हम सभी चाहते हैं कि हमारा घर जल्द से जल्द साफ हो जाए। जबकि काम खत्म होने का नाम ही नहीं लेता है। एक कमरे को साफ करने में भी ढेर सारा समय लग जाता है। यही कारण है कि हम आपके लिए यह आर्टिकल लेकर आए हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप जल्द से जल्द अपने कमरे की सफाई कैसे कर सकते हैं।
सबसे पहले फोल्ड करें कंबल
चूंकी इन दिनों सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है इसलिए सभी घरों में कंबल यूज होने लग गए होंगे। बिखरे हुए कंबल देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं इसलिए आप सुबह उठते ही सबसे पहले सारे कंबल फोल्ड कर लें। फोल्ड करने के बाद इन कंबल को हाथों हाथ बेड में या जहां भी आप रखते हैं वहां रख दें।
बिखरा हुआ सामान
इसके बाद पूरे कमरे का बिखरा हुआ सामान समेट दें। फिर चाहें वो बच्चों की किताबें हो या खिलोने। इन सामान को किसी ऐसी जगह पर रखें जहां किसी और दिखाई ना दें। इसके लिए आप एक बैग भी खरीद सकते हैं जिसमें सामान को आसानी से स्टोर किया जा सकता हो।
बेडशीट बिछा दें
इन दोनों बिंदुओं के बाद बारी आती है बेडशीट की। कमरे में जब तक बेडशीट ना बिछाओ पूरे रूम की लुक खराब लगती है। बेडशीट को जल्द बिछाने के लिए सबसे पहले बेड के चारों तरफ से गद्दे के नीचे दबा दें। ऐसा करने से चादर जल्दी बिछ जाती है। अब तकिए के कवर को भी सही करके एक के ऊपर एक तकिया रख दें।
सूखे कपड़े से करें डस्टिंग
धूल मिट्टी को साफ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल बेस्ट है। सुखा कपड़ा फटाफट टेबल-चेयर, ड्रेसिंग टेबल और किसी भी तरह के फर्नीचर को साफ कर देता है।
झाडू और पौछा
अब आपका पूरा कमरा साफ हो जाएगा। इसके बाद बारी है झाड़ू और पौछा लगाने की। पूरे कमरे में बैठ कर झाड़ू लगाएं। इससे गंदगी जल्दी साफ होती है और फिर पौछा लगाएं। अब आपका कमरा पूरी तरह से साफ हो चुका है।
ऐसे ही साफ करें पूरा घर
अगर आप इसी तरीके से अपने पूरे घर की सफाई करेंगे तो घर बहुत जल्दी साफ हो जाएगा। कोशिश करें कि एक साथ पूरे घर की सफाई कर लें। आधा काम पहले और आधा काम बाद में करने से सफाई में ज्यादा समय लगता है।
इसे भी पढ़ेंःडिटर्जेंट की मदद से ऐसे चमकाएं अपना घर
तो ये थे कुछ टिप्स जिनकी मदद से आप पूरे कमरे को फटाफट चमका सकते हैं। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा? यह हमें इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit: Freepik, Unsplash
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों