बैग्स का फैशन कभी भी पुराना नहीं हो सकता है। ट्रेडिशनल से लेकर कैजुअल लुक को कंप्लीट करने के लिए बैग कैरी किए जाते हैं। मार्केट में बैग्स की इतनी वैरायटी है कि आपको समझ ही नहीं आएगा की कौन सा बैग लिया जाए।
यह कहा जा सकता है कि लेदर बैग्स हमेशा से ही फैशन ट्रेंड में रहे हैं। लेदर बैग देखने में बेहद क्लासी लगते हैं, लेकिन इनकी केयर करना भी बेहद जरूरी है। वरना, बैग पर दाग लग जाते हैं। क्या आपके भी बैग पर दाग लग गया है? दाग लगने के कारण आप बैग का दोबारा इस्तेमाल नहीं कर रही हैं, तो अब वक्त आ गया है कि आप अपने फेवरेट लेदर बैग को ऑफिस लेकर जाएं।
अब आपको लग रहा होगा भला कैसे? लेदर बैग पर लगे किसी भी प्रकार के दाग को साफ करने के लिए आप ये तरीके आजमा सकती हैं। साथ ही, हम आपको बताएंगे कि बैग को साफ कैसे करना चाहिए।
कॉर्न स्टार्च से कैसे हटाएं लेदर बैग पर लगे दाग?
लेदर बैग पर ग्रीस के दाग को हटाने के लिए आप किचन में मौजूद कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉर्न स्टार्स का उपयोग खाना बनाने के साथ-साथ क्लीनिंग में भी किया जा सकता है। दाग हटाने के लिए इस तरह करें कॉर्नस्टार्च का उपयोग-
- लेदर बैग कि जिस एरिया पर ग्रीस का दाग लगा है, वहां पर कॉर्नस्टार्च छिड़कें।
- अब कॉर्न स्टार्च को रात भर अब्जॉर्ब होने के लिए छोड़ दें।
- अगली सुबह ब्रश से बैग को साफ कर लें।
- कॉर्न स्टार्च ग्रीस को सोख लेगा, जिससे दाग हट जाएगा।
लेदर के बैग पर लगे दाग को कैसे हटाएं?
लेदर दो प्रकार के होते हैं। इनमें फिनिश्ड और अनफिनिश्ड लेदर शामि है। अनफिनिश्ड लेदर बैग की पहचान करने के लिए आपको बैग पर पानी की कुछ बूंद डालनी होगी। अगर बूंद आसानी से अब्जॉर्ब हो जाती है, तो समझ लीजिएगा कि बैग अनफिनिश्ड लेदर से बना है।
अगर आपके फिनिश्ड लेदर बैग पर रेड वाइन का दाग लग गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप इस घरेलू उपाय से बैग पर लगे दाग को आसानी से हटा सकती हैं-
- क्रीम ऑफ टाटर में नींबू का रस डालें।
- अब इस पेस्ट को दाग वाली जगह पर लगाएं।
- करीब 10 मिनट बाद एक गीले कपड़े से बैग को पोंछ लें। (कपड़ों पर लगे दाग को कैसे हटाएं)
- इस बात का भी ध्यान रखें कि बैग को हवा में सूखाना जरूरी है।
क्या रबिंग अल्कोहल से दाग हट सकता है?
रबिंग अल्कोहल का इस्तेमाल कई प्रोडक्ट्स में किया जाता है। यह अल्कोहल क्लीनिंग के लिए बेहद फायदेमंद है। क्या आपके लेदर बैग पर इंक का दाग लग गया है, जिसके कारण आपका यह बैग अलमारी के एक कोने में पड़ा है? (बैग को साफ कैसे करें)
क्या आप जानती हैं कि बैग पर लगे इंक के दाग को हटाया जा सकता है। इसके लिए आप रबिंग अल्कोहल का उपयोग कर सकती हैं-
- स्प्रे बोतल में पानी और रबिंग अल्कोहल मिलाएं।
- अब इस लिक्विड को लेदर बैग पर स्प्रे करें।
- एक रूई लें और इसे बैग पर अच्छे से रगड़ लें।
- आपको रूई से दाग को तब तक रब करना है, जब तक कि यह हट न जाए।
- अब लेदर बैग को अच्छे से सूखने के लिए छोड़ दें।
- आखिर में लेदर कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
लेदर बैग की केयर कैसे करें?
- लेदर बैग हमेशा नया जैसा दिखे, इसके लिए बैग को हल्के गीले कपड़े से हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें।
- लेदर कंडीशनर का उपयोग करें। इससे बैग जल्दी खराब नहीं होता है।
- अपने लेदर बैग को गीली और गंदगी वाली जगह पर न रखें। इसके कारण बैग पर दाग लग सकता है। खासतौर पर अगर आपका लेदर बैग व्हाइट कलर का है, तो केयर दोगुना ज्यादा करनी पड़ेगी।
लेदर बैग पर लगे दाग को आप भी इन तरीकों से साफ कर सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों