गद्दे पर लग गए हैं दाग-धब्बे? पति की शेविंग क्रीम इस तरह आएगी काम

क्या आप जानती हैं कि पति की शेविंग क्रीम साफ-सफाई में बहुत काम आ सकती है? जी हां, अगर आपके गद्दे या मैट्रेस पर दाग-धब्बे पड़ गए हैं तो आप इसे शेविंग क्रीम की मदद से साफ कर सकती हैं।
image

त्योहारों का मौसम शुरू हो गया है और दिवाली से पहले हम सभी ने अपने घरों की साफ-सफाई भी चालू कर दी है। ऐसे तो हम घर की साफ-सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, लेकिन अपने बेड के मैट्रेस को अक्सर ही इग्नोर कर देते हैं।

मैट्रेस की सफाई की जरूरत रोजाना नहीं होती है। लेकिन, महीने में एक बार इसे क्लीन जरूर करना चाहिए। क्योंकि गद्दे या मैट्रेस में पसीने और गंदगी की वजह से ऐसे बैक्टीरिया और कीटाणु पैदा हो जाते हैं, जो हमारे हेल्थ पर सीधा असर डाल सकते हैं।

गद्दे या मैट्रेस क्लीनिंग के ऐसे तो बाजार में कई ऑप्शन मौजूद हैं। लेकिन, हम आज आपको ऐसा हैक बताने जा रहे हैं जो सस्ते में आपके गद्दों की सफाई और दाग-धब्बे हटाने में मदद कर सकता है।

पति की शेविंग क्रीम से कर सकती हैं गद्दे के दागों की सफाई

shaving cream to remove stains

गद्दों-मैट्रेस की सफाई करने के लिए शेविंग क्रीम के साथ-साथ अन्य भी कुछ चीजों की जरूरत होगी, जो यहां बताई जा रही हैं।

इसे भी पढ़ें: बाथरूम से बदबू और जिद्दी दाग दूर करने के लिए शेविंग फोम का ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल

  • शेविंग क्रीम के साथ एक मुलायम ब्रिसल वाला ब्रश या कपड़ा ले सकती हैं।
  • स्प्रे बॉटल
  • सफेद सिरका
  • वैक्यूम क्लीनर

कैसे करें गद्दे-मैट्रेस की सफाई

गद्दे और मैट्रेस की सफाई करने के लिए सबसे पहले चादर हटा दें और वैक्यूम क्लीन करें। वैक्यूम क्लीन करने से धूल और मिट्टी के कण गद्दे से हट जाएंगे। अगर आपके पास वैक्यूम क्लीनर नहीं है तो आप अच्छे से गद्दे की सफाई के लिए डंडे की मदद भी ले सकती हैं।

गद्दे से दाग-धब्बे हटाने के लिए फोम या क्रीम वाली शेविंग क्रीम की जरूरत होगी। अब शेविंग क्रीम को हाथ में लेकर झाग बना लें और दाग पर लगाएं। शेविंग क्रीम बहुत ज्यादा मात्रा में ना लें, लेकिन उसे अच्छे से दाग पर फैला दें।

दाग पर शेविंग क्रीम लगाने के बाद उसे 15-30 मिनट के लिए छोड़ दें। अब मुलायम ब्रिसल वाले ब्रश से दाग को हल्के हाथ से रगड़ें। इस प्रक्रिया में ध्यान रखें कि आपके गद्दे का कपड़ा खराब ना हो जाए।

दाग रगड़ने के बाद उसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें, जितनी देर शेविंग क्रीम गद्दे पर रहेगी उतना बेहतर काम कर पाएगी। अब शेविंग क्रीम को एक साफ मुलायम कपड़े की मदद से साफ कर दें। ध्यान रहे कि कपड़ा गीला ना हो।

गद्दे से शेविंग क्रीम पूरी तरह से हटा दें और अब एक खाली स्प्रे बोतल लें। स्प्रे बोतल में एक हिस्सा पानी और एक हिस्सा सफेद सिरका डालें। पानी और सिरका के मिक्सचर को अच्छी तरह मिला लें और दाग वाले हिस्से पर स्प्रे करें। ध्यान रहे कि स्प्रे करने के बाद दाग को रगड़ना नहीं है और बहुत ज्यादा लिक्विड भी स्प्रे नहीं करना है।

शेविंग क्रीम और विनेगर का प्रोसेस करने के बाद गद्दे को अच्छी तरह से सूखने दें। गद्दे या मैट्रेस को सूखाने के लिए आप हेयर ड्रायर या ब्लोअर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।

गद्दे या मैट्रेस की सफाई में शेविंग क्रीम क्यों होती है इस्तेमाल?

Does shaving cream remove stains

  • शेविंग क्रीम में ज्यादातर पानी और लाइट साबुन के एजेंट्स मौजूद होते हैं, जो दाग को हल्का करने में मददगार साबित हो सकते हैं। शेविंग क्रीम सफाई करने में मदद करती है।

इसे भी पढ़ें: पति की शेविंग क्रीम से बहुत आसानी से सुलझाई जा सकती हैं घर की ये 5 कॉमन समस्याएं

  • शेविंग क्रीम अपनी सॉफ्टनेस की वजह से कपड़े के अंदर समा जाती है, जिससे दागों को ढीला करने में मदद मिलती है।

  • शेविंग क्रीम से आसानी से झाग बनाई जा सकती है, जिसका मतलब है कि आपको दागों को रगड़ने की जरूरत नहीं है। यह गद्दे को नुकसान पहुंचाने के जोखिम को भी कम करती है।

पति की शेविंग क्रीम से गद्दे या मैट्रेस से दाग-धब्बे कैसे हटाए जा सकते हैं, यह आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP