रंगीन शर्ट दो से तीन बार पहन भी लीजिए तो अधिक गंदा दिखाई नहीं देता है, लेकिन सफ़ेद शर्ट एक दिन भी पहन लेते हैं तो अगले दिन गंदा दिखाई देता है। खासकर व्हाइट शर्ट का कॉलर कुछ अधिक ही गंदा हो जाता है। गर्मी के मौसम में पसीने के कारण कॉलर के आसपास काले दाग नज़ारा आने लगते हैं जो कई बार की सफाई में भी साफ नहीं होते हैं।
ऐसे में अगर आप भी व्हाइट शर्ट के कॉलर पर मौजूद काले निशान को चंद मिनटों में साफ करना है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से जिद्दी से जिद्दी दाग को चुटकी में साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।
कई बार होता है कि नॉर्मल डिटर्जन पाउडर से सफ़ेद शर्ट के कॉलर पर मौजूद काले दाग आसानी से हटते नहीं है। इसलिए कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे पसीने के दाग के साथ अन्य निशान भी आसानी से साफ हो जाए। बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल आप कॉलर पर मौजूद दाग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:लोहे के हैंगर से जंग हटाने के टिप्स, नहीं लगेंगे साड़ी में दाग
सफ़ेद शर्ट के कॉलर से किसी भी दाग को आसानी से साफ करने के लिए नींबू का रस और नमक का मिश्रण एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। सिर्फ सफ़ेद शर्ट से ही नहीं बल्कि रंगीन शर्ट के कॉलर से भी जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-
सफ़ेद से लेकर रंगीन शर्ट के कॉलर से काले दाग को चंद मिनटों से साफ करने के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यह एक ज्वलनशील पदार्थ है इसलिए इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिए। इसके लिए हाथों में मास्क ज़रूर पहने। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें:सफ़ेद कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@sutterstocks,freepik)
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।