गंदे व्हाइट पावर बैंक को साफ करने के लिए आसान टिप्स एंड हैक्स

गंदे से गंदे व्हाइट पावर बैंक को चंद मिनटों में साफ करना चाहते हैं तो फिर आप इन टिप्स एंड हैक्स को फॉलो कर सकते हैं।

 

how to clean white power bank in hindi

आज के समय में स्मार्ट फ़ोन के अलावा ऐसे कई डिवाइस हैं जो आपके और हमारी जिंदगी का मुख्य हिस्सा बन चुके हैं। स्मार्टवॉच, ब्लूटूथ इयरफोन आदि डिवाइस का इस्तेमाल हर रोज करते हैं। इन्हीं में से एक है पावर बैंक, जिसका इस्तेमाल लगभग हर कोई करता है।

मोबाइल को चार्ज करने के लिए पावर बैंक का इस्तेमाल करते हैं पर उसकी सफाई पर ध्यान देना भूल जाते हैं। अगर पावर बैंक व्हाइट हो तो वो बहुत जल्दी गंदा भी हो जाता है। कई बार पावर बैंक पीले रंग का भी दिखाई देने लगता है।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से गंदे से गंदे व्हाइट पावर बैंक को चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

सेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें

tips to clean white power bank

सेविंग क्रीम एक ऐसी चीज है जिसका इस्तेमाल सिर्फ दाढ़ी बनाने में ही नहीं बल्कि कई चीजों की सफाई में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, इसके इस्तेमाल से गंदे से गंदे व्हाइट पावर बैंक को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये टिप्स-

  • इसके लिए आप 2-3 चम्मच सेविंग क्रीम को किसी बाउल में निकाल लें।
  • अब सेविंग क्रीम में कॉटन बॉल को डुबोकर पावर बैंक पर लगाकर कुछ समय के लिए छोड़ दें।
  • इसके बाद एक अन्य कॉटन बॉल को लेकर क्रीम को रगड़े।
  • अगर एक बार में दाग साफ नहीं होता है तो इस प्रक्रिया को दोबारा कर सकते हैं।
  • इस प्रक्रिया में पानी का इस्तेमाल भी नहीं होता है और पावर बैंक भी अच्छे से साफ हो जाता है।

टूथपेस्ट से करें पॉवर बैंक को साफ

easy tips to clean white power bank

दांतों को साफ करने के लिए आप हर रोज टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि टूथपेस्ट इस्तेमाल से पावर बैंक को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। इसमें आपको पानी का इस्तेमाल भी करने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि पानी के इस्तेमाल से पावर बैंक ख़राब भी हो सकता है। फॉलो करे ये टिप्स-

  • टूथपेस्ट से पावर बैंक को साफ करने के लिए 1 बाउल में 3-4 चम्मच टूथपेस्ट निकाल लीजिए।
  • अब इसमें 1 कॉटन बॉल को अच्छे से भिगोकर पावर बैंक पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद एक अन्य कॉटन बॉल से रगड़कर साफ कर लें।(ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने के टिप्स)
  • साफ करने के बाद फ्रेश कपड़े से पोंछ लें। इससे पावर बैंक चमक उठेगा।

सैनिटाइजर से करें पावर बैंक को साफ

How do you clean a dirty power bank

आज के समय में लगभग हर घर में सैनिटाइजर होगा, क्योंकि अब फिर से कोरोना का असर दिखाई देगा लगा है। ऐसे में आपको बता दें कि गंदे से गंदे व्हाइट पावर बैंक को चंद मिनटों में साफ करने के लिए सेनेटाइजर भी एक बेस्ट उपाय हो सकता है। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले पावर बैंक पर सैनिटाइजरका छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दीजिए।
  • लगभग 5-10 मिनट छोड़ने के बाद कॉटन बॉल या फिर सॉफ्ट क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • साफ करने के बाद फ्रेश कपड़े से पोंछ लें और कुछ समय के लिए धूप में रख दें।(गंदे फोन कवर को साफ करने के ट्रिक्स)

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

white power bank cleaning tips

घर की सफाई या फिर खाना बनाने के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आप इसके इस्तेमाल से व्हाइट पावर बैंक को भी अच्छे से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप फ़ॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच बेकिंग सोडा को डालें।
  • अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण में से लेकर पॉवर बैंक पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या कॉटन ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP