जूट बैग को साफ करने का आसान तरीका जानें

जूट बैग को धोते वक्त आपको बेहद सावधानी बरतनी चाहिए। अन्यथा बैग खराब हो सकता है। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2022-06-07, 19:53 IST
jute bag cleaning tips in hindi

जूट बैग कई प्रकार के होते हैं। यह देखने में काफी सुंदर लगते हैं, लेकिन गंदे होने के बाद इनकी चमक कम हो जाती है। अक्सर लोग ऑफिस के लिए टिफिन जूट में लेकर जाते हैं। कई बार टिफिन से तेल निकल जाता है, जिसका दाग बैग पर लग जाता है, जो देखने में बेहद बेकार लगता है। लेकिन आप दाग से लेकर गंदे बैग तक को आसानी से साफ कर सकती हैं। बस इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ताकि आपका बैग धोते वक्त खराब न हो। क्या आप जानना चाहती हैं, जूट बैग को धोने का सही तरीका तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।जूट बैग का इस्तेमाल महिलाएं ऑफिस में लंच ले जाने के लिए करती हैं।

बैग को पोछें

अक्सर ज्यादा इस्तेमाल से बैग गंदा हो जाता है। इसलिए आपको इसे सबसे पहले गीले कपड़े से पोंछना चाहिए। बैग को पोंछते वक्त दबाव न डालें। इससे जूट खराब हो सकता है। हल्के हाथों से बैग को पोंछ लें। आप चाहें तो स्पॉन्ज से भी बैग को साफ कर सकती हैं। इससे बैग पर जमी गंदगी कुछ हद तक साफ हो जाएगी।

माइल्ड डिटर्जेंट का करें इस्तेमाल

easy tips to clean jute bag in hindi

जूट बैग को साफ करने के लिए आपको माइल्ड डिटर्जेंट का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि हार्श केमिकल वाले क्लीनर या डिटर्जेंट जूट को खराब कर सकते हैं। इससे बैग के रेशे निकलने लगेंगे। जिससे आप इसका इस्तेमाल दोबारा नहीं कर पाएंगे।

ठंडे पानी से धोएं

ways to clean jute bag

जूट बैग को आपको ठंडे पानी से धोना चाहिए। क्योंकि गर्म पानी से जूट सिकुड़ जाएगा और बैग फट भी सकता है। इसलिए ठंडे पानी में माइल्ड डिटर्जेंट डालें। फिर इसमें कुछ देर के लिए बैग को भीगने के लिए छोड़ दें। इस दौरान बैग में जमी सारी गंदगी निकल जाएगी।(डिजाइनर सूट धोने के टिप्स)

इसे भी पढ़ें:व्हाइट लेदर पर्स पर लगे दाग को हटाने के टिप्स

साफ पानी से धोएं

jute bag easy cleaning

करीब आधे घंटे बाद बैग को साफ पानी से धो लें। इस बात का ध्यान रखें कि आपको इसे मोड़ना नहीं है। बहते पानी में बैग को धोएं। या फिर किसी बाल्टी में पानी भरकर उसमें बैग को डाल दें।(लेदर बैग को मेंटेन करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें:बदबूदार कीड़ों को गार्डन और घर से भगाने के लिए अपनाएं ये तरीके


Recommended Video

इन बातों का रखें ध्यान

  • हफ्ते में एक बार जूट बैग को जरूर धोएं।
  • अगर जूट बैग पर दाग लग जाता है, तो उसी वक्त इसे साफ कर लें।
  • अगर बैग की चमक कम हो जाए तो एक कपड़े को सिरका में भिगोकर इसे साफ कर लें।
  • जूट बैग को ज्यादा धूप में न सुखाएं।
  • जूट बैग को वॉशिंग मशीन में न धोएं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Instagram
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP