मेकअप महिलाओं का सबसे जरूरी सामानों में से एक है। फाउंडेशन से लेकर अन्य मेकअप प्रॉडक्ट लगभग हर महिला की मेकअप किट में ज़रूर होता है। लेकिन क्या आपने कभी मेकअप बॉक्स की क्लीनिंग पर ध्यान दिया है? शायद नहीं। मेकअप प्रोफेशनल्स भले ही अपने मेकअप प्रॉडक्ट्स और बॉक्स को क्लीन रखते हों, लेकिन आम महिलाएं इस ओर कम ही ध्यान देती हैं। आप चाहें कितना भी महंगा मेकअप प्रॉडक्ट खरीद लें, लेकिन अगर आप मेकअप प्रॉडक्ट को रोज इस्तेमाल कर रही हैं, तो जाहिर है आपकी मेकअप किट भी गंदी हो जाती होगी। इसलिए इसे भी साफ रखना बहुत जरूरी है तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि आप मेकअप बॉक्स को आसानी से कैसे साफ रख सकती हैं।
मेकअप बॉक्स पूरा खाली करें
वैसे तो आप रोज मेकअप बॉक्स को डीप क्लीन किया जा सकता है। इसलिए आपको लगभग 15 दिन में 1 बार अपने मेकअप बॉक्स को डीप क्लीन जरूर करना चाहिए। डीप क्लीन करने के लिए सबसे पहले बॉक्स को पूरा खाली करें। साथ ही, इसमें से सभी सामग्रियों लिपस्टिक, पाउडर आदि को बाहर निकाल कर रख दें, ताकि आपके किसी भी सामान को कोई नुकसान नहीं हो।
हटाएं मेकअप के निशान
बॉक्स को खाली करने के बाद आपको सबसे पहले मेकअप बॉक्स से जमे मेकअप के सामान जैसे लिपस्टिक के निशान आदि को हटाना होगा उसके लिए आप सैंड पेपर की सहायता ले सकती हैं। अगर आप जमे मेकअप को हटाए बिना ही सीधे बॉक्स को धोना शुरू कर देंगी तो वह और गंदा हो जाएगा। इसलिए बॉक्स को क्लीन करने से पहले सैंड पेपर से अच्छी तरह से रगड़ कर जमे हुए मेकअप को साफ कर लें।
गर्म पानी और साबुन से करें क्लीन
मेकअप बॉक्स को साफ करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप उसे गर्म पानी और लिक्विड साबुन के मिश्रण से साफ करें। इस मिश्रण को बनाने के लिए आप नीचे बताई गई विधि को फॉलो कर सकती हैं।
सामग्री-
- 1/2 कप गरम पानी
- 1/2 लिक्विड साबुन
- 1 मग
- साफ पानी
विधि
- पानी को गर्म करें और उसमें लिक्विड साबुन मिक्स कर लें।
- इसके बाद टूथब्रश की सहायता से बॉक्स को साफ करें और आखिर में साफ पानी से बॉक्स को धो लें या साबुन को पोंछ लें।
- आपका गंदा मेकअप बॉक्स अच्छी तरह से साफ हो जाएगा और उसमें नई जैसी चमक आ जाएगी।
नींबू और बेकिंग सोडा का करें प्रयोग
बेकिंग सोडा घर की साफ-सफाईमें बहुत काम आता है। इसके अंदर एक्सफोलिएटिंग गुण पाए जाते हैं, जो चीजों को साफ रखने का काम करते हैं। अगर बेकिंग सोडा के साथ नींबू मिला दिया जाए, तो यह ज्यादा अच्छे से काम करेगा। आप इसका इस्तेमाल बॉक्स पर से मेकअप के निशान को हटाने के लिए भी कर सकती हैं।
इसे ज़रूर पढ़ें-Skin Care Tips: घर में फ्री में बनाएं ये 5 तरह के मेकअप रिमूवर और क्लींजर
सामग्री
- 1/2 कप गरम पानी या जितनी आवश्यकता हो
- 1/2 नींबू का रस
- चुटकी भर बेकिंग सोडा
विधि
- पानी को गरम करें और उसमें नींबू का रस मिक्स करें।
- अब आप इस मिश्रण में बेकिंग सोडा डालें।
- इसके बाद आप अपने बॉक्स को इस घोल की सहायता से साफ करें।
- इसके बाद टूथब्रश से बॉक्स को साफ करें और आखिर में साफ पानी से बॉक्स को धो लें।
- ऐसा करने से बॉक्स से सारे निशान साफ हो जाएंगे।
इस तरह सेट करें मेकअप
जब बॉक्स पूरी तरह से साफ हो जाए तो बॉक्स के अंदर रखे सारे सामान को भी अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर सभी सामान को व्यवस्थित ढंग से बॉक्स में रख दें। बस आपका मेकअप बॉक्स अच्छी तरह से साफ हो जाएगा।
इसे ज़रूर पढ़ें-आईलाइनर सूख जाने पर फेंके नहीं बल्कि इस तरह करें ठीक
इस तरह से आपका मेकअप बॉक्स अच्छी तरह से साफ हो जाएगा। यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हो, तो आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह और भी क्लीनिंग हैक्स जानने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।
Recommended Video
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों