बिना धोए इन तरीकों से कर सकती हैं मच्छरदानी साफ, घंटों का काम मिनटों में होगा आसान

How to clean a dirty net without washing: अगर आपको भी लगता है कि मैली मच्छरधानी को सिर्फ धोकर ही साफ किया जा सकता है, तो यहां हम ऐसी ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप घंटों का काम मिनटों में कर सकती हैं। जी हां, यहां हम ऐसे घोल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से बिना धोए ही मच्छरदानी साफ की जा सकती है। 
image

What is the best way to clean mosquito net:गर्मी के मौसम में मच्छरों का आतंक ऐसा होता है कि चैन की नींद लेना मुश्किल हो जाता है। मच्छरों की समस्या से बचने के लिए कई लोग मच्छरदानी का इस्तेमाल करते हैं। एक बार मच्छरदानी बिस्तर के इर्द-गिर्द टांग देने के बाद वह महीनों तक एक ही जगह टंगी रहती है। लेकिन, रोजाना इस्तेमाल होने वाली मच्छरदानी भी धीरे-धीरे गंदगी, धूल और बैक्टीरिया का घर बन जाती है। ऐसे में मच्छरदानी को धोना भी जरूरी होता है। लेकिन, मच्छरदानी धोने की बात करना जितना आसान है, उतना ही इसे धोना मुश्किल है।

जी हां, क्योंकि मच्छरदानी इतनी बड़ी और भारी होती है कि उसे पूरी तरह धोना किसी बड़े टास्क से कम नहीं होता है। इसे सुखाने में भी घंटों का समय लगता है और बार-बार धोने से यह खराब भी हो सकती है। ऐसे में यह सवाल मन में आ सकता है कि बिना धोए अगर मच्छरदानी को साफ किया जा सकता है, तो कितना अच्छा होता। अगर आप भी ऐसा ही सोच रही हैं, तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां हम ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप बिना धोए मच्छरदानी साफ कर सकती हैं।

बिना धोए मच्छरदानी कैसे साफ कर सकते हैं?

कॉर्नस्टार्च

mosquito net cleaning tips in hindi

बिना धोए मच्छरदानी साफ करने में कॉर्नस्टार्च की मदद भी ली जा सकती है। दरअसल, कॉर्नस्टार्च गंदगी काटने में मदद करता है। सफाई के लिए सबसे पहले 1 से 2 चम्मच कॉर्नस्टार्च लें और एक लीटर पानी में मिला लें। अब पानी को स्प्रे बोतल में डालें और मच्छरदानी पर अच्छी तरह से छिड़क दें। घोल को 5 से 10 मिनट मच्छरदानी पर रहने दें। इसके बाद एक गीला कपड़ा लें और मच्छरदानी को अच्छी तरह से पोछ दें।

इसे भी पढ़ें: 1 रुपए की इस चीज से चकाचक कर सकती हैं घर की 6 चीजें, हर कोई करेगा तारीफ

हेयर ड्रायर

मच्छरदानी धोना एक बड़ा टास्क है, ऐसे में अगर आप समय-समय पर इसकी धूल-मिट्टी साफ करती रहेंगी तो गंदगी कम जमेगी। धूल-मिट्टी झाड़ने के लिए आप वैक्यूम क्लीनर की मदद भी ले सकती हैं। लेकिन, अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है, तो हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले हेयर ड्रायर लें और उसके पीछे यानी फैन वाली तरफ छोटी पॉलिथीन लगा दें। अब मच्छरदानी पर हेयर ड्रायर चलाएं। इस ट्रिक से मच्छरदानी की सफाई हो सकती है।

रीठा और विनेगर

बिना धोए मच्छरदानी साफ करने में रीठा और विनेगर की भी मदद ले सकती हैं। इसके लिए सबसे पहले 2 से 3 रीठा और 2 चम्मच विनेगर लें। अब पानी में रीठा, विनेगर डालें और अच्छी तरह से मिक्स कर रातभर के लिए छोड़ दें। अगली सुबह पानी को स्प्रे बोतल में डालें और फिर मच्छरदानी पर स्प्रे कर दें। आखिरी में एक गीला कपड़ा लें और मच्छरदानी को अच्छी तरह से पोछ दें। दरअसल, रीठा को नेचुरल क्लीनिंग एजेंट माना जाता है और वहीं, विनेगर गंदगी काटने में मदद करता है।

फिटकरी

how to wash mosquito net

मच्छरदानी को बिना धोए साफ करने के लिए फिटकरी भी इस्तेमाल की जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले एक टुकड़ा फिटकरी लें और उसे पानी में डाल दें। जब फिटकरी पूरी तरह से पानी में घुल जाए तब उसे स्प्रे बोतल में डाल दें। अब मच्छरदानी की सफाई के लिए फिटकरी वाले पानी का इस्तेमाल करें। आखिरी में गीले कपड़े से मच्छरदानी पोछ दें।

इसे भी पढ़ें: गद्दे पर लग गए हैं दाग-धब्बे? पति की शेविंग क्रीम इस तरह आएगी काम

टेलकम पाउडर और बेकिंग सोडा

टेलकम पाउडर और बेकिंग पाउडर भी मच्छरदानी की सफाई कर सकता है। इसके लिए टेलकम पाउडर और बेकिंग पाउडर बराबर मात्रा में मिलाएं और फिर मिक्सचर को मच्छरदानी पर अच्छी तरह छिड़क दें। मच्छरदानी को अब 2 से 3 घंटों के लिए धूप में रख दें और फिर अच्छी तरह से छाड़कर वापस इस्तेमाल कर सकती हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP