स्टील का दरवाजा हो गया है गंदा तो इस तरह करें साफ

घर का दरवाजा हो गया है गंदा तो आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर इसे चमका सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-07-28, 15:40 IST
how to clean gate

अक्सर महिलाएं घर की सफाई तो अच्छे से करती हैं। लेकिन वह गेट को भूल जाती हैं। घर का गेट एक ऐसी चीज है जो सबसे ज्यादा जल्दी गंदा हो जाता है। क्योंकि इस पर धूल-गंदगी आसानी से लग जाती है।

खासतौर पर अगर आपके घर का दरवाजा स्टील का है तो इसके गंदे होने की संभावना अधिक है और कई बार तो इस पर जंग भी लग जाता है।

जिसके कारण पूरा गेट गंदा नजर आता है। साथ ही महिलाएं केवल कपड़े से ही दरवाजे को साफ कर देती हैं। जो काफी नहीं है। अगर आप चाहती हैं कि घर का स्टील का दरवाजा हमेशा साफ और जंगरहित रहे तो इसके लिए आपको कुछ घरेलू उपाय अपनाने चाहिए। चलिए जानते हैं इसे साफ करने का तरीका।

बेकिंग सोडा से करें साफ

baking soda for steel gate cleaning

अगर स्टील के दरवाजे की सही तरह से देखभाल न की जाए तो इस पर जंग लग जाता है। जिसके कारण घर की शोभा भी कम होने लगती है। ऐसे में अगर आप जंग हटाना चाहती हैं तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसका इस्तेमाल घर की सफाई से लेकर अन्य कामों तक में किया जाता है। बेकिंग सोडा एक क्लीनिंग एजेंट है, जिसकी वजह से आप इसे कई तरीकों से काम में ला सकती हैं।

बस बेकिंग सोडा में थोड़ा सा पानी डालें और गाढ़ा पेस्ट बनाएं। अब इसका इसे जंग वाली जगह पर लगाएं और थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर कुछ समय बाद इसे साफ कपड़े से पोंछ लें। आप पाएंगी कि जंग अब हट चुका है।

डिशवॉशिंग लिक्विड

dishwashing liquid for steel gate cleaning

बर्तन धोने के अलावा आप डिशवॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल कई अन्य कामों में कर सकती हैं। अगर आपके घर के स्टील का गेट गंदा हो गया है तो आप इससे सफाई कर सकती हैं।

बस एक बर्तन में थोड़ा सा लिक्विड डिशवॉशिंग डालें। फिर इसमें पानी मिला लें। अब एक साफ कपड़े को इसमें भिगोकर गेट को अच्छे से पोंछ लें। इससे दरवाजे पर लगे फिंगर प्रिंट के निशान हट जाएंगे। साथ ही स्टील का दरवाजा एकदम चमक उठेगा। (घर पर बनाएं क्लीनिंग प्रोडक्ट्स)

इसे भी पढ़ें:दांत साफ करने के अलावा टूथपेस्ट से कर सकते हैं कई काम, ट्राई करें ये हैक्स


क्लीनर का करें इस्तेमाल

cleaner for steel gate cleaning

स्टील के गेट को साफ करने के लिए मार्केट में तरह-तरह के क्लीनर मौजूद हैं। क्लीनर से गेट चुटकियों में साफ हो जाएगा। बस इसे गेट पर छिड़कें और फिर किसी भी साफ कपड़े से गेट को पोंछ लें। अगर गेट ज्यादा गंदा है तो कम से कम 2-3 बार इसका उपयोग करें।(दीवारों पर लगी काई हटाएं)

इसे भी पढ़ें:इन ट्रिक्स से सिर्फ 5 मिनट में साफ़ करें किचन के स्टील नल

ऑलिव ऑयल से करें सफाई

अगर आप चाहती हैं कि आपके घर का दरवाजा चुटकियों में साफ हो जाए तो इसके लिए आपको ऑलिव ऑयल का उपयोग करना चाहिए। ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल खाने के अलावा आप घर की साफ-सफाई में भी कर सकती हैं।

बस इसे स्टील के दरवाजे पर लगा दें। कुछ समय बाद एप्पल साइडर विनेगर से गेट को साफ कर लें। फिर एक साफ गीले कपड़े से गेट को पोंछें। इससे दरवाजे पर लगा किसी भी तरह का निशान हट जाएगा और इसमें शीशे जैसी चमक आ जाएगी।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुडे रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP