herzindagi
clean stubborn ring around the collar in hindi

व्हाइट शर्ट के कॉलर से काले दाग निकालने के टिप्स एंड हैक्स

इस लेख को पढ़ने के बाद व्हाइट शर्ट के कॉलर पर मौजूद जिद्दी से जिद्दी दाग को आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।  
Editorial
Updated:- 2022-06-27, 16:55 IST

रंगीन शर्ट दो से तीन बार पहन भी लीजिए तो अधिक गंदा दिखाई नहीं देता है, लेकिन सफ़ेद शर्ट एक दिन भी पहन लेते हैं तो अगले दिन गंदा दिखाई देता है। खासकर व्हाइट शर्ट का कॉलर कुछ अधिक ही गंदा हो जाता है। गर्मी के मौसम में पसीने के कारण कॉलर के आसपास काले दाग नज़ारा आने लगते हैं जो कई बार की सफाई में भी साफ नहीं होते हैं।

ऐसे में अगर आप भी व्हाइट शर्ट के कॉलर पर मौजूद काले निशान को चंद मिनटों में साफ करना है तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको कुछ घरेलू टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से जिद्दी से जिद्दी दाग को चुटकी में साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

shirt collar cleaning tips Inside

कई बार होता है कि नॉर्मल डिटर्जन पाउडर से सफ़ेद शर्ट के कॉलर पर मौजूद काले दाग आसानी से हटते नहीं है। इसलिए कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे पसीने के दाग के साथ अन्य निशान भी आसानी से साफ हो जाए। बेकिंग सोडा एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल आप कॉलर पर मौजूद दाग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले एक बाल्टी में 1 लीटर पानी को डालें।
  • अब इस पानी में कॉलर वाले हिस्से को कुछ देर डालकर छोड़ दें।
  • इसके बाद कॉलर पर एक चम्मच बेकिंग सोडा को डालकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें। इससे दाग आसानी से निकल जाते हैं।

इसे भी पढ़ें:लोहे के हैंगर से जंग हटाने के टिप्स, नहीं लगेंगे साड़ी में दाग

नींबू का रस और नमक का करें उपयोग

shirt collar cleaning Inside

सफ़ेद शर्ट के कॉलर से किसी भी दाग को आसानी से साफ करने के लिए नींबू का रस और नमक का मिश्रण एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। सिर्फ सफ़ेद शर्ट से ही नहीं बल्कि रंगीन शर्ट के कॉलर से भी जिद्दी से जिद्दी दाग को साफ कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सफ़ेद शर्ट के कॉलर से किसी भी दाग को हटाने से पहले कॉलर को कुछ देर के लिए पानी में डुबोकर रखें।
  • इधर एक बर्तन में चार चम्मच नींबू का रस और 1/2 चम्मच नमक का एक मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इस मिश्रण को कॉलर के ऊपर लगाकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद पुराने ब्रश या क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • दाग साफ करने के बाद फ्रेस पानी से धो लें।(कपड़ों से मेकअप दाग हटाएं)

हाइड्रोजन परॉक्साइड का करें उपयोग

homemade tips to clean stubborn ring around the collar Inside

सफ़ेद से लेकर रंगीन शर्ट के कॉलर से काले दाग को चंद मिनटों से साफ करने के लिए हाइड्रोजन परॉक्साइड का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, यह एक ज्वलनशील पदार्थ है इसलिए इसका इस्तेमाल सावधानी पूर्वक करना चाहिए। इसके लिए हाथों में मास्क ज़रूर पहने। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक लीटर पानी को हल्का गर्म का लें।
  • अब इस पानी में हाइड्रोजन परॉक्साइड को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में कॉलर वाले हिस्से को डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से साफ कर लें।
  • आप चाहे तो नॉर्मल पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:सफ़ेद कपड़े में लगे किसी भी दाग को हटाने के लिए अपनाएं ये हैक्स

इन बातों का रखें ध्यान

white shirt collar cleaning at home Inside

  • सफ़ेद शर्ट के कॉलर पर दाग तेल और पसीने की वजह से लगता है इसलिए आपको ध्यान देने की ज़रूरत है।
  • कई बार रंगीन कपड़ों से रंग निकलने का डर रहता है इसलिए सफ़ेद शर्ट को सिंगल ही साफ करें।
  • कॉलर अधिक गंदा न हो इसके लिए आप कॉलर के ऊपर बेबी पाउडर को लगाकर पहन सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@sutterstocks,freepik)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।