herzindagi
how to clean ceiling fan

कम खर्च में साफ करना चाहती हैं पंखा? इस्तेमाल करें यह 1 सफेद चीज, नहीं पड़ेगी किसी केमिकल की जरूरत

Salt Hack To Clean Ceiling Fan: घर की साफ-सफाई हम सभी रोजाना करते हैं। लेकिन कमरे में मौजूद पंखा, कूलर या एसी की रोजाना सफाई करना थोड़ा मुश्किल होता है। अब ऐसे में अधिकतर लोग हफ्ते या महीने में घंटों का समय निकालकर उनकी क्लीनिंग करने बैठते हैं। नीचे जानें कैसे कम मेहनत में पंखे को साफ कर सकती हैं-
Editorial
Updated:- 2025-07-11, 16:22 IST

Ceiling Fan Cleaning Tips: घर को साफ-सुथरा रखने के लिए हम सभी दिन-भर में कम से कम दो बार झाड़ू लगाते हैं। कहीं अगर घर में छोटे-छोटे बच्चे या पेट एनिमल है, तो सफाई का कार्यक्रम दो से तीन या चार बार भी हो सकता है। हालांकि भागदौड़ भरी जिंदगी में जो महिलाएं वर्किंग होती है, वह हफ्ते में ठीक-ठाक समय निकालकर घर की डीप क्लीनिंग करती हैं। लेकिन जब बात कमरे में लगे पंखे की आती है, तो इसे वह महीने में एक बार करती है। अब इससे होता यह है कि महीने भर की गंदगी पंखे की पंखुडी पर मोटी परत जमा हो जाती है। अब ऐसे में जब इन्हें साफ करने की बारी आती है, तो इसके लिए अच्छा खासा समय और केमिकल क्लीनर लेकर आते हैं ताकि इसे आसानी से हटाया जा सके। लेकिन आपको बता दें कि आप किचन में रखे सफेद नमक की मदद से पंखे को बिना पैसे खर्च के साफ कर सकती हैं।

इस लेख में आज हम आपको नमक वाले हैक के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं कैसे इस हैक से पंखे को आसानी से साफ कर सकती हैं।

पंखे पर जमी गंदगी की परत को कैसे हटाएं?

desi tricks to clean ceiling fan

सीलिंग फैन पर जमी गंदगी को हटाने के लिए आमतौर पर लोग बाजार से केमिकल प्रोडक्ट खरीद कर लाते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप किचन में रखे नमक का इस्तेमाल कर सकती हैं। नीचे जानिए कैसे करें पंखे को साफ-

इसे भी पढ़ें- पंखे पर चढ़ी धूल साफ करना अब नहीं लगेगा झंझट, इस एक घोल से झट से साफ होगी हर गंदगी

पंखा साफ करने के लिए जरूरी सामान

  • नमक
  • विनेगर
  • नींबू का छिलका
  • सूती कपड़ा
  • स्प्रे बोतल

पंखे को साफ करने का तरीका

how to clean fan without chemical cleaner

  • अगर पंखा ज्यादा गंदा है, तो गंदे कपड़े की मदद से एक बार इसे साफ कर लें।
  • पंखे को साफ करने के लिए एक कटोरी में हल्का गुनगुना पानी लें।
  • अब इसमें एक चम्मच नमक और 2 चम्मच विनेगर डालकर मिक्स करें।
  • 5 मिनट छोड़ने के बाद अब इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर पखुंडी पर स्प्रे करें।
  • कुछ मिनट छोड़ने के बाद नींबू के छिलके को इस पर रगड़ें।
  • इस प्रोसेस को पूरा होने के बाद सूती कपड़े से पंखे को साफ करें।

इसे भी पढ़ें- धूल से भरा पंखा अब नहीं करेगा शर्मिंदा! बिना स्टूल या सीढ़ी पर चढ़े, ऐसे करें साफ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।