए या फिर आप अपने बॉस दिल दुखाएं। लेकिन सबकुछ जानते हुए भी कुछ न कहना भी गलत होगा। ऐसे में आप कुछ टिप्स अपनाकर अपने बॉस को ना कह सकती हैं-

खुद पर लें सिचुएशन

deal with office crush

अगर बॉस आपको पसंद करता है लेकिन आपके लाइफ गोल्स अलग हैं। मसलन, आप पहले अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं या फिर खुद को व अपनी फैमिली को फाइनेंशियली सिक्योर करना चाहती हैं तो यह बात अपने बॉस के साथ शेयर करें। उन्हें बातों-बातों में यह बताने की कोशिश करें कि अभी आप किसी भी रिलेशन के लिए तैयार नहीं हैं। हालांकि, इस दौरान आपको अपने शब्दों व टोन का खासतौर पर ध्यान रखना होगा क्योंकि वह आपका बॉस है और आप उनसे गलत तरीके से बात नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़ें: ये संकेत बताते हैं कि ऑफिस कलीग्स को है आप पर क्रश

सिर्फ काम से जुड़ी हो बातें

अगर आपको ऐसा लगता है कि बॉस आपको पसंद करने लगा है तो ऐसे में आपको थोड़ा सतर्क होने की जरूरत है। आप उन्हें ऐसे ही सीधे मना नहीं कर सकती हैं। बेहतर होगा कि आप अपने बॉस के साथ कम से कम वक्त बिताने की कोशिश करें। जहां तक संभव हो, आप उनके साथ प्रोफेशनल ही रहें और केवल काम से जुड़ी बातें ही करें (बॉस को कैसे दें फीडबैक)। यह काफी हद तक संभव है कि आपके हंसी-मजाक को बॉस ने एक गलत नजरिए से देखा हो और उन्हें ऐसा लगने लगा हो कि आप भी उन्हें पसंद करती हैं। लेकिन आपका प्रोफेशनल बिहेवियर उन्हें यह समझने में मदद करेगा कि आपके मन में ऐसा कुछ भी नहीं है।

झूठ का ले सकती हैं सहारा

how to deal with boss

यूं तो झूठ बोलना अच्छा नहीं माना जाता है। लेकिन कुछ सिचुएशन में झूठ ही आपको वास्तव में बचा सकता है। मसलन, अगर बॉस आपको पसंद करता है तो आप उन्हें यह नहीं कह सकती हैं कि आपको उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। इसकी जगह आप उन्हें यह बता सकती हैं कि आप पहले से ही एक सीरियस रिलेशन में हैं। जब आप ऐसा कुछ कहती हैं तो बॉस खुद ब खुद अपना मन बदल देते हैं और इससे उन्हें बुरा भी नहीं लगता है (बॉस को इंप्रेस कैसे करें)।

इसे भी पढ़ें: ऑफिस के काम को बनाना चाहती हैं आसान तो इन तरीकों को अपनाएं

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP