How to clean switch board at home: सभी के घरों में लाइट, पंखा चलाने के लिए स्विच बोर्ड जरूर लगे होते हैं। यह स्विच बोर्ड आपके किचन से लेकर बाथरूम, बेडरूम, लॉबी सभी जगह पर नजर आते हैं। वहीं अधिकतर स्विच बोर्ड का रंग सफेद होता है। ऐसे में यह बहुत जल्दी गंदे दिखने लगता हैं। किचन में या खाना खाते हुए या फिर कोई काम करने के दौरान जब हमें लाइट या पंखा ऑन करना होता है तो हम बिना हाथ साफ किए इन स्विच बोर्ड पर हाथ लगा देते हैं। ऐसे में यह गंदे नजर आने लगते हैं। इसके अलावा ज्यादा लंबे समय तक साफ नहीं करने पर भी यह मैले दिखने लगते हैं।
ऐसे में धूल और चिकनाई वाले यह गंदे स्विच बोर्ड देखकर अच्छा नहीं लगता है। यह हमारी घर को सुंदरता में भी दाग लगाते हैं। ऐसे में इनकी सफाई करना भी जरूरी हो जाता है। इलेक्ट्रिक उपकरण होने की वजह से इन्हें गीले कपड़े साफ करना एक खतरे भरा काम हो सकता है। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में एक आसान और सस्ता घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप कुछ ही देर में स्विच बोर्ड पर लगे दाग-धब्बों की साफ कर सकती हैं। ऐसे में अब आपको स्विच बोर्ड साफ करने के लिए बाजार से महंगे क्लीनर लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइए जानें किन चीजों की मदद से आप स्विच बोर्ड साफ कर सकती हैं।
ऐसे साफ करें गंदे स्विच बोर्ड
सामग्री
- टूथपेस्ट
- फिटकरी का पाउडर
- नींबू का रस
ये भी पढ़ें: गंदे और चिपचिपे स्विच बोर्ड को क्लीन करने नया तरीका वायरल, बस खर्च करने होंगे 10 रुपये
मिश्रण बनाने का तरीका
- इसके लिए आपको एक बर्तन में टूथपेस्ट लेना है।
- फिर आप मिक्सर जार में फिटकरी डालकर पीस लें और उसका पाउडर बना लें।
- अब आप टूथपेस्ट और फिटकरी के मिश्रण को अच्छी तरह मिक्स कर लें।
- ऊपर से आप इसमें नींबू का रस डालकर फिर मिक्स करें।
- इस पेस्ट को आपको टूथब्रश लेकर उसमें लगाकर स्विच बोर्ड पर रगड़ना है।
- थोड़ी देर लगा रहने के बाद किसी भी सूखे कॉटन कपड़े से साफ कर देना है।
ये भी पढ़ें: आसानी से निकल जाएगा चादर पर लगा हल्दी का दाग, अगर फॉलो करेंगी टूथपेस्ट वाली ये 3 ट्रिक्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों