कार की सीट में लगी फफूंदी के निशान को हटाने के आसान टिप्स एंड हैक्स

इस लेख को पढ़ने के बाद कार की सीट में लगी फफूंदी के निशान आप चंद मिनटों में साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

 

how to clean mold from car seats

हवा में नमी होने की वजह से सर्दियों के मौसम में सिर्फ बाथरूम की दीवार या किचन की दीवार ही नहीं बल्कि अन्य कई जगहें फफूंदी के निशान पड़ जाते हैं। दीवार यह टाइल्स में लगी फफूंदी के निशान तो आसानी से हट जाते हैं, लेकिन जब फफूंदी के निशान कार की सीट में लगते हैं तो उसे साफ करना आसान नहीं होता है।

अगर कार की सीट लेदर या भी किसी सॉफ्ट फैब्रिक की हो तो निशान को साफ करने में और अधिक दिक्कत होती है। ऐसे में अगर आपके कार की सीट में फफूंदी के निशान पड़ गए हैं तो फिर इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।

जी हां, इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप कार की सीट पर लगी फफूंदी के निशान को आसानी से हटा सकते हैं। आइए जानते हैं।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

how to clean mold from car seats from baking soda

खाना बनाने या फिर घर की सफाई के लिए आपने एक बार नहीं बल्कि कई बार बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया होगा। ऐसे में आप इसके इस्तेमाल से कार की सीट पर लगी फफूंदी के निशान को भी आसानी से हटा सकते हैं। इससे सीट पर कोई असर भी नहीं पड़ेगा। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1 बाउल में 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
  • अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण में कॉटन बॉल को भिगोकर निशान वाले स्थान पर रगड़े।

सिकरे का उपयोग करें

tips to clean mold from car seats

बेकिंग सोडा के अलावा आप सिरके के लिए इस्तेमाल से भी कार की सीट पर लगी फफूंदी के निशान को आसानी से हटा सकते हैं। इसके इस्तेमाल से लेदर या फिर किसी अन्य सॉफ्ट फैब्रिक की सीट कभी भी ख़राब नहीं होगी। इसके लिए फ़ॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले 1 बर्तन में 2 चम्मच सिरके को डालें।
  • अब सिकरे में कॉटन बॉल को अच्छे से भिगोकर निशान वाले स्थान पर रगड़े।
  • आप चाहें तो बेकिंग सोडा या फिर सिकरे का स्प्रे बनाकर भी निशान को हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

हेयर ड्रायर का इस्तेमाल

know how to clean mold from car seats

बेकिंग सोडा और सिरके से फफूंदी के निशान को साफ करने के बाद सीट को ड्राई यानी सुखाने करने आप हेयर ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सीट ख़राब भी नहीं होगी और किसी भी तरह की बदबू भी नहीं आएगी। इसके लिए फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले हेयर ड्रायर को मीडिया हीट पर सेट कर लें।
  • अब ड्रायर को निशान वाले स्थान पर प्रेस करें।
  • अब आपको लगे कि सीट में कोई नमी नहीं बची है तो आप ड्रायर का इस्तेमाल बंद कर सकते हैं।

इन टिप्स को भी करें फॉलो

how to clean mold from car seats at home

  • कार की सीट से फफूंदी के निशान को हटाने के लिए आपको अन्य टिप्स को भी फॉलो करना चाहिए। जैसे-
  • सप्ताह में एक से दो बार कार के अंदर की सफाई ज़रूर करें।
  • सीट पर किसी भी तरह की फूड्स खाने से बचें।
  • समय-समय धूप में कार को खाड़ी करके शीशा डाउन कर दें ताकि नमी दूर हो जाए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freewayinsurance,mynordicrecipes)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP