सोफे के नीचे से लेकर, खिड़की के गंदे कोने तक को इन तरीकों से चुटकी में करें साफ

अगर आप भी दिवाली साफ-सफाई कर रही हैं और घर के कोनों में जमी गंदगी को साफ करना चाहती हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें।

how to clean corners dirt

दिवाली आने वाली है और घरों में सफाई भी शुरू हो गई है। कहते हैं कि जहां गंदगी होती है वहां लक्ष्मी जी नहीं आती है। इस लिए सभी लोग दिवाली पर अपने घर के कोने कोने की साफ सफाई करते हैं। हम कितनी भी सफाई कर लें पर कुछ जगहें ऐसी रह जाती हैं जहां गंदगी रह ही जाती है।

जैसे सोफे के नीचे या खिड़कियों के कोने जहां गंदगी जमी रहती है। आपका घर अच्छे से साफ हो और वह लक्ष्मी जी प्रवेश करे इसलिए आज हम आपको कुछ तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर के कोने कोने की सफाई कर सकती हैं।

वाईपर से करें पोछा

wiper

सोफे या बेड के नीचे से गंदगी साफ करने थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन बस एक दो तरीकों से हम इस गंदगी को साफ कर सकते हैं। आप बेड और सोफे(ऐसे करें माइक्रोफाइबर सोफे की सफाई) के नीचे से गंदगी साफ करने के लिए वाईपर में पोछा लपेट कर सोफे के नीचे डालकर सफाई कर सकती हैं।अगर कूड़ा ज्यादा है तो आप 2 से 3 बार पोछे को सोफे के नीचे घुमाएं। सारी गंदगी साफ हो जाएगी। इसमें सबसे अच्छा है कि आपको सोफा या बेड भी उठाना नहीं पड़ेगा।

इसे जरूर पढ़ें-गैस स्‍टोव के अंदर जम गई है गंदगी? तो साफ करने के लिए अपनाएं ये हैक्स

वैक्यूम क्लीनर

vaccum cleaner

अगर आपके घर में वैक्यूम क्लीनर है तो यह अच्छी बात है। आप कोने कोने की गंदगी को वैक्यूम क्लीनर से खींच सकती हैं। इससे आप बेड के नीचे, सोफे के नीचे, स्टोर रूम, किचन कैबिनेट जैसी जगहों को साफ कर सकती हैं।

एक बार वैक्यूम क्लीनर से डस्ट और मोटी गंदगी निकल जाए फिर आप पानी का इस्तेमाल कर के उन जगहों को साफ कर सकती हैं। पानी ज्यादा देर तक एक जगह पर नहीं रहता है। अगर रह भी गया तो कुछ टाइम बाद सुख जाएगा।

खिड़की के कोनों को करें साफ

window cleaning

अक्सर हम खिड़कियां साफ करते समय उसके कोनों में जमी गंदगी को साफ नहीं करते हैं या वह ज्यादा ठोस हो जाने के कारण साफ नहीं होती हैं। आप चाहें तो लिक्विड सोप(कैसे बनाएं लिक्विड डिश सोप) को एक कटोरी में पानी के साथ मिला कर खिड़की पर जमी गंदग वाली जगह पर डाल दें। थोड़ी देर तक उसे ऐसे ही रहने दें और फिर छोटे ब्रश से साफ करें। आप कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-आपके घर में सबसे ज्यादा गंदी होती हैं ये 5 जगहें, इनकी सफाई है बहुत जरूरी

हम इसी तरह आपके घर की साफ सफाई से जुड़े लेख लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP