herzindagi
clean toilet tank

मिल गया टॉयलेट सीट के पीलेपन को साफ करने का सस्ता जुगाड़, बस फ्लश टैंक में डाल दें 20 रूपये की यह चीज

Tricks to clean toilet bowl: आपका भी टॉयलेट साफ करने के बाद बहुत जल्द गंदा हो जाता है, तो आज हम आपके लिए एक ऐसा सस्ता जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसको यदि आपने फॉलो कर लिया तो आपका पॉट जल्दी गंदा नहीं होगा और न ही उसमें पीलापन जमा होगा। आइए जान लेते हैं यह आसान ट्रिक।
Editorial
Updated:- 2025-05-27, 16:20 IST

बाथरूम घर का वह हिस्सा है जिसकी सफाई करना बेहद जरूरी होता है। गंदे बाथरूम में स्मेल के अलावा कीड़े आदि भी पनपने लगते हैं। इसके अलावा हाईजीन को ध्यान में रखते हुए भी बाथरूम की क्लीनिंग महत्वपूर्ण है। अन्यथा हमें बीमारियां लगने का खतरा बढ़ जाता है। वहीं गंदे बाथरूम को इस्तेमाल करने का भी मन नहीं करता है। इसके चलते अगर संभव हो तो हर एक दिन छोड़कर बाथरूम की सफाई करनी चाहिए। खासकर टॉयलेट पॉट की क्लीनिंग सबसे ज्यादा जरूरी होती है। सबसे ज्यादा कीटाणु इसी जगह जमा होते हैं और नियमित सफाई नहीं करने पर टॉयलेट बाउल में पीलापन भी जमने लगता है।

ऐसे में अब हर दिन तो इसकी सफाई संभव नहीं हो पाती है। हर रोज बाथरूम को साफ करने का न किसी के पास समय होता है। आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में एक सस्ता जुगाड़ लेकर आए हैं। जिसकी मदद से आप हर रोज अपने टॉयलेट को एकदम चकाचक साफ रख सकती हैं।  इसको ट्राई करने के लिए न आपको रगड़ने की जरूरत पड़ेगी और न ही धोने की। बस आपको मात्र 20 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। जिसके बाद आपका पॉट हर फ्लश में चमक उठेगा। इसके साथ ही यह चीज आपके बाथरूम की स्मेल को भी हटाने में मदद करेगी। तो फिर देर किस बात की आइए जान लेते हैं महंगे क्लीनर के अलावा आप किस एक सस्ती सी चीज से अपना बाथरूम चमकदार बना सकती हैं।

टॉयलेट का पीलापन हटाने के लिए फ्लश टैंक में क्या डालें?

bathroom cleaning

  • इसके लिए आपको टॉयलेट की सीट के ऊपर लगे हुए फ्लश टैंक के ढक्कन को खोलना है।
  • अब आपको मार्केट से कोई भी 20 रुपये वाला टूथपेस्ट खरीदकर लाना होगा।
  • आप टूथपेस्ट में किसी मोटी सुई या कील की मदद से थोड़े छोटे साइज के छेद कर दें।
  • साथ ही ऊपर और नीचे के किनारों की साइड कैंची से कट भी लगा दें।
  • इसके बाद आप इस टूथपेस्ट को फ्लश टैंक में डालें।

ये भी पढ़ें: बम की तरह ब्लास्ट हो सकता है कमोड, पब्लिक टॉयलेट इस्तेमाल करने से पहले चेक कर लें यह 1 चीज

flush tank

  • अब आप बाथरूम करने के बाद जितनी बार भी फ्लश करेंगी।
  • टूथपेस्ट छेदों में से बाहर निकलकर पानी में मिक्स होकर आपके बाथरूम को साफ करता रहेगा।

toothpaste

ये भी पढ़ें: Toilet Seat Cleaning Tips: टॉयलेट सीट की सफाई करने में सिकोड़ती हैं नाक-मुंह! बिना ब्रश लगाए डालें यह घोल...बदबू भी हो जाएगी दूर

इस तरह आप महज 20 रुपये के खर्चे में अपने बाथरूम के पॉट को साफ रख सकती हैं। साथ ही, यह टॉयलेट से आने वाली बदबू को भी गायब करने में मदद करेगा। इसके अलावा आप बाथरूम के सिंक में जमा पीलेपन को भी टूथपेस्ट में बेकिंग सोडा मिक्स करके साफ कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।