महंगे क्लीनर की छुट्टी! लेदर को चमकाने के लिए अपनाएं यह एलोवेरा जेल ट्रिक

हम सभी के घर में लेदर के सोफे से लेकर बैग्स आदि का इस्तेमाल किया जाता है। इन्हें साफ करने और हमेशा नया बनाए रखने के लिए एलोवेरा जेल की मदद लें। जानिए इस लेख में। 
image

लेदर की आइटम्स देखने में हमेशा ही स्टनिंग लगती हैं, फिर चाहे वह हैंडबैग हो या फिर सोफा या फिर कुछ और। लेकिन यह देखने में आता है कि कुछ ही वक्त के बाद लेदर की चमक खोने लगती है और लेदर आइटम पुरानी नजर आने लगती है। लेदर आइटम्स जल्द खराब ना हो, इसके लिए जरूरी है कि इनकी सही तरह से केयर की जाए।

अमूमन लेदर आइटम्स की क्लीनिंग के लिए हम महंगे क्लीनर्स का इस्तेमाल करते हैं। जबकि इसका एक सरल और प्राकृतिक विकल्प एलोवेरा है। एलोवेरा को अपने मॉइश्चराइजिंग गुणों के लिए जाना जाता है, लेकिन यह आपकी स्किन के साथ-साथ लेदर का भी ख्याल रख सकता है। एलोवेरा जेल लेदर आइटम्स की क्लीनिंग से लेकर कंडीशनिंग और दरारें रोकने में भी मददगार है। यह लेदर की आइटम की केयर करना काफी आसान बनाता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि लेदर आइटम्स की क्लीनिंग के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल किस तरह किया जा सकता है-

एलोवेरा जेल से लेदर क्लीनिंग के फायदे

close-up-view-aloe-vera-beauty-concept_23-2148740276

यूं तो लेदर क्लीनिंग के लिए मार्केट में कमर्शियल क्लीनर मौजूद हैं, लेकिन एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना यकीनन बेहद फायदेमंद है। सबसे पहले तो यह नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो लेदर को क्रैक होने से बचाता है। इतना ही नहीं, यह नॉन-ग्रीसी है और इसलिए किसी तरह के तेल के निशान को नहीं छोड़ता। यह लेदर पर जेंटल है, लेकिन उतना ही इफेक्टिव भी है। एलोवेरा जेल की मदद से लेदर की चमक हमेशा बनी रहती है।

यूं तो एलोवेरा जेल लेदर पर पूरी तरह सेफ है, लेकिन फिर भी इसे पूरे सरफेस पर लगाने से पहले एक छिपे हुए क्षेत्र पर पैच टेस्ट करें। इससे आपको यह पता चलता है कि यह लेदर की फिनिश के साथ रिएक्ट नहीं कर रहा है।

इसे जरूर पढ़ें-DIY Cleaning Spray: बच्चों ने खेल-खेल में गंदी कर दी हैं दीवारें, साफ करने के लिए ऐसे बनाएं क्लीनिंग स्प्रे

किन चीजों की होगी जरूरत

brown-sofa-blue-room_1194-6647

  • एलोवेरा जेल
  • एक मुलायम माइक्रोफाइबर कपड़ा या कॉटन पैड
  • माइल्ड सोप
  • गुनगुना पानी
  • एक मुलायम ब्रश (टेक्सचर्ड लेदर के लिए)
  • हटाएं धूल-मिट्टी

अगर लेदर की आइटम पर किसी तरह की गंदगी या धूल-मिट्टी है तो सबसे पहले आप उसे हटाने के लिए लेदर आइटम्स को सूखे कपड़े से पोंछ लें। अगर जिद्दी दाग हैं, तो आप उस जगह को साफ करने के लिए कपड़े को गुनगुने पानी और हल्के साबुन की थोड़ी मात्रा से गीला कर सकते हैं। लेकिन लेदर को भिगोने से बचें।

एलोवेरा जेल लगाएं

aloe-vera-cosmetic-cream-dark-surface_1150-42281

अब लेदर को साफ करने के लिए थोड़ा एलोवेरा जेल लें और इसे मुलायम कपड़े या अपनी उंगलियों का उपयोग करके लेदर पर रगड़ें। इसे सर्कुलर मोशन में लगाएं। आपको ठीक वैसे ही करना है, जैसे आप अपनी त्वचा को मॉइश्चराइज़ करते समय करते हैं। यह लेदर को मुलयम बनाए रखने में मदद करता है।

15 मिनट के लिए छोड़ दें

अब एलोवेरा जेल को लेदर पर लगाकर लगभग 15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह सोख सके। यह लेदर को हाइड्रेट करेगा और उसे हमेशा की तरह नरम बनाए रखेगा। इतना ही नहीं, इससे लेदर के फटने की संभावना भी काफी कम हो जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें-होम क्लीनिंग मास्टर हैं ये टॉप सेलिंग Robot Vacuum Cleaners, ग्राहकों की हैं पहली पसंद

करें साफ

एलोवेरा के सोखने के बाद अब एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़ा लें और लेदर को धीरे से साफ करें ताकि उस पर लगा कोई भी अतिरिक्त प्रोडक्ट आसानी से निकल जाए। इससे लेदर आइटम्स में चिपचिपापन नहीं होगा और उसे एक स्मूथ फिनिश मिलेगी।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

मिताली जैन

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP