जानें सफेद चादर पर लगे यूरिन से लेकर खाने तक के दाग को हटाने के आसान तरीके

सफेद चादर आसानी से गंदी हो जाती है। बेडशीट पर दाग भी लग जाते हैं, जो देखने में बिल्कुल अच्छे नहीं लगते हैं। चाय से लेकर खून तक के दाग को हटाने के लिए घरेलू चीजों का करें इस्तेमाल। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-08-04, 13:16 IST
tips to clean stains on white bed sheet

कमरे में सबसे जरूरी सामान होता है बेड। बेड पर गद्दा रखा जाता है, जिसे कवर करने के लिए बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता है। मार्केट में आपको बेहद सुंदर-सुंदर बेडशीट मिल जाएंगी। व्हाइट चादर देखने में अच्छी लगती हैं और इनके उपयोग से कमरा सुंदर भी दिखता है।

सफेद चादर आसानी से गंदी हो जाती है। खासतौर पर अगर आपके घर में बच्चे हैं, तो बेडशीट एक ही दिन में गंदी हो जाती होगी। अक्सर बच्चे बेड पर ही यूरिन कर देते हैं। यही नहीं, बेडशीट पर चाय, खाना और इंक आदि के दाग भी लग जाते हैं। ऐसे में दाग को हटाने के लिए डिटर्जेंट के अलावा आप कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें बेडशीट को साफ।

बेडशीट पर लगे यूरिन के दाग को कैसे हटाएं?

how to use hydrogen peroxide for urine cleaning

अगर आपका बच्चा छोटा है, तो यकीनन वह बेड पर ही यूरिन कर देता होगा। ऐसे में बेडशीट पीली पड़ जाती है। यूरिन के दाग को हटाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का इस्तेमाल कर सकती हैं। यह एक तरह का केमिकल है, जिसका उपयोग सफाई में किया जाता है। दाग हटाने के लिए एक स्प्रे बोतल में एक भाग हाइड्रोजन पेरोक्साइड में थोड़ा सा पानी मिला लें। अब इसे दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और एक साफ कपड़े से रगड़ लें।

इस केमिकल के इस्तेमाल से दाग है जाएगा। बेडशीट से यूरिन की बदबू दूर करने के लिए नींबू के रस में थोड़ा सा पानी डालें। अब इसे चादर पर छिड़क लें। ऐसा करने से बदबू नहीं आएगी।

बेडशीट पर लगे चाय के दाग को हटाने का तरीका

how to clean tea stain on bed sheet

हम में से ज्यादातर लोग बेड पर बैठकर चाय पीते हैं। कई बार अनजाने में कई बार बेडशीट पर चाय गिर जाती है। चाय का दाग जल्दी से हटता नहीं है। ऐसे में चादर का दोबारा इस्तेमाल करने के मन भी नहीं करता है।

चाय के दाग को हटाने के लिए दाग वाली जगह पर डिश वॉशिंग लिक्विड डालें। अब ऊपर से थोड़ा सा बेकिंग सोडा छिड़क लें। बेकिंग सोडा डालने के लिए छन्नी का इस्तेमाल करें। वरना, बेकिंग सोडा में गांठ पड़ सकती है। अब कुछ सेकंड के लिए इस पेस्ट को ब्रश से अच्छे से रगड़ लें। करीब आधे घंटे बाद चादर को वॉशिंग मशीन में धो लें।

इसे भी पढ़ें:चादर पर लगे जिद्दी दाग हटाने के लिए फॉलो करें ये हैक्स

इंक और कलर के दाग कैसे हटाएं?

how to use shaving cream for stain

क्या आपके भी बच्चे को ड्राइंग करने का शौक है? ऐसे में वह दीवार से लेकर बेडशीट पर अपनी कलाकारी दिखता है? और सोचिए अगर चादर सफेद रंग की हो तो? आपको परेशान होने के जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं।

व्हाइट बेडशीट पर लगे इंक और कलर के दाग को हटाने के लिए आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं। सबसे पहले दाग वाली जगह पर गीले कपड़े को daib करें। अब दाग पर शेविंग क्रीम लगा लें। इसे अच्छे रब कर लें और आधे घंटे बाद ½ कप बेकिंग सोडा से चादर को धो लें। (शेविंग क्रीम से जुड़े हैक्स जानें)

इसे भी पढ़ें:मिनटों में साफ होंगे चादर पर लगे जिद्दी दाग, जानें कैसे

चादर पर लगे खाने के दाग को कैसे हटाएं

how to use bleach for stain cleaningज्यादातर घरों में बेड पर बैठकर खाना खाया जाता है। ऐसे में लाजमी है कि बेडशीट पर खाना गिरे। क्या आप भी ज्यादातर व्हाइट बेडशीट का ही इस्तेमाल करती हैं। इस पर लगे दाग देखने में बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। ऐसे में समय रहते ही दाग को हटाना बेहद जरूरी होता है। वरना, चादर का उपयोग दोबारा करना अच्छा नहीं लगता है। (कपड़े पर लगे दाग को कैसे हटाएं)

बेडशीट पर लगे खाने के दाग को हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल करें। ब्लीच दाग को हटाने के लिए सबसे कारगर घरेलू उपाय है। बस दाग वाली जगह पर ब्लीच डाल दें और 5-10 मिनट बाद चादर को साफ पानी से धो लें।

चादर को साफ रखने का तरीका

  • व्हाइट बेडशीट को साफ रखने के लिए पैरों को जरूर धोएं। गंदे पैरों के कारण चादर आसानी से गंदी हो जाती है।
  • अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं, तो बेडशीट पर गुदड़ी या बिछौना बिछाएं। इससे बेडशीट गंदी नहीं होगी।
  • अगर चादर पर दाग लग गया है, तो उसे तुरंत साफ करें। देर दाग को साफ न करने से यह जिद्दी हो जाता है।
  • किसी भी दाग को हटाने के लिए गर्म पानी का उपयोग न करें। ठंडे पानी से दाग आसानी से हट जाते हैं।
  • कोशिश करें कि व्हाइट बेडशीट के बजाय कलरफुल प्रिंटेड चादर खरीदें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP