PVC वॉल पैनल पर जम गई है धूल-मिट्टी? 10 रुपये की चीज से कर सकती हैं साफ

क्या आपके PVC वॉल पैनल पर धूल-मिट्टी जमा हो गई है? क्या आप जानती हैं कि वॉल पैनल कैसे साफ किए जा सकते हैं? अगर नहीं, तो आज हम ऐसे क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से महज 10 रुपये में आप पीवीसी वॉल पैनल की सफाई कर सकती हैं। 
how to clean PVC wall panel

घर की सजावट के लिए लोग तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं, उन्हीं में से एक पीवीसी पैनल भी हैं। आजकल लोग घर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दीवारों पर पेंट नहीं, बल्कि पीवीसी पैनल लगाना पसंद करते हैं। यह सिर्फ देखने में ही नहीं, बल्कि इनकी सफाई भी आसान मानी जाती है। हालांकि, समय के साथ पीवीसी पैनल पर धूल-मिट्टी और चिकनाई जम जाती है। धूल-मिट्टी की वजह से पीवीसी पैनल की चमक फीकी पड़ने लगती है, जो देखने में अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में इसकी समय-समय पर सफाई जरूरी होती है।

पीवीसी वॉल पैनल की क्लीनिंग के लिए ऐसे तो बाजार में तरह-तरह के क्लीनर मिल जाएंगे। लेकिन, आज हम ऐसे क्लीनर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे बनाने में सिर्फ 10 रुपये का खर्च आएगा। साथ ही यह केमिकल्स वाला भी नहीं है, ऐसे में आपके हाथों की स्किन पर भी कोई नेगेटिव असर नहीं पड़ेगा। आइए, यहां जानते हैं किन चीजों की मदद से पीवीसी वॉल पैनल की सफाई करने के लिए क्लीनर बनाया जा सकता है।

कैसे साफ करें पीवीसी वॉल पैनल?

hacks to clean pvc wall paper

पीवीसी पैनल साफ करने के लिए सबसे पहले आपको 1 चम्मच नमक, 1 चम्मच बेकिंग सोडा, 1 कप गुनगुने पानी, माइक्रोफाइबर कपड़ा, 2 से 3 चम्मच नारियल तेल और 1 चम्मच विनेगर की जरूरत होगी।

सामग्री इकठ्ठी करने के बाद एक कटोरा लें और उसमें नमक, बेकिंग सोडा और 1 कप गुनगुना पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। अब माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और उससे पहले पीवीसी वॉल पैनल को अच्छी तरह से पोछ लें। ऐसा करने से धूल-मिट्टी हट जाएगी। अब क्लीनिंग के लिए जो घोल आपने तैयार किया है, उसे एक स्प्रे बोतल में डाल लें।

इसे भी पढ़ें: घर साफ करने के लिए नहीं मिलता है समय? 2 घंटे में ऐसे करें साफ

स्प्रे बोतल की मदद से घोल को पीवीसी वॉल पैनल पर छिड़कें। लेकिन, ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा क्लीनर का इस्तेमाल नहीं करना है। अब कपड़े की मदद से पीवीसी वॉल पैनल को अच्छी तरह से पोछ लें। जब पीवीसी वॉल पैनल सूख जाए तो स्प्रे बोतल में नारियल तेल, विनेगर और साथ ही एक कप पानी डालें। स्प्रे बोतल में सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इस स्प्रे को पीवीसी वॉल पैनल पर छिड़कें और फिर कपड़े की मदद से पोछ लें। ऐसा करने से क्लीनिंग के बाद आप पॉलिशिंग भी पीवीसी पैनल पर कर सकते हैं।

इस तरह भी क्लीन कर सकते हैं PVC वॉल पैनल

डिश वॉशिंग सोप

tips to clean pvc wall panel

अगर आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं, तो डिश वॉशिंग सोप की मदद से भी PVC वॉल पैनल क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले एक स्प्रे बोतल में 2 चम्मच डिश वॉशिंग लिक्विड सोप और 1 से 2 कप पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब इसे स्प्रे बोतल की मदद से पैनल पर छिड़कें और फिर कपड़े की मदद से अच्छी तरह पोछ लें।

इसे भी पढ़ें: बच्चे ने दीवार पर चला दिया है पेन-पेंसिल, इन आसान ट्रिक्स से करें चकाचक साफ

फिटकरी और नमक

फिटकरी और नमक, दोनों में ही क्लीनिंग में मदद करने वाले तत्व होते हैं। ऐसे में अगर आप पीवीसी वॉल पैनल क्लीनिंग करना चाहते हैं तो फिटकरी का एक टुकड़ा लें और उसे पीसकर पाउडर बना लें। अब फिटकरी के पाउडर में 1 से 2 चम्मच नमक डालकर मिक्स कर लें। इस मिक्सचर को पानी में डालें और मिक्स करने के बाद पीवीसी वॉल पैनल क्लीनिंग में इस्तेमाल करें।

ध्यान रहे कि पीवीसी वॉल पैनल पर पानी का ज्यादा इस्तेमाल न करें। ऐसा इसलिए, क्योंकि यह आपका पैनल खराब कर सकता है। हालांकि, किसी भी नुस्खे का इस्तेमाल करने से पहले छोटा-सा पैच टेस्ट करके देख लेना चाहिए।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP