ट्रॉली बैग को साफ करते समय कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर आप इन चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो आपका बैग कुछ ही दिनों में खराब हो जाएगा।
साथ ही, अगर आप इसे बार-बार पानी से धोते हैं, तब भी यह खराब हो सकते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से ट्रॉली बैग पर लगे दाग को साफ कर सकते हैं।
ट्रॉली बैग को बिना पानी के कैसे साफ करें (how to clean trolley bag without washing)
अगर आप बैग को धोना नहीं चाहते हैं, तो इसका भी उपाय हमारे पास है। इसके लिए सबसे पहले आप एक बर्तन में पानी गर्म करें। इसमें अब आप नमक और बेकिंग सोडा का पाउडर डालें।
अब गैस बंद करें और छोटा कपड़े पानी में डूबो दें। फिर आप उस कपड़े की मदद से ट्रॉली बैग को अंदर और बाहर से साफ करें। इस तरह जब आप अपने ट्रॉली बैग पर लगे दाग को रगड़ेगें, तो यह आसानी से साफ हो जाएगा।
ट्रॉली बैग के अंदर की सफाई भी इसी तरह करें और बैग को साफ करने के बाद इसे धूप में 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
ध्यान रखें- ट्रॉली बैग को धूम में ज्यादा देर तक न छोड़ें। वरना आपके बैग का प्लास्टिक कमजोर हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- वैक्यूम क्लीनर के बिना सोफे की सफाई करने का आसान तरीका
बेकिंग सोडा में मिलाएं एक चीज (How To Clean Samsonite Fabric Luggage)
अगर बैग पर गहरा दाग है, तो आप बेकिंग सोडा के साथ नींबू का रस मिलाएं। नींबू में ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो दाग को हटाने में मदद करेंगे।
अगर आपके घर में नींबू नहीं है, तो आप बर्तन धोने वाले लिक्विड का इस्तेमाल भी इसमें कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप अपने ट्रॉली बैग को पानी से धोने की बजाय बस गिले कपड़े की मदद से ही रगड़ें। बेकिंग सोडा और नींबू में मौजूद तत्वों से आपके बैग पर लगे दाग आसानी से छूट जाएंगे। (हैंड बैग को साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान)
अगर दाग जिद्दी हैं, तो आप बेकिंग सोडा और नींबू का पेस्ट बैग पर ही थोड़ी देर लगा कर छोड़ दें। फिर 20 से 25 मिनट बाद नींबू के छिलके की मदद से इसे रगड़ें।
ध्यान रखें- बैग पर ब्रश का इस्तेमाल न करें।
इसे भी पढ़ें- कपड़े और प्लास्टिक के बैग में लगी गंदगी को इस तरह से कर सकते हैं साफ
बेकिंग सोडा में मिलाएं सफेद सिरका
ट्रॉली बैग को धोने के लिए आप बेकिंग सोडा के साथ सिरका मिला सकते हैं। आपको 2 चम्मच बेकिंग सोडा के साथ केवल 1 चम्मच सिरका ही मिलाना है। अगर आप इन चीजों का ध्यान नहीं रखेंगे, तो आपके बैग को नुकसान पहुंच सकता है।
आप 2 ग्लास गर्म पानी में इस मिश्रण को मिलाएं। इसके बाद आप इसे कपड़े की मदद से साफ करें। इसका प्रयोग केवल आपको दाग हटाने के लिए करना है। अगर आपके बैग पर किसी तरह का दाग नहीं है, तो आप एक रुपये वाले शैंपू के पाउच से ही इसे धो लें।
ध्यान रखें- कभी भी ट्रॉली बैग पर सीधा गर्म पानी न डालें। ऐसा करने से आपके बैग का प्लास्टिक पिघल सकता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, Insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों